फेसबुक पर लगा अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना, देने होंगे 35 हजार करोड़ रुपये

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 14, 2019 08:31 AM2019-07-14T08:31:43+5:302019-07-14T08:31:43+5:30

एफटीसी ने निजता का उल्लंघन और यूजर्स के डेटा का गलत इस्तेमाल करने के लिए फेसबुक पर जुर्माना लगा रहा है. इससे पहले साल 2012 में गूगल पर भी 22 मिलियन डॉलर (154 करोड़ रुपये) का जुर्माना लग चुका है.

America imposed 5 billion dollar fine on facebook for ambusement of customers data privacy | फेसबुक पर लगा अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना, देने होंगे 35 हजार करोड़ रुपये

फेसबुक पर लगा अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना, देने होंगे 35 हजार करोड़ रुपये

Highlightsरिपोर्ट  के अनुसार 3-2 वोटों के साथ इस जुर्माने को मंजूरी दी गई है.साल 2012 में गूगल पर भी 22 मिलियन डॉलर (154 करोड़ रुपये) का जुर्माना लग चुका है.

अमेरिका का संघीय आयोग फेसबुक पर अब तक का सबसे बड़ा जुर्माना लगाने की तैयारी में है. अमेरिकी मीडिया में आई खबरों के अनुसार यूएस फेडरल ट्रेड कमिशन (एफटीसी) टेक्नॉलॉजी कंपनी फेसबुक से 5 बिलियन डॉलर यानी 35 हजार करोड़ रुपये वसूलने जा रहा है.

एफटीसी ने निजता का उल्लंघन और यूजर्स के डेटा का गलत इस्तेमाल करने के लिए फेसबुक पर जुर्माना लगा रहा है. इससे पहले साल 2012 में गूगल पर भी 22 मिलियन डॉलर (154 करोड़ रुपये) का जुर्माना लग चुका है.

रिपोर्ट  के अनुसार 3-2 वोटों के साथ इस जुर्माने को मंजूरी दी गई है. फिलहाल यह मामला जस्टिस डिपार्टमेंट के सिविल डिवीजन के पास समीक्षा के लिए चला गया है.यह स्पष्ट नहीं है कि इस प्रक्रिया में कितना समय लगेगा, हालांकि इसे मंजूरी मिलने की पूरी संभावना है.

यह जुर्माना किसी टेक कंपनी पर अब तक का लगने वाला सबसे बड़ा जुर्माना है. इससे पहले साल 2012 में गूगल पर भी 22 मिलियन डॉलर (154 करोड़ रु पये) का जुर्माना लग चुका है.

फेसबुक और एफटीसी दोनों ने ही इस मामले में किसी तरह की टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. उल्लेखनीय है कि पिछले साल एफटीसी ने यह घोषणा की थी कि उसने कैम्ब्रिज एनालिटिका द्वारा करोड़ों यूजर्स का निजी डेटा चुराने के मामले में फेसबुक के खिलाफ जांच फिर से शुरू कर दी है.

साल 2016 में डोनाल्ड ट्रंप के चुनावी अभियान के लिए राजनीतिक सलाहकार कंपनी कैम्ब्रिज एनालिटिका ने ही काम किया था. कैम्ब्रिज एनालिटिका द्वारा फेसबुक के करीब 8.7 करोड़ यूजर्स का डेटा चोरी करने का मामला सामने आया था.

Web Title: America imposed 5 billion dollar fine on facebook for ambusement of customers data privacy

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे