BSNL ने 100 रुपये से कम का प्रीपेड प्लान किया लॉन्च, 699 रुपये के प्लान की भी बढ़ाई वैलिडिटी

By वैशाली कुमारी | Published: July 6, 2021 11:45 AM2021-07-06T11:45:54+5:302021-07-06T11:45:54+5:30

बीएसएनएल ने जिस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी बढ़ाई है वह ₹699 वाला प्रमोशनल प्लान है। साथ ही 100 रुपये से कम का प्लान भी कंपनी ने शुरू किया है।

BSNL increased the validity of prepaid plan of Rs 699, launched prepaid plan of less than Rs 100 | BSNL ने 100 रुपये से कम का प्रीपेड प्लान किया लॉन्च, 699 रुपये के प्लान की भी बढ़ाई वैलिडिटी

भारत सरकार की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल यानी भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी बढ़ा दी है।

Highlightsबीएसएनल के ₹699 वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग पूरे भारत में करने के लिए मिलती है₹699 वाले स्पीकर प्लान पर बीएसएनल यूजर्स को 28 सितंबर तक 180 दिन की वैलिडिटी मिलती रहेगीबीएसएनल कंपनी अपने ग्राहकों को फ्री में  4G सिम कार्ड दे रही है, जो ग्राहक दूसरे कंपनी से बीएसएनल में अपना सिम पोर्ट करवा रहे हैं

भारत सरकार की टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल यानी भारत संचार निगम लिमिटेड ने अपने प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी बढ़ा दी है। कंपनी ने जिस प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी बढ़ाई है वह ₹699 वाला प्रमोशनल प्लान है। कंपनी ने इस प्लान की वैलिडिटी को सितंबर 2021 तक के लिए बढ़ा दिया है। कंपनी ने इस प्लान को जनवरी 2021 में 160 दिनों की वैलिडिटी के साथ लांच किया था लेकिन अब इसे बढ़ाकर 180 दिनों तक के लिए कर दिया गया है। 

₹699 वाले स्पीकर प्लान पर बीएसएनल यूजर्स को 28 सितंबर तक 180 दिन की वैलिडिटी मिलती रहेगी। इसी प्लान के तहत 1 अप्रैल 2021 को प्रमोशनल एक्स्ट्रा वैलिडिटी ऑफ़ अभी पेश किया गया था जिसके तहत यूजर्स को ₹699 वाले इस प्लान में 180 दिनों की वैलिडिटी मिलने लगी। यहां पर केवल 29 जून तक के लिए ही था अब इस ऑफर को 1 जुलाई 2021 से 90 दिनों के लिए और बढ़ा दिया गया है यानी या ऑफ 28 सितंबर 2021 तक लागू रहेगा। 

क्या है इस प्लान की खासियत

बीएसएनल के ₹699 वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग पूरे भारत में करने के लिए मिलती है। साथ ही साथ इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा भी दिया जाता है लेकिन हर दिन 0.5gb डाटा यूज़ करने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 80 केबीपीएस रह जाती है। इतना ही नहीं इस प्लान के तहत रोजाना यूजर्स को शो s.m.s. भी मीलते हैं। 

इसके अलावा बीएसएनल ने अपने प्रीपेड वाउचर प्लान की प्राइस को भी कम किया है। 75 और ₹94 वाले स्पेशल ट्रैफिक वाउचर प्लान लॉन्च किए हैं। ₹75 वाले ट्रैफिक ब्राउज़र प्लान मैं यूजर्स को 2GB फ्री डाटा 7 दिनों के लिए मिलता है साथ ही साथ 100 मिनट फ्री वॉइस कॉल भी मिलती है। 

₹94 वाले प्लान में यूजर को 3GB फ्री डाटा वह भी 90 दिनों की वैलिडिटी के साथ मिलता है साथ ही साथ और डोमेस्टिक लोकल कॉल मिनट भी फ्री मिलते हैं और अन्य काल के लिए 30 पैसे पर मिनट चार्ज कटेगा।

बीएसएनल कंपनी अपने ग्राहकों को फ्री में  4G सिम कार्ड दे रही है, जो ग्राहक दूसरे कंपनी से बीएसएनल में अपना सिम पोर्ट करवा रहे हैं। यह सुविधा 30 सितंबर 2021 तक चालू रहेगी जो भी अपना सिम कार्ड बीएसएनल में पोर्ट करना चाहेगा उसके लिए कंपनी ग्राहक से चार्ज नहीं करेगी।

Web Title: BSNL increased the validity of prepaid plan of Rs 699, launched prepaid plan of less than Rs 100

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे