Apple दे रहा है स्टूडेंट्स को फ्री AirPods, साथ ही कई एजुकेशनल ऑफर्स का भी किया ऐलान
By वैशाली कुमारी | Published: July 16, 2021 07:39 PM2021-07-16T19:39:27+5:302021-07-16T19:39:27+5:30
Apple हमेशा अपने स्टूडेंट्स के लिए नए-नए ऑफर लाता है और इस साल उसने एक नए एजुकेशनल ऑफर का ऐलान किया है।

Apple हमेशा अपने स्टूडेंट्स के लिए नए-नए ऑफर लाता है और इस साल उसने एक नए एजुकेशन आफर का ऐलान किया है।
Apple हमेशा अपने स्टूडेंट्स के लिए नए-नए ऑफर लाता है और इस साल उसने एक नए एजुकेशनल ऑफर का ऐलान किया है। इसके तहत इंडिया के स्टूडेंट्स ग्राहकों को Mac या iPad लेने पर AirPods फ्री मिलेंगे। ये ऑफर सिर्फ ऑनलाइन ऐपल स्टोर पर लाइव है। इस ऑफर का फायदा सिर्फ कालेज और यूनिवर्सटी स्टूडेंट, सभी अध्यापक और स्टाफ ले सकते हैं।
ऑफर का फायदा उठाने के लिए आप के पास यूनिवर्सिटी ID या एक्सेप्टेंस ऑफर होना जरूरी है। स्टूडेंट्स कुछ Mac या iPad Pro खरीदने पर AirPods मुफ्त पा सकते। लेकिन ये AirPods वायर्ड चार्जिंग वाले होंगे और वायरलेस AirPods या AirPods Pro खरीदने के लिए आपको कुछ एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। वायरलेस वाले AirPods लेने के लिए यूजर्स को 4,000 रूपये देने होंगे और AirPods Pro के लिए 10,000 रुपये चुकाने होंगे।
इस ऑफर में जो प्रोडक्ट्स हैं वो Macbook Air, MacBook Pro, iMac, Mac Pro और Mac mini, iPad Pro और iPad Air है।
यह ऑफर सिर्फ ऑनलाइन ऐपल स्टोर पर ही मौजूद है, ऑफलाइन स्टोर पर नहीं। आप की ID verify होने पर ही आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऐपल स्टोर पर सिर्फ यही ऑफर नहीं और भी कई एजुकेशन ऑफर भी है जो साल भर चलते है। इस ऑफर में है 20% की छूट, ऐपल पेंसिल और कीबोर्ड पर एजुकेशनल डिस्काउंट, फ्री Apple Tv के साथ सब्सक्रिप्शन के साथ 49 रुपए का ऐपल म्युजिक स्टूडेंट प्लान के साथ और भी कई ऑफर है जो आप को ऐपल के स्टोर पर मिलाएंगे।
यूजर्स को ऑफर पाने के लिए UNiDAYS पेज पर जा कर अपने कॉलेज या यूनिवर्सिटी को वेरिफाई करना होगा। पोर्टल पर दी गई सूचना का पालन करना होगा।