अमेरिका: कैलिफोर्निया में भूकंप आने पर एंड्रॉइड फोन ने आईफोन को पछाड़ा, 5-10 सेकेंड पहले ही उपयोगकर्ताओं को किया अलर्ट

By आजाद खान | Published: October 27, 2022 11:27 AM2022-10-27T11:27:21+5:302022-10-27T11:46:35+5:30

एंड्रॉइड फोन को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि कैलिफोर्निया में भूकंप आने से 5-10 सेकेंड पहले ही सिस्टम ने उपयोगकर्ताओं को अलर्ट कर दिया था।

Android phone beats iPhone when earthquake struck usa California alerted users 5-10 seconds in advance | अमेरिका: कैलिफोर्निया में भूकंप आने पर एंड्रॉइड फोन ने आईफोन को पछाड़ा, 5-10 सेकेंड पहले ही उपयोगकर्ताओं को किया अलर्ट

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsअमेरिका में आए भूकंप के दौरान एंड्रॉइड फोन ने आईफोन को पछाड़ा दिया है।एंड्रॉइड फोन ने उपयोगकर्ताओं की भूकंप की जानकारी पहले देकर उन्हें अलर्ट किया है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले फिलीपींस में भी सिस्टम द्वारा ऐसी चेतावनी दी गई थी।

वाशिंटन डीसी: अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैन जोस में आई भूकंप का सबसे पहले पता एंड्रॉइड फोन ने लगाया है और ऐसा कर उसने आईफोन को पछाड़ दिया है। आपको बता दें कि यह भूकंप कैलिफोर्निया के सैन जोस में मंगलवार को आई थी जिसमें इसकी तीव्रता 5.1 बताई गई है। 

बताया जा रहा है कि एंड्रॉइड फोन ने भूकंप आने के पांच या दस सेकेंड के अंदर ही भूकंप का पता लगाया था और उपयोगकर्ताओं को इसकी चेतावनी दी थी। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले पिछले साल फिलीपींस में भी ऐसे ही भूकंप आने पर सिस्टम द्वारा उपयोगकर्ताओं को चेतावनी दी गई थी। 

गूगल एंड्रॉइड इंजीनियरिंग के उपाध्यक्ष ने क्या कहा

एंड्रॉइड अथॉरिटी के अनुसार, गूगल एंड्रॉइड इंजीनियरिंग के उपाध्यक्ष डेव बर्क ने एक ट्वीट को शेयर किया है। इस ट्वीट में यह दिखाया गया है कि एंड्रॉइड फोन भूकंप के झटके आने से पहले एक्टिव हो गए थे और वे उपयोगकर्ताओं को इसे लेकर चेतावनी भी दी थी। 

डेव बर्क ने ट्वीट में कहा, "एसएफ खाड़ी क्षेत्र में आज भूकंप आया। पीला/लाल रंग एंड्रॉइड फोन के हिलने को सिस्मोमीटर की तरह दिखाता है। वृत्त हमारे पी और एस तरंगों का अनुमान है। वेव टकराने से पहले आसपास के फोन पर तुरंत भूकंप अलर्ट भेज दिया गया।"

क्या दावा किया गया है

एंड्रॉइड फोन को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि कैलिफोर्निया में आए भूकंप के दौरान झटके महसूस होने से पांच से दस सेकेंड पहले एंड्रॉइड फोन ने यूजर्स को अलर्ट कर दिया था। इसे लेकर यह भी दावा किया जा रहा है कि एंड्रॉइड फोन ने आईफोन से भी पहले झटकों को लेकर यूजर्स को अलर्ट कर दिया था। 

ऐसे में यह पहली बार नहीं है जब एंड्रॉइड फोन ने इस तरह के अलर्ट सबसे पहले दिए है। इससे पहले पिछले साल में फिलीपींस में भी एक भूकंप आया था जहां इसी तरीके से पहले सिस्टम द्वारा पहले चेतावनी मिली थी। 

यह अलग बात है कि यह सुविधा हर देश में नहीं है, अगर आपको भी जानना है कि आपके देश में यह सुविधा है कि तो इसके लिए आपको गूगल के सहायता पृष्ठ से जानकारी लेनी होगी। 


 

Web Title: Android phone beats iPhone when earthquake struck usa California alerted users 5-10 seconds in advance

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे