11.2 लाख रुपये में शख्स ने खरीदे एपल के जूते, इससे पहले 22 लाख रुपये में भी बिक चुका है एक जोड़ी स्नीकर

By रजनीश | Published: March 27, 2020 04:03 PM2020-03-27T16:03:41+5:302020-03-27T16:06:11+5:30

जीक्यू की ही एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा नहीं है कि एपल के ये जूते सबसे महंगे बिके हैं। इससे पहले साल 2018 में एपल स्नीकर्स के एक जोड़ी को लगभग 22.55 लाख रुपये (30,000 डॉलर) में नीलाम किया गया था।

Apple once made shoes and someone just paid Rs 11.2 lakh for a pair | 11.2 लाख रुपये में शख्स ने खरीदे एपल के जूते, इससे पहले 22 लाख रुपये में भी बिक चुका है एक जोड़ी स्नीकर

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsएपल की यादों से जुड़ी चीजों की डिमांड हमेशा से काफी अच्छी रही है लेकिन इतनी नहीं जितनी एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स के सिग्नेचर वाली चीजों की रही है।दिसंबर 2019 में स्टीव जॉब्स के सिग्नेचर वाली एक फ्लॉपी डिस्क को 60 लाख रुपये में बेचा गया था।

यदि आपके कोई बताए कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एपल ने किसी समय जूते बनाए थे तो शायद आपको यकीन न हो। लेकिन ये बात सही है कि एपल ने जूते बनाए थे और इन जूतों को एक शख्स ने नीलामी में 11.2 लाख रुपये में खरीदा है।

एपल के जूतों के बारे में जानने के लिए आपको 80 के दशक में जाना होगा। यह वही समय था जब एपल ने फैशन लाइन लॉन्च की थी और ये जूते भी उसी का हिस्सा थे। हालांकि ये जूते पब्लिक के लिए कभी नहीं बनाए गए लेकिन एपल कर्मचारियों के लिए प्रोटोटाइप के तौर पर इन जूतों का इस्तेमाल किया गया था।

जीक्यू (GQ)की एक रिपोर्ट में बताया गया कि इन रेयर एपल स्नीकर्स की नीलामी हाल ही में की गई है और ये जूते 16,400 डॉलर (11.2लाख) में बिके हैं। हालांकि रिपोर्ट में इस जूते से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं दी गई लेकिन ये बताया गया कि इनको ऑक्शन हाउस हेरिटेज की तरफ से नीलामी में बेचा गया।

ये जूते 9.11 साइज के हैं और ये स्नीकर्स एक्सक्लूसिव तौर पर एपल ने अपने कर्मचारियों के लिए 1990 की शुरुआत में बनाए थे। जीक्यू की ही एक रिपोर्ट के मुताबिक ऐसा नहीं है कि एपल के ये जूते सबसे महंगे बिके हैं। इससे पहले साल 2018 में एपल स्नीकर्स के एक जोड़ी को लगभग 22.55 लाख रुपये (30,000 डॉलर) में नीलाम किया गया था।

एपल की यादों से जुड़ी चीजों की डिमांड हमेशा से काफी अच्छी रही है लेकिन इतनी नहीं जितनी एपल के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स के सिग्नेचर वाली चीजों की रही है। दिसंबर 2019 में स्टीव जॉब्स के सिग्नेचर वाली एक फ्लॉपी डिस्क को 60 लाख रुपये में बेचा गया था।

साल 2018 के पॉल फ्रेजर कलेक्टिबल्स ऑटोग्राफ इंडेक्स के मुताबिक स्टीव जॉब्स के ऑटोग्राफ की कीमत लगभग 35 लाख रुपये आंकी गई थी। जॉब्स के ऑटोग्राफ को किसी भी जीवित या मृतक शख्स के ऑटोग्राफ के मुकाबले सबसे महंगा ऑटोग्राफ बताया गया।

Web Title: Apple once made shoes and someone just paid Rs 11.2 lakh for a pair

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे