BSNL ने लॉन्च किया 345 दिन की वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान, डेटा और SMS भी फ्री

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 29, 2019 05:51 PM2019-07-29T17:51:07+5:302019-07-29T17:51:07+5:30

BSNL का नया प्लान प्रमोशनल ऑफर के तहत लाया गया है। यह 90 दिनों तक उपलब्ध होगा।

BSNl Launches Rs. 1188 Prepaid Recharge Plan with Unlimited Call and 5GB Data for 345 Days: Know Price and details, Latest Technology News Today | BSNL ने लॉन्च किया 345 दिन की वैलिडिटी वाला प्रीपेड प्लान, डेटा और SMS भी फ्री

BSNl Launches Rs. 1188 Prepaid Recharge Plan

HighlightsBSNL का यह प्लान प्रमोशनल ऑफर का हिस्सा हैबीएसएनएल का यह प्लान लंबी वैलिडिटी के साथ आता हैBSNL के इस प्लान में 5GB 2G/3G/4G डेटा मिलेगा

सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी BSNL ने हाल ही में दो नए लॉन्ग टर्म प्लान्स को लॉन्च किए थे। कंपनी के 1,399 रुपये और 1001 रुपये के दोनों प्लान्स की वैलिडिटी 270 दिनों की थी। अब कंपनी ने 1,188 रुपये का एक और लॉन्ग टर्म प्लान लॉन्च किया है।

इस प्लान में लंबी वैलिडिटी के साथ दूसरे ऑफर्स भी दिए गए हैं। बीएसएनएल का यह प्लान फिलहाल तमिलनाडु वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। BSNL का नया प्लान प्रमोशनल ऑफर के तहत लाया गया है। यह 90 दिनों तक उपलब्ध होगा।

बता दें कि इस प्लान की वैलिडिटी कंपनी के बाकी दोनों लॉन्ग टर्म प्लान्स से ज्यादा है। जहां 1,188 रुपये का प्लान 345 दिन वैलिडिटी देता है वहीं बाकी दोनों प्लान्स में 270 दिन की वैलिडिटी मिलती है।

BSNL Revised Rs. 186 and Rs. 187 Prepaid Plan to offer doble data offer, latest Telecom News in Hindi, Latest technology News Today | BSNL ने अपने दो सस्ते प्लान्स में किया बदलाव, अब मिलेगा डबल डेटा का फायदा

1,188 रुपये का प्लान

बीएसएनएल के इस प्लान में वॉइस कॉलिंग, एसएमएस और डेटा बेनिफिट्स मिलते हैं। प्लान में बिना किसी FUP के अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलती है। वहीं, डेटा के मामले में इस प्लान में 5GB 2G/3G/4G डेटा मिलेगा। इसके साथ ही प्लान में 1,200 SMS भी मिलते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 345 दिनों की है। फिलहाल इस प्लान को सिर्फ आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सर्कल में मिलता है।

कितना अलग है BSNL का 1,399 रुपये और 1,001 रुपये प्लान से

BSNL के 1,399 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड STD और लोकल वॉइस कॉलिंग मिलती है। दिल्ली और मुंबई सर्कल में यह सुविधा नहीं मिलती। इसके अलावा प्लान में 1.5GB डेली डेटा मिलता है।

यूजर को 50 एमएमएस रोजाना मिलते हैं। प्लान की वैलिडिटी 270 दिन है। यह कंपनी का लॉन्ग टर्म प्लान है। यह प्लान 90 दिन के प्रमोशनल पीरियड में अवेलेबल है। जिसकी शुरुआत 25 जुलाई से होती है।

BSNL का 1,001 रुपये का प्लान

इस प्लान में भी यूजर को अनलिमिटेड STD और लोकल वॉइस कॉलिंग मिलती है। दिल्ली और मुंबई सर्कल में यह सुविधा नहीं मिलती। प्लान में पूरी वैलिडिटी पीरियड में 9GB डेटा मिलता है। इस प्लान में भी यूजर को 270 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। प्लान में यूजर को 750 SMS मिलते हैं।

Web Title: BSNl Launches Rs. 1188 Prepaid Recharge Plan with Unlimited Call and 5GB Data for 345 Days: Know Price and details, Latest Technology News Today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे