Onida के दो Smart TV भारत में लॉन्च, 20 दिसंबर से शुरू होगी बिक्री

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: December 12, 2019 11:08 AM2019-12-12T11:08:53+5:302019-12-12T11:08:53+5:30

Amazon ने भारत में फायर टीवी एडिशन स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर दिया है, सबसे पहले Onida Fire TV Edition टीवी की सीरीज को पेश किया है। ओनिडा टीवी सीरीज को 32 इंच और 43 इंच दो साइज में उपलब्ध होंगे।

Amazon Fire TV Edition Smart TVs Launched in India with Onida, Price Starts at Rs. 12,999 | Onida के दो Smart TV भारत में लॉन्च, 20 दिसंबर से शुरू होगी बिक्री

Onida के दो Smart TV भारत में लॉन्च, 20 दिसंबर से शुरू होगी बिक्री

HighlightsOnida टीवी सीरीज को 32 इंच और 43 इंच दो साइज में उपलब्ध होंगेओनिडा टीवी के साथ मिलने वाले रिमोट में Amazon Alexa का भी सपोर्ट मिलेगा

भारत में स्ट्रीमिंग सर्विस के बढ़ते क्रेज को देखते हुए कंपनियां स्मार्ट टीवी बाजार में कदम रख रही हैं। इसी को देखते हुए भारत में Android TV की भी पॉपुलैरिटी काफी तेजी से बढ़ रही है। एंड्रॉयड के सपोर्ट के कारण अब अमेजन के इस प्लैटफॉर्म को इस सेगमेंट का हिस्सा बना दिया गया है।

Amazon ने भारत में फायर टीवी एडिशन स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर दिया है, सबसे पहले Onida Fire TV Edition टीवी की सीरीज को पेश किया है। ओनिडा टीवी सीरीज को 32 इंच और 43 इंच दो साइज में उपलब्ध होंगे। ओनिडा फायर टीवी एडिशन की बिक्री अमेजन पर 20 दिसंबर से शुरू होगी।

Onida Fire TV Edition की कीमत

कीमत पर गौर करें तो ओनिडा फायर टीवी के 32 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 43 इंच वाले वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है। ओनिडा के इन टीवी पर अAmazon Prime वीडियो, Netflix, Hotstar, YouTube जैसे कई ऐप्स का सपोर्ट मिलेगा। टीवी को इंटरनेट के जरिए कनेक्ट कर सकते हैं।

ओनिडा का फायर टीवी प्लैटफॉर्म अमेजन फायर टीवी स्टिक की तरह ही है। टीवी के साथ 3 HDMI पोर्ट मिलेंगे। इसके अलावा टीवी के साथ मिलने वाले रिमोट में Amazon Alexa का भी सपोर्ट मिलेगा।

वहीं, टीवी के रिजॉल्यूशन का जिक्र अमेजन पर लिस्टिंग पेज में नहीं किया गया है। उम्मीद है कि 43 इंच वेरिएंट फुल-एचडी रिजॉल्यूशन स्क्रीन से लैस हो सकता है।

Web Title: Amazon Fire TV Edition Smart TVs Launched in India with Onida, Price Starts at Rs. 12,999

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे