Apple इस साल लॉन्च करेगा तीन iPhone, 3डी टच की जगह लेगा नया टैप्टिक इंजन, तीन कैमरे होने का भी दावा

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: July 24, 2019 05:47 PM2019-07-24T17:47:17+5:302019-07-24T17:47:17+5:30

iPhone को लेकर एक नई खबर सामने आई है जिसमें कहा गया है कि कंपनी इस बार एक या दो नहीं बल्कि एक साथ तीन आईफोन्स लॉन्च करेगी। बता दें कि पिछले साल भी ऐपल (Apple) ने तीन आईफोन लॉन्च किए थें।

Apple iPhone 11 release date and time expected specifications features Triple rear cameras and more, Latest Technology News Today | Apple इस साल लॉन्च करेगा तीन iPhone, 3डी टच की जगह लेगा नया टैप्टिक इंजन, तीन कैमरे होने का भी दावा

apple iphone 11 release date and time expected

HighlightsApple इस साल एक या दो नहीं बल्कि एक साथ तीन आईफोन्स लॉन्च करेगीऐपल की ओर से लॉन्च होने वाले नए डिवाइसेज में टाइप-सी की जगह लाइटनिंग पोर्ट ही देखने को मिलेंगेऐपल की ओर से इंटरनली D42 और D43 नाम दिए गए हैं

Apple iPhone 11: अमेरिकी कंपनी ऐपल (Apple) हर साल की तरह इस साल भी अपने आने वाले iPhone के लिए चर्चा में है। कंपनी हर बार की तरह इस साल भी सितंबर में अपना अगला आईफोन लॉन्च करेगी। आने वाले आईफोन्स को लेकर पिछले साल से ही खबरें, लीक्स और अफवाहें देखने को मिल रही हैं।

इसी के तहत iPhone को लेकर एक नई खबर सामने आई है जिसमें कहा गया है कि कंपनी इस बार एक या दो नहीं बल्कि एक साथ तीन आईफोन्स लॉन्च करेगी। बता दें कि पिछले साल भी ऐपल (Apple) ने तीन आईफोन लॉन्च किए थें।

apple iphone 11
apple iphone 11

9to5Mac की एक खबर के मुताबिक, ऐपल की ओर से लॉन्च होने वाले नए डिवाइसेज में टाइप-सी की जगह लाइटनिंग पोर्ट ही देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही ये डिवाइस 7nm मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस पर बेस्ड A13 SoC के साथ लॉन्च होंगे।

आने वाले iPhone 11 सीरीज को ऐपल की ओर से इंटरनली D42 और D43 नाम दिए गए हैं, जो डिवाइस iPhone XS और iPhone XS Max की जगह लेंगे। वहीं, iPhone XR के रिप्लेसमेंट के तौर पर इस साल लॉन्च होने वाले डिवाइस का कोडनेम N104 रखा गया है। जिसे हो सकता है कि iPhone 11 R नाम से पेश किया जाए।

फोन में 3D टच की जगह आएगा टैप्टिक इंजन

ऐपल के D42 और D43 (आईफोन 11 ) स्मार्टफोन्स में OLED स्क्रीन होने की बात कही जा रही है। वहीं,   N104 में ऐपल LCD लिक्विड रेटिना डिस्प्ले दिया जा सकता है।

आने वाले नए iPhones में ट्रिपल कैमरे होने का भी दावा किया जा रहा है। फोन के कैमरे से जुड़ा एक नया लीक सामने आया है कि डिवाइसेज के फ्रंट कैमरा में 120fpd स्लो मोशन रिकॉर्डिंग क्षमता देखने को मिल सकती है।

Web Title: Apple iPhone 11 release date and time expected specifications features Triple rear cameras and more, Latest Technology News Today

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे