ये हैं 5000 रुपये से कम में उपलब्ध बेहतरीन वायरलेस इयरफोन्स और हेडफोन्स

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 29, 2018 09:13 AM2018-07-29T09:13:14+5:302018-07-29T12:57:50+5:30

Best wireless headphones and earphones online: इस खबर में हम आपको बताएंगे की 5,000 रुपये में आप कौन-कौन से बेहतरीन वायरलेस इयरफोन्स और हेडफोन्स को अपना ऑप्शन बना सकते हैं।

Best Earphones and Headphones Under Rs 5000 | ये हैं 5000 रुपये से कम में उपलब्ध बेहतरीन वायरलेस इयरफोन्स और हेडफोन्स

Best earphones and headphones in India under Rs 5000

नई दिल्ली: वायरलेस इयरफोन्स ने म्यूजिक सुनने के अंदाज को काफी बदल दिया है। लोग वायरलेस इयरफोन्स की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। वायरलेस इयरफोन को अपना ऑप्शन बनाने की खास वजह सहूलियत है। वहीं वायर्ड इयरफोन या हेडफोन में वायर लगे होने की वजह से ज्यादा सहूलियत नहीं मिल पाती है। 

वायरलेस इयरफोन के लिए बाजार में ढेर सारे ऑप्शन्स मौजूद हैं। बाजार में बहुत सारे ऐसे वायरलेस इयरफोन्स भी हैं जिनकी बैटरी लाइफ बहुत ही साधारण है। इस खबर में हम आपको बताएंगे की 5,000 रुपये में आप कौन-कौन से बेहतरीन वायरलेस इयरफोन्स और हेडफोन्स को अपना ऑप्शन बना सकते हैं।

1MORE iBFree Sport

ये एक वाटर रेसिस्टेंट इयरफोन है जो वजन में भी हल्का है। ये इयरफोन्स कान में भी पूरी तरह से फीट हो जाते हैं। iBFree को एल्युमिनियम से बनाया गया है। इस इयरफोन की साउंड क्वालिटी बेहतरीन है। हालांकि ट्रिबल साउंड थोड़ा निराशाजनक हो सकता है। ये इयरफोन ब्लूटूथ 4.2 सपोर्ट करता है। एक बार फुल चार्ज करने पर ये इयरफोन 7 घंटे तक काम करता है। कीमत की बात करें तो iBFree की कीमत 2,699 रुपये है।

Sony WI-C300

ये इयरफोन कम कीमत में बेहतरीन साउंड क्वालिटी देने के लिए जाना जाता है। ब्रांड की बात करें तो सोनी अपने साउंड क्वालिटी के लिए पहले से ही जाना जाता रहा है। इस इयरफोन का साउंड काफी बैलेंस्ड है। इसकी बनावट भी काफी अच्छी है। एक बार फुल चार्ज करने पर ये इयरफोन 7 घंटे तक काम करता है। कीमत की बात करें तो Sony WI-C300 की कीमत 2,700 रुपये है।

OnePlus Bullets Wireless

ये इयरफोन कम कीमत में ऑलराउंड परफॉर्मेंस देने के लिए जाना जाता है। Bullets Wireless में क्वालकॉम एपीटीएक्स हाई रिजोल्यूशन ऑडियो कोडेक लगा है जो अच्छा साउंड देता है। इस इयरफोन में स्वेट रेसिस्टेंस और फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर भी दिये गए हैं। एक बार फुल चार्ज करने पर ये इयरफोन 8 घंटे तक काम करता है। Bullets Wireless की कीमत 3,990 रुपये है।

Plantronics Backbeat 505

ये हेडफोन 5000 रुपये से कम कीमत के हेडफोन में पहले नम्बर पर आता है। इस हेडफोन की बिल्ड क्वालिटी काफी अच्छी है। इस हेडफोन में मेमोरी फोम इयर कप्स लगे हैं जो साउंड आइसोलेशन देते हैं। इयरकप्स पर प्ले, पाऊस, स्कीप और टॉक के ऑप्शन दिये गए हैं जिसे टच से कंट्रोल किया जा सकता है। फुल चार्ज करने पर ये हेडफोन 18 घंटे तक काम करता है। इस हेडफोन को ऑनलाइन 4200 रुपये में खरीदा जा सकता है।

Jabra Move Wireless Headset with Mic

Jabra के इस हेडफोन को दुनियां के बेहतरीन साउंड एक्सपर्ट्स ने मिल कर तैयार किया है। इस हेडफोन को बेहतरीन प्लासटिक से बनाया गया है जो देखने में स्पोर्टी और प्रीमियम लुक देता है। साउंड क्वालिटी की बात करें तो इस हेडफोन का साउंड क्वालिटी काफी बेहतरीन है। ये हेडफोन एक 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है और 8 घंटे तक काम करता है। Jabra Move को ऑनलाइन 4,800 रुपये में खरीदा जा सकता है।

English summary :
Wireless earphones and headphones are in trend today among music lovers. People are switching to wireless earphones and headphones. The reason behind the rising sale of wireless headphones and earphones is it's convenience in using than the wired earphones or headphones which are not that comfortable. Here is the list of best earphones and headphones available online and on e-commerce sites under Rs. 5000.


Web Title: Best Earphones and Headphones Under Rs 5000

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे