Amazon Prime Day 2018: OnePlus, Redmi और Oppo के स्मार्टफोन मिलेंगे दो घंटे के भीतर

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: July 11, 2018 12:11 PM2018-07-11T12:11:44+5:302018-07-11T12:11:44+5:30

कंपनी अमेजन प्राइम के सदस्यों को ‘अमेजन प्राइम नाउ’ नाम का ऑफर देगी जिससे सेल के दौरान खरीदा हुआ उत्पाद दो घंटे के भीतर ग्राहक के पास पहुँच जाएगा।

Amazon Prime Day Sale 2018: From OnePlus 6 and Oppo Realme 1 to Xiaomi Redmi 5 smartphones get in 2 hours | Amazon Prime Day 2018: OnePlus, Redmi और Oppo के स्मार्टफोन मिलेंगे दो घंटे के भीतर

Amazon Prime Day 2018: OnePlus, Redmi और Oppo के स्मार्टफोन मिलेंगे दो घंटे के भीतर

नई दिल्ली, 11 जुलाई: देश की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन अपने यूजर्स के लिए एक खास सेल लेकर आ रही है।इस सेल में यूजर्स को कई स्मार्टफोन पर खास ऑफर और डिस्काउंट मिलने वाला है। Amazon Prime की सेल 16 जुलाई की रात बारह बजे से शुरू हो कर 17 जुलाई की रात बारह बजे तक चलेगी।  36 घंटे तक चलने वाली इस सेल में बहुत से ऑफर्स होंगे जिसमें कुछ कंपनी के 200 उत्पादों को सेल के दौरान ही लॉन्च किया जाएगा।  उन कंपनी में OneP। us, Nest। e, NesP।us, HP, Acer, GAP, Marks & Spencer, Nosch आदि शामिल हैं।  इनके अलावा अमेजन प्राइम दूसरी कंपनी के उत्पादों पर भी कुछ फायदे देगा।

कंपनी अमेजन प्राइम के सदस्यों को ‘अमेजन प्राइम नाउ’ नाम का ऑफर देगी जिससे सेल के दौरान खरीदा हुआ उत्पाद दो घंटे के भीतर ग्राहक के पास पहुँच जाएगा। यह ऑफर केवल दिल्ली और आस पास के क्षेत्र, हैदराबाद और मुंबई में ही लागू होगा। किसी भी ई कॉमर्स कंपनी के लिए ग्राहक तक उत्पाद दो घंटे के भीतर पहुंचाना बड़ा कदम है। 

इसे भी पढ़ें: बड़ी बैटरी वाले Moto E5 Plus और Moto E5 से उठा पर्दा, Amazon पर बिक्री के लिए उपलब्ध

इस सेल के दौरान मिलने वाले कुछ बड़े उत्पाद हैं,

OnePlus 6

वनप्लस 6 स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 SoC पर चलेगा जिसमें 8 GB रैम होगी और 256 GB का स्टोरेज।  यह एंड्रॉयड 8.1 ओरियो आधारित OxygenOS पर तैयार किया गया है।  इसके अलावा इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप होगा जिसमें 16 और 20 मेगापिक्सल का सेंसर लगा होगा।  साथ ही इसमें 6.8 इंच की HD AMOLED स्क्रीन होगी। इसकी कीमत 34,999 तय की गई है।

Oppo RealMe 1

रियल मी 18:9 अनुपात का 6 इंच का FHD डिस्प्ले देगा, और यह मीडियाटेक हिलियो P60 चिपसेट और माली – G72 MP3 GPU पर चलेगा।  इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 128 GB का स्टोरेज होगा और 6 GB की रैम।  साथ ही साथ फोन के रियर कैमरा में 13 मेगापिक्सल का सेंसर लगा है और फ्रंट कैमरा में 8 मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर लगा हुआ है।  इसकी कीमत 13999 रूपए तय की गई है।

Xiaomi Redmi 5

शाओमी रेडमी 5 फोन में 5.7 इंच का HD+। CD डिस्प्ले है जिसका रेशियो 18:9 है।  यह स्नैपड्रैगन 450 SoC पर चलेगा और इसमें 4GB रैम के साथ 64 का स्टोरेज भी दिया गया है।  इसमें रियर कैमरा के लिए 12 मेगापिक्सल के सेंसर के साथ फेस डिटेक्शन भी है और फ्रंट कैमरा के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर लगा हुआ है।  यह एंड्रॉयड 7.0 नॉगट आधारित MIUI 9 पर तैयार किया गया है।  इसकी कीमत 8,999 तय की गई है।

Moto G6

मोटो जी6 स्मार्टफोन में 5.7 इंच का HD डिस्प्ले है और 18:9 अनुपात की IPS स्क्रीन है। यह स्नैपड्रैगन 450 SoC पर तैयार किया गया है और इसमें 4 GB रैम के साथ 64 GB का स्टोरेज भी दिया गया है। इसकी असल कीमत 17,999 है जबकि सेल के दौरान यह फोन 15,999 रूपए का मिलेगा।  स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा के सेटअप के साथ रियर कैमरा के लिए 16 मेगापिक्सल का सेंसर है और फ्रंट कैमरे के लिए 12 और 5 मेगापिक्सल के सेंसर लगे हैं।

LG Q6

एलजी क्यू 6 यह स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 435 SoC पर तैयार किया गया है और इसमें 3 GB रैम के साथ 32 GB का स्टोरेज दिया गया है।  इसके अलावा स्मार्टफोन में 5.5 इंच का डिस्प्ले और FHD रिजोल्यूशन है। इसकी कीमत 16,990 रूपए तय की गई है।  रियर कैमरा के लिए 13 मेगापिक्सल का सेंसर, फ्रंट के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर लगा हुआ है।  Q6 एंड्रॉयड 7.1.1 नॉगट आधारित LG UX 6.0 पर चलता है।

Moto G5s Plus

मोटो जी5 एस प्लस स्मार्टफोन स्नैपड्रैगन 625 SoC और एड्रेनो 506 GPU पर तैयार किया गया है।  अमेजन प्राइम इसकी असल कीमत 16,999 से 4000 रूपए कम यानी 12,999 रूपए में मिलेगा। इस स्मार्टफोन में 64 GB का स्टोरेज और 4 GB का रैम दिया गया है।  इसके रियर कैमरा में 13 मेगापिक्सल के दो कैमरे हैं और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।  साथ ही साथ इसमें 3000 mAh की बैटरी में टर्बो चार्जिंग का भी विकल्प दिया हुआ है।

इसे भी पढ़ें: OnePlus 6 के Midnight Black 256GB स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री शुरू, मिल रहा कैशबैक ऑफर

Samsung Galaxy J5 Prime

सैमसंग गैलेक्सी J5 प्राइम के इस स्मार्टफोन में 5 इंच का HD डिस्प्ले हैं और यह एक्सिनोस SoC पर चलता है।  इसमें 2 GB के रैम के साथ 16 GB का स्टोरेज भी दिया गया है।  यह अपनी असल कीमत 12,990 से 990 रूपए के डिस्काउंट यानी 11,980 रूपए में मिलेगा।  इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा हुआ है।  यह एंड्रॉयड मार्शमेलो पर चलता है।

 

- विभव (इंटर्न )

Web Title: Amazon Prime Day Sale 2018: From OnePlus 6 and Oppo Realme 1 to Xiaomi Redmi 5 smartphones get in 2 hours

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे