एप्पल क्रेडिट कार्ड लॉन्च: Apple पेमेंट सर्विस से भी उठा पर्दा, iPhone से कर सकेंगे एक्सेस

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 26, 2019 12:08 AM2019-03-26T00:08:21+5:302019-03-26T00:10:41+5:30

कंपनी ने Apple कार्ड से पर्दा उठाया है। एप्पल कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर यूजर्स को कैशबैक मिलेगा। एप्पल पे पेमेंट पर 2 प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा।

apple credit card launched apple credit card new plus magazine and many in its show time | एप्पल क्रेडिट कार्ड लॉन्च: Apple पेमेंट सर्विस से भी उठा पर्दा, iPhone से कर सकेंगे एक्सेस

एप्पल क्रेडिट कार्ड लॉन्च: Apple पेमेंट सर्विस से भी उठा पर्दा, iPhone से कर सकेंगे एक्सेस

Highlightsएप्पल ने कार्ड सर्विस के लिए गोल्डमैन सैक्स के साथ साझेदारी की हैयूजर्स को पेमेंट प्रोसेसिंग के लिए मास्टर कार्ड की सुविधाएं मिलेंगीबैली ने कहा कहा कि हम इस पर हर एक ट्रांजिक्शन पर कैश बैक देंगे

कैलिफोर्निया के क्यूपर्टिनो में चल रहे एप्पल इवेंट की शुरुआत हो चुकी है। इवेंट की शुरुआत टिम कुक ने की। इवेंट में सबसे पहले कंपनी ने अपने न्यूज सर्विस से पर्दा उठाया है। Apple News Plus नाम से सर्विस लॉन्च की गई है। इसमें यूजर्स 300 से ज्यादा मैगजिन अपने iPhone के जरिए एक्सेस कर पाएंगे।

Apple क्रेडिट कार्ड से उठा पर्दा

इसी के साथ ही कंपनी ने Apple कार्ड से पर्दा उठाया है। एप्पल कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर यूजर्स को कैशबैक मिलेगा। एप्पल पे पेमेंट पर 2 प्रतिशत का कैशबैक दिया जाएगा।

apple pay
apple pay

सीईओ कुक ने कहा कि एप्पल पे की शुरुआत अमेरिका के पोर्टलैंड शहर से हो रही है और फिर इसे शिकागो और न्यूयॉर्क में लॉन्च किया जाएगा।

Apple Pay की वाइस प्रेसीडेंट जेनिफर बैली ने बताया कि एप्पल कार्ड एक खास क्रेडिट कार्ड की तरह है और ये वॉलेट ऐप के अंदर रहेगा। दुनियाभर में जहां भी एप्पल पे एक्सेप्ट होगा वहां इस कार्ड से ट्रांजिक्शन किया जा सकेगा। इसमें ट्रैकिंग और बजटिंग करने के फीचर्स भी हैं।

apple-card-iphonexs-total-balance
apple-card-iphonexs-total-balance

बैली ने कहा कहा कि हम इस पर हर एक ट्रांजिक्शन पर कैश बैक देंगे। ग्राहक इसके जरिये खर्च करेगा तो उसे 2 प्रतिशत डेली कैश बैक मिलेगा।

एप्पल ने कार्ड सर्विस के लिए गोल्डमैन सैक्स के साथ साझेदारी की है। यूजर्स को पेमेंट प्रोसेसिंग के लिए मास्टर कार्ड की सुविधाएं मिलेंगी।

Apple पेमेंट सर्विस में यूजर्स को रियल कैश मिलेगा जिसे वह किसी और भी भेज सकते हैं। साथ ही इस कैश को यूजर्स किसी दूसरे ट्रांजिक्शन में इस्तेमाल कर सकेंगे।

English summary :
The company has launched its own Apple credit card. Users will get a cashback after purchasing through Apple Cards. 2 percent cashback will be given on Apple Pay Payments.


Web Title: apple credit card launched apple credit card new plus magazine and many in its show time

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे