Emoji हुआ पुराना आया Memoji का ज़माना, Apple iPhone के इस फ़ीचर को देख आपको भी पड़ेगा ललचाना

By रजनीश | Published: September 24, 2019 06:01 PM2019-09-24T18:01:56+5:302019-09-24T18:29:31+5:30

iPhone Memoji Features in iPhone x and iPhone 11:मशहूर अमेरिकी टेक कंपनी Apple ने पिछले हफ़्ते iPhone यूज़र्स के लिए iOS 13 सॉफ्टवेयर अपडेट लॉन्च किया। iPhone के इस अपडेट में ऐपल ने Emoji के दीवानों के लिए नया फ़ीचर Memoji अवलेबल कराया है। जानिए इस फ़ीचर की खूबियाँ-

Apple iphone memoji customization in iphone x and iphone 11 | Emoji हुआ पुराना आया Memoji का ज़माना, Apple iPhone के इस फ़ीचर को देख आपको भी पड़ेगा ललचाना

Apple ने पिछले हफ्ते iPhone का नया वर्जन iPhone 11 लॉन्च किया। (तस्वीर- CNET से साभार)

HighlightsApple ने पिछले हफ्ते iPhone यूज़र्स के लिए iOS 13 अपडेट अवलबेल कराया।iPhone ने 10 सितंबर को अपना नया वर्जन iPhone 11 लॉन्च किया।

अगर आप भी Emoji के फ़ैन हैं तो विक्यात अमेरिकी कंपनी ऐपल (Apple) का नया फ़ीचर Memoji आपके लिए ही है। iphone बनाने वाली कंपनी Apple ने पिछले हफ़्ते सॉफ्टवेयर वर्जन iOS 13 के साथ ही कंपनी ने Memoji फ़ीचर अवलेबल कराया है। यह फ़ीचर न केवल फ़ोन के मैसेज ऐप में बल्कि WhatsApp में भी काम करेगा। 

Apple ने पिछले हफ़्ते iPhones यूज़र्स के लिए  iOS 13 लॉन्च किया था। iOS 13 में यूजर्स को डार्क मोड, वीडियो एडिटिंग के पहले से ज्यादा ऑप्शन और अपडेटेड कैमरा ऐप, बेहतर प्राइवेसी पॉलिसी सेटिंग और सीरी का स्मार्ट
 वर्जन मिलेगा। 

ऐपल ने मेमोजी (Memoji) लॉन्च करते हुए अपनी वेबसाइट में बताया है, "इससे यूजर्स को मैसेज में अलग-अलग तरह के इमोशंस एक्सप्रेस कर सकेंगे।"

कंपनी ने यह नया फ़ीचर iPhones के केवल iPhone X और उसके बाद के मॉडलों में उपलब्ध कराया है। कंपनी की वेबसाइट के अनुसार Memoji Stickers ऐपल के  iPhone X, iPhone XR, iPhone XS, iPhone XS Max, iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max में स्मार्टफ़ोन उपलब्ध हैं। 

ऐपल ने 10 सितंबर का अपने लेटेस्ट फ़ोन की सिरीज iPhone 11, iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max लॉन्च किया था।

Memoji का सबसे मजेदार फ़ीचर यह है कि आप इन्हें अपने मनमर्जी से कस्टमाइज कर सकते हैं। मसलन, आप अपने Memoji के बालों के रंग, आँखों के रंग या होठों के रंग बदल सकते हैं। आप चाहें तो अपनी मेमोजी को असेसरीज भी पहना सकते हैं। अगर आप देखना चाहते हैं कि यह Memoji किस तरह चेंज किये जा सकते हैं तो फ़ेमस यूट्यूबर जस्टिन का नीचे दिया गया वीडियो देख सकते हैं-

 

WhatsApp पर iPhone यूज़र्स  के Memoji यूज़ करने का तरीका-

अगर आपके पास इनमें से कोई  iPhone है तो WhatsApp पर नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करके  Memoji Stickers का इस्तेमाल कर सकते हैं-

- अपने WhatsApp का मैसेज बॉक्स खोलें

- किसी भी चैट या नए चैट बॉक्स में जाएं और राइट कॉर्नर में दिख रहे मल्टिपल फेस वाले आइकन पर क्लिक करें

- आइकन क्लिक करने के बाद अपनी मर्जी के Memoji चुनें

- आप चाहें तो Memoji को अपनी पसंद या मूड के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं

English summary :
Apple announced at their official website while launching Memoji, "This will enable users to express different types of emotions in the message.The company has made this new feature available for iPhones only on the iPhone X and later models.


Web Title: Apple iphone memoji customization in iphone x and iphone 11

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे