BSNL लाया 'दिवाली महाधमाका' ऑफर, इस प्लान में दे रहा 1,460 GB डेटा, Jio से होगी टक्कर

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: October 25, 2018 01:36 PM2018-10-25T13:36:30+5:302018-10-25T15:11:46+5:30

BSNL ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए सालाना रीचार्ज पैक लॉन्च किए हैं। बीएसएनएल का 1,699 रुपये वाला रीचार्ज प्लान Jio की ओर से हाल ही में लॉन्च किए गए 1,699 रुपये वाले पैक को चुनौती देगा। वहीं,  2,099 रुपये वाला रीचार्ज पैक Jio के 1,999 रुपये वाले रीचार्ज पैक को चुनौती देगा।

BSNL Launching Rs. 1,699, Rs. 2,099 Prepaid Recharge Packs With Unlimited Voice Calls, Data to Takes on Jio | BSNL लाया 'दिवाली महाधमाका' ऑफर, इस प्लान में दे रहा 1,460 GB डेटा, Jio से होगी टक्कर

BSNL Launching Rs. 1,699, Rs. 2,099 Prepaid Recharge Packs

Highlights29 अक्टूबर से देश में उपलब्ध होंगे BSNL के दोनों ही रीचार्ज प्लानबीएसएनएल के ये रीचार्ज पैक 1,699 रुपये और 2,099 रुपये के हैंइन प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है

नई दिल्ली, 25 अक्टूबर: सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल ने अपने प्रीपेड यूजर्स के लिए सालाना रीचार्ज पैक बाजार में उतारे है। BSNL के ये रीचार्ज पैक Jio, Airtel और Vodafone idea को टक्कर देंगे। बीएसएनएल के ये रीचार्ज पैक 1,699 रुपये और 2,099 रुपये के हैं। कंपनी की ओर से पेश किए गए ये दोनों ही रीचार्ज प्लान डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, एसएमएस और पर्सनलाइज्ड रिंग टोन जैसी सुविधाएं के साथ आते हैं। जैसा कि हमने पहले ही बताया है कि कंपनी के ये प्लान सालाना प्लान है। ऐसे में इन प्लान की वैलिडिटी 365 दिनों की है।

बीएसएनएल का 1,699 रुपये वाला रीचार्ज प्लान Jio की ओर से हाल ही में लॉन्च किए गए 1,699 रुपये वाले पैक को चुनौती देगा। वहीं,  2,099 रुपये वाला रीचार्ज पैक Jio के 1,999 रुपये वाले रीचार्ज पैक को चुनौती देगा। ये 180 दिनों की वैलिडिटी और 125 जीबी डेटा के साथ आता है। बता दें कि BSNL के दोनों ही रीचार्ज प्लान 29 अक्टूबर से देश में उपलब्ध होंगे।

BSNL का 1,699 रुपये वाला रीचार्ज पैक

अब बात बीएसएनएल के 1,699 रुपये वाले रीचार्ज पैक में मिलने वाले ऑफर की। अगर आप इस प्लान को चुनते हैं तो आपको रोज 2 जीबी डेटा मिलेगा। साथ ही अनलिमिटेड कॉल की सुविधा भी होगी। यूजर के डेली डेटा लिमिट खत्म होने पर उन्हें 80 केबीपीएस की स्पीड से डेटा मिलेगा। इसके अलावा रोज 100 एसएमएस फ्री होगा। प्लान के साथ यूजर्स को पर्सनलाइज़्ड कॉलर ट्यून फ्री में दिया जाएगा।

वही, Jio के 1,699 रुपये वाले रीचार्ज पैक में आपको रोजाना 1.5 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, 100 एसएमएस रोज और जियो ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है। हालांकि, जियो और BSNL के प्लान की वैधता 365 दिनों की है।

BSNL का 2,099 रुपये वाला रीचार्ज पैक

बीएनएनएल के दूसरे रीचार्ज पैक 2,099 रुपये की बात करें तो इसमें यूजर को रोजाना 4 जीबी डेटा की सुविधा मिलेगी। हाइ-स्पीड डेटा की लिमिट खत्म होने के बाद यूजर 80 केबीपीएस की स्पीड से इंटरनेट दी जाएगी। प्लान में यूजर अनलिमिटेड वॉयस कॉल, रोज 100 एसएमएस की सुविधा ले पाएंगे। इन सभी सुविधाओं का लाभ आप 365 दिनों तक उठा पाएंगे।

English summary :
Public sector telecom company BSNL has launched an annual recharge pack market for its prepaid users. These Recharge Packs of BSNL will compete with Jio, Airtel and Vodafone Idea. These Recharge Packs of BSNL are Rs 1,699 and Rs 2,099.


Web Title: BSNL Launching Rs. 1,699, Rs. 2,099 Prepaid Recharge Packs With Unlimited Voice Calls, Data to Takes on Jio

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे