Amazon Prime Day Sale: अमेजन प्राइम डे सेल आज होगा खत्म, खरीद सकते हैं 50000 से कम कीमत वाले ये बेहतरीन लैपटॉप

By वैशाली कुमारी | Published: July 27, 2021 10:55 AM2021-07-27T10:55:12+5:302021-07-27T10:57:28+5:30

अगर आप एक नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम यहाँ पर आपके लिए लेकर आये हैं 50,000 रुपये से कम के कुछ बेहतरीन बजट लैपटॉप।

Best budget laptops under Rs 50000 including HP, Dell at "Amazon Prime Day Sale" | Amazon Prime Day Sale: अमेजन प्राइम डे सेल आज होगा खत्म, खरीद सकते हैं 50000 से कम कीमत वाले ये बेहतरीन लैपटॉप

अमेजन प्राइम डे सेल का आज आखिरी दिन (फाइल फोटो)

Highlightsये लैपटॉप लेटेस्ट प्रोसेसर, फुल एचडी डिस्प्ले, हाई रैम और एसएसडी जैसे बेहतरीन फीचर्स से लैस हैंअमेज़न प्राइम डे सेल में 50,000 रुपये से कम के सबसे अच्छे बजट वाले लैपटॉप

अमेजन प्राइम डे सेल में 50,000 रुपये से कम के सबसे अच्छे बजट लैपटॉप में फुल एचडी डिस्प्ले, लेटेस्ट जेनरेशन प्रोसेसर और फास्ट एसएसडी सहित अन्य सुविधाएं हैं। अगर आप एक नया लैपटॉप खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम यहाँ पर आपके लिए लेकर आये हैं 50,000 रुपये से कम के कुछ बेहतरीन बजट लैपटॉप जिसे आप खरीद कर सकते हैं। ये लैपटॉप लेटेस्ट प्रोसेसर, फुल एचडी डिस्प्ले, हाई रैम और एसएसडी जैसे बेहतरीन फीचर्स से लैस हैं। खास बात ये भी है कि अमेजन प्राइम डे सेल आज आधी रात से खत्म हो रहा है।

 Acer Aspire 5 (एसर एस्पायर 5) 

ऑफर कीमत: 38,990 रुपये। एसर एस्पायर 5 सबसे किफायती लैपटॉप में से एक है जो 11 जनरेशन का इंटेल प्रोसेसर पेश करता है। इसके साथ ही, इसमें 4GB DDR4 RAM है जिसे यूज़र्स 12GB तक बढ़ा सकता है, स्टोरेज के लिए 256GB SSD की सुविधा दी गयी है। इसमें स्लिम बेज़ल के साथ 15 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले और न्यूमेरिक पैड के साथ फुल साइज कीबोर्ड भी है। इसका वजन भी सिर्फ 1.65 किलोग्राम है, जो इसे 50,000 रुपये से कम के सबसे अच्छे बजट लैपटॉप में से एक बनाता है अमेज़न प्राइम डे सेल में अपके लिए यह लैपटॉप किफायती डील साबित हो सकता है।

Asus VivoBook Ultra (वीवो बुक अल्ट्रा)

ऑफर कीमत 43990: असूस वीवोबुक अल्ट्रा भी बेहतरीन लैपटॉप की लिस्ट में शामिल है, जिसमें 11 जनरेशन का इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर और लेटेस्ट डिजाइन दिया गया है। जिसमें सुपर स्लिम बेज़ेल्स शामिल हैं। वास्तव में, यह यूजर को किसी भी प्रीमियम लैपटॉप की तरह अनुभव देता है, साथ ही फिंगरप्रिंट रीडर के साथ बैकलिट कीबोर्ड भी पेश करता है। आपको इसके साथ 8GB रैम और 256GB SSD भी मिलती है। इसलिए इस कीमत पर यह सबसे बेहतरीन पेशकश का लाभ उठा सकते हैं। 

लेनोवो आईडिया पैड स्लिम-3

ऑफर के तहत लेनोवो आइडियापैड स्लिम (Lenovo ideaPad Slim 3) की कीमत: 43,990 रुपये है। Lenovo IdeaPad Slim 3 सबसे पतले और हल्के बजट वाले लैपटॉप में से एक है जिसका आप खरीदना चाहेंगे। 11 जनरेशन के इंटेल कोर आई3 प्रोसेसर के साथ-साथ 8 जीबी रैम, 256 जीबी स्टोरेज और फिंगरप्रिंट रीडर के जरिए विंडोज हैलो अनलॉकिंग के साथ आइडियापैड स्लिम 3 खरीदने के लिए एक शानदार लैपटॉप है। इसका वजन केवल 1.4 किग्रा है। इस कैटिगरी में यह सबसे कम्फर्टेबल लैपटाप आपके लिए हो सकता है।

एचपी 15एस भी है मौजूद

एचपी 15एस की ऑफर कीमत: 44,990 रुपये। HP 15s एक सॉलिड बजट लैपटॉप है जो सुपर स्लिम डिस्प्ले बेज़ल के साथ एक प्रीमियम डिज़ाइन प्रदान करता है। एक नंबर पैड के साथ कीबोर्ड के लिए भी अच्छी जगह दी गयी है। इसमे 11 जनरेशन का इंटेल कोर i3 प्रोसेसर, 8GB रैम और 512GB SSD शामिल है। इसमें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए एक एचडी वेब कैमरा भी है। वजन की बात करें तो यह 1.7 किलोग्राम है। जो इस सेगमेंट में एक प्रीमियम डिज़ाइन देता करता है। 

Dell Inspiron 5410 

डेल इंस्पिरॉन 5410, ऑफर कीमत: 48,990 रुपये। डेल इंस्पिरॉन 5410 एक बेहतरीन डिज़ाइन के साथ यूजर को अच्छा अनुभव प्रदान करता है।  इस लैपटॉप मे 14 इंच का फुल एचडी टचस्क्रीन डिस्प्ले और टैबलेट मोड में काम करने के लिए 360 डिग्री रोटेटिंग हिंज है। यह 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ 11 जेनरेशन का Intel Core i3 प्रोसेसर दिया गया है। जो इसे सभी काम की जरूरतों के लिए पूरी तरह से कम्प्लीट बनाता है। आपके लिए यह 50,000 रुपये से कम के सबसे अच्छे बजट लैपटॉप साबित हो सकता है।

Web Title: Best budget laptops under Rs 50000 including HP, Dell at "Amazon Prime Day Sale"

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे