Apple जल्द पेश करेगी अपने तीन नए iPhone, फीचर्स में होंगे ये खास बदलाव

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: August 28, 2018 03:32 PM2018-08-28T15:32:05+5:302018-08-28T15:32:05+5:30

खबरों की मानें तो कंपनी इन तीनों आईफोन को लोगों तक पहुचाने के लिए इनकी कीमत, फीचर्स और साइज की अलग-अलग रेंज पेश करेगी।

Apple Launch soon their three new New iPhones with iPhone X Design, Bigger Displays and New Colours | Apple जल्द पेश करेगी अपने तीन नए iPhone, फीचर्स में होंगे ये खास बदलाव

Apple जल्द पेश करेगी अपने तीन नए iPhone, फीचर्स में होंगे ये खास बदलाव

Highlightsतीनों नए आईफोन में कंपनी एज-टु-एज स्क्रीन दे सकती हैनए आईफोन में ड्यूल सिम कार्ड सपोर्ट हो सकता है6.5 इंच डिस्प्ले वाले मॉडल में ओएलईडी स्क्रीन होगी

नई दिल्ली, 28 अगस्त: अमेरिकी टेक दिग्गज कंपनी ऐपल जल्द ही अपने तीन नए आईफोन को पेश कर सकती है। पिछले काफी समय से कंपनी के नए आईफोन को लेकर खबरें सामने आ रही है। एक नई रिपोर्ट के मुताबिक, इन तीनों नए आईफोन में कंपनी एज-टु-एज स्क्रीन को शामिल करेगी, जैसा कि हमने पिछले फ्लैगशिप iPhone X में देखा था। खबरों की मानें तो कंपनी इन तीनों आईफोन को लोगों तक पहुचाने के लिए इनकी कीमत, फीचर्स और साइज की अलग-अलग रेंज पेश करेगी। इसके साथ ही आईफोन को किसी नए डिजाइन के साथ पेश नहीं किया जाएगा जैसा कि आईफोन एक्स और 2014 में आएं iPhone 6 में देखने को मिला था। हालांकि इनमें कुछ नए इंटरनल फीचर्स जरूर शामिल होंगे। 

वहीं, सूत्रों की मानें तो कंपनी अगले साल कई खास बदलाव करने की योजना बना रही है। कंपनी की ओर से पिछले साल नवंबर में लॉन्च हुए आईफोन X को लेकर काफी निराशा झेलनी पड़ी। इसका कारण यह है कि आईफोन एक्स को उतनी सफलता नहीं मिली, जितनी लॉन्चिंग से पहले उम्मीद की जा रही थी। हालांकि, इसकी बिक्री अभी भी हो रही है। इसके अलावा, iPhone X की मदद से ही ऐपल के शेयर में बढ़ोत्तरी हुई थी, जो पहले काफी कम था। नए आईफोन सितंबर में लोगों के सामने पेश किए जाने की उम्मीद है। ये आईफोन नए कलर्स में हो सकते हैं।

नए आईफोन में हो सकते हैं ये फीचर्स

नए आईफोन में सबसे बड़ा खास बदलाव सिम कार्ड सपोर्ट का हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, ऐपल कुछ जगहों पर नए आईफोन में ड्यूल सिम कार्ड सपोर्ट दे सकता है। ऐपल के हाई-एंड आईफोन में 6.5 इंच डिस्प्ले होगा, जो लॉन्चिंग के समय मार्केट में सबसे बड़ी स्क्रीन का आईफोन होगा। इसमें ग्लास बैक, स्टेनलेस स्टील साइड्स और बैक में ड्यूल कैमरा हो सकता है। इसमें कैलेंडर और मेल जैसे ऐप्स के कंटेंट साइड-बाय-साइड दिखेंगे। 6.5 इंच डिस्प्ले वाले मॉडल में ओएलईडी स्क्रीन होगी।

इसके अलावा इन तीनों में से 5.8 इंच वाले आईफोन X के अपडेटेड वर्जन में प्रोसेसर और कैमरा में बदलाव होगा। इसमें नया प्रोसेसर और बेहतर कैमरा दिया जा सकता है। तीसरे आईफोन का डिजाइन आईफोन X की तरह ही होगा। यह 6.1 इंच स्क्रीन और मल्टीपल कलर ऑप्शन में आएगा। इसमें ऐल्युमिनियम एज और एलसीडी स्क्रीन होगी। इसकी कीमत अन्य की तुलना में कम रखी जा सकती है।

Web Title: Apple Launch soon their three new New iPhones with iPhone X Design, Bigger Displays and New Colours

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे