Apple September Event 2018: नए iPhone के साथ लॉन्च हो सकते हैं ये प्रोडक्ट्स, यहां जानें इससे जुड़ी सारी बातें

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: September 11, 2018 07:38 PM2018-09-11T19:38:36+5:302018-09-11T19:38:36+5:30

Apple Launch Event: इस इवेंट में कंपनी अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 12 से भी पर्दा उठा सकती है। खबरों की मानें तो ऐपल के लेटेस्ट आईफोन्स A12 चिप के साथ आएंगे।

Apple September Event 2018: iPhone launch date and time, Venue and other product details | Apple September Event 2018: नए iPhone के साथ लॉन्च हो सकते हैं ये प्रोडक्ट्स, यहां जानें इससे जुड़ी सारी बातें

Apple September Event 2018: नए iPhone के साथ लॉन्च हो सकते हैं ये प्रोडक्ट्स, यहां जानें इससे जुड़ी सारी बातें

Highlightsकंपनी अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 12 से उठा सकती है पर्दाऐपल के लेटेस्ट आईफोन्स A12 चिप के साथ आने की उम्मीदलेटेस्ट आईपैड प्रो और स्मार्टवॉच Apple Watch Series 4 को लॉन्च करने की उम्मीद

नई दिल्ली, 11 सितंबर: अमेरिकी कंपनी Apple कल यानी 12 सितंबर को अपने सालाना इवेंट में कई प्रोडक्ट्स लॉन्च करने की तैयारी कर चुका है। टेक दिग्गज कंपनी ऐपल के इस इवेंट के लिए दुनियाभर के गैजेट प्रेमी लंबे समय से इंतजार करते हैं। ऐपल के इस इवेंट में नए आईफोन मॉडल के अलावा लेटेस्ट आईपैड प्रो और स्मार्टवॉच Apple Watch Series 4 को लॉन्च करने की उम्मीद है।

इसके अलावा, इस इवेंट में कंपनी अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 12 से भी पर्दा उठा सकती है। खबरों की मानें तो ऐपल के लेटेस्ट आईफोन्स A12 चिप के साथ आएंगे।

इस समय और स्थान पर होगा Apple इवेंट

ऐपल ने हाल ही में अपने सालाना इवेंट के तारीख की घोषणा की है। इसके लिए कंपनी ने मीडिया इनवाइट भी भेज दिया है। कंपनी के मीडिया इनवाइट के मुताबिक यह इवेंट 12 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 10.30 बजे से शुरू होगा। Apple के इस इवेंट को लाइव देखा जा सकता है। ऐपल के इस इवेंट को अगर आप देखना चाहते हैं तो अपने iPhone, iPad, Macbook या iPod पर ऐपल टीवी ऐप के जरिए देख सकते हैं।

इसके अलावा आप इटंरनेट ब्राउजिंग ऐप सफारी का इस्तेमाल करते हुए Apple की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी इवेंट को लाइव देखा जा सकता है। हम आपकी सुविधा के लिए कंपनी की URL - www.apple.co/apple-events/september-2018 दे रहें है जिसे क्लिक कर के आप ऐपल के इस इवेंट को लाइव देख सकते हैं।

इन प्रोडक्ट्स के लॉन्च होने की उम्मीद

खबरों के मुताबिक ऐपल इवेंट में कुल 5 डिवाइस लॉन्च हो सकते हैं। इनमें तीन नए आईफोन होंगे। आईफोन में 5.8 इंच डिस्प्ले वाला iPhone Xs,6.1 इंच का iPhone Xr और 6.5 इंच iPhone Xs Plus लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके अलावा, ऐपल का लेटेस्ट टैबलेट iPad Pro 12.9 (2018) और स्मार्टवॉच  Apple Watch Series 4 से भी पर्दा उठा सकती है। इन सभी प्रोडक्ट्स की कीमत के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिली है। फोर्थ जेनरेशन Apple Watch को S4 चिपसेट के साथ 38mm और 42mm दो साइज में लॉन्च किया जा सकता है। कनेक्टिविटी के लिए वॉच में LTE और Wi-Fi ऑप्शंस को शामिल कर सकती है।

English summary :
Apple has already been preparing to launch several products in its annual event, Apple Special Event, on September 12. In this Apple Launch event 2018, it is expected to launch the latest iPhone model, the latest iPad Pro and Smartwatch Apple Watch Series 4. Rumours are there that Apple may launch 3 iPhones iPhone Xr, iPhone Xs Plus and iPhone Xs. Gadget lovers from around the world have long been waiting for Tech's giant Apple's event, which is known for it's special innovation.


Web Title: Apple September Event 2018: iPhone launch date and time, Venue and other product details

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे