BSNL ने अपने इन 7 प्लान में किए बदलाव, यूजर्स को अब मिलेगा 6 गुना तक का ज्यादा डेटा

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 7, 2018 01:45 PM2018-12-07T13:45:02+5:302018-12-07T13:45:02+5:30

बीएसएनएल ने अपने 7 ब्रॉडबैंड प्लान्स को रीवाइज किया है। इनमें 675 रुपये, 845 रुपये, 999 रुपये, 1,199 रुपये, 1,495 रुपये, 1,745 रुपये और 2,295 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान शामिल है। इन प्लान्स में यूजर्स को पहले की तुलना में 6 गुना तक डेटा मिल रहा है।

BSNL Broadband Plans revised Users get Up to 6 Times More High Speed Data | BSNL ने अपने इन 7 प्लान में किए बदलाव, यूजर्स को अब मिलेगा 6 गुना तक का ज्यादा डेटा

BSNL Broadband Plans revised

HighlightsBSNL ने ब्रॉडबैंड प्लान्स को भी रीवाइज किया हैइनमें 675 रुपये, 845, 999, 1199, 1495, 1745 और 2,295 रुपये वाले प्लान शामिलयूजर्स को पहले की तुलना में 6 गुना तक डेटा मिल रहा है

सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी BSNL ने अभी हाल ही में अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स में बदलाव किया है जिसके बाद यूजर्स को ज्यादा डेटा ऑफर किया गया। अब कंपनी ने अपने कुछ दूसरे ब्रॉडबैंड प्लान्स को भी रीवाइज किया है। इनके तहत यूजर्स को एक्स्ट्रा डेटा दिया जा रहा है। बता दें कि बीएसएनएल ने अपने 7 ब्रॉडबैंड प्लान्स को रीवाइज किया है। इनमें 675 रुपये, 845 रुपये, 999 रुपये, 1,199 रुपये, 1,495 रुपये, 1,745 रुपये और 2,295 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान शामिल है। इन प्लान्स में यूजर्स को पहले की तुलना में 6 गुना तक डेटा मिल रहा है। सभी प्लान्स को सभी सर्किल्स में रिवाइज किया गया है।

675 रुपये वाला प्लान

कंपनी के 675 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले ऑफर्स की बात करें तो इसमें यूजर को रोजाना 5 जीबी हाई स्पीड दिया जाता है। यानी यूजर को महीने में कुल 150 जीबी डेटा का फायदा मिलेगा। प्लान में डेटा स्पीड 10 एमबीपीएस की रहेगी। इंटरनेट के साथत प्लान में पूरे देश में किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।

845 रुपये वाला प्लान

कंपनी के दूसरे प्लान 845 रुपये वाले पैक में यूजर्स कुल 300 जीबी डेटा मिलता है। यह प्रतिदिन 10 जीबी डेटा के हिसाब से मिलता है। इसमें भी इंटरनेट स्पीड 10 एमबीपीएस रहती है।

999 रुपये वाला प्लान

इसी तरह कंपनी के 999 रुपये वाले प्लान में रोज 15 जीबी (महीने का 450 जीबी) मिलेगा।

1,199 रुपये वाला प्लान

वहीं इसके तीसरे प्लान 1,199 रुपये वाले पैक के तहत यूजर को रोजाना 20 जीबी डेटा दिया जाएगा। 20 जीबी डेटा के हिसाब से कुल 600 जीबी डेटा मिलता है। दोनों पैक्स में फ्री कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है।

1,495 रुपये वाला प्लान 

BSNL के 1,495 रुपये वाले प्लान में पहले यूजर्स को 140 जीबी डेटा मिलता था। लेकिन बदलाव के बाद अब यूजर्स को 750 जीबी डेटा का फायदा मिलेगा। डेटा 25जीबी/प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाएगा।

1,745 रुपये वाला प्लान

कंपनी ने अपने 1,745 रुपये वाले प्लान को भी रिवाइज किया है। ग्राहक इस प्लान में 16 एमबीपीएस की स्पीड से हर रोज 30 जीबी डेटा मिलेगा। पहले इसमें 140 जीबी डेटा मिलता था, जो अब बढ़कर 900 जीबी हो गया है।

2295 रुपये वाला प्लान

कंपनी के सबसे महंगे प्लान 2295 रुपये में 24एमबीपीएस की स्पीड से 35जीबी डेटा हर रोज मिलता है। पहले इस प्लान में पूरे महीने के लिए कुल 200जीबी डेटा मिलता था। अब उसी कीमत में यूजर्स 1050जीबी डेटा का आनंद ले पाएंगे।

Web Title: BSNL Broadband Plans revised Users get Up to 6 Times More High Speed Data

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे