Amazon और Flipkart सेल: शुरू हुआ शॉपिंग मेला, ग्राहकों को मिल रहा है बंपर ऑफर
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 29, 2019 03:00 PM2019-09-29T15:00:24+5:302019-09-29T15:00:24+5:30
Amazon Great Indian Festival sale और Flipkart Big Billion Days ऑफर के तहत कपड़ों से लेकर लेटेस्ट मॉडल के मोबाइल फोन, गैजेट्स आदि पर शानदार ऑफर्स मौजूद हैं। अमेजन की वेबसाइट के अनुसार 100 से ज्याद स्मार्टफोन पर छूट दी जा रही है।
भारत में नवरात्रि के साथ ही त्योहार का सीजन शुरू हो गया है। इसके साथ ही 29 अक्टूबर यानी आज से ई-कॉमर्स कंपनियों जैसे अमेजन, फ्लिपकार्ट, पेटीएम ने सेल का ऐलान किया है। 4 अक्टूबर तक चलने वाले इस बंपर शॉपिंग फेस्टिवल में ग्राहकों को बंपर छूट दी जा रही है। खासकर सेलफोन्स और गैजेट्स पर कई ऑफर मिल रहे हैं। अमेजन की वेबसाइट के अनुसार 100 से ज्याद स्मार्टफोन पर छूट दी जा रही है। साथ ही ईएमआई और एक्सचेंज की सुविधा भी ग्राहकों के लिए यहां उपलब्ध है।
Amazon Great Indian Festival sale: अमेजन पर गैजेट्स पर छूट
वन प्लस 7T सेलफोन को लेकर पिछले कई दिनों से बात हो रही थी। अब यह ग्राहकों के लिए मौजूद है। इसे आप अमेजन से 37,999 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ ही वन प्लस कंपनी के ई-स्टोर पर भी यह उपलब्ध है। यह फोन वन प्लस 7 का अप्रेडेड वर्जन है। वन प्लस-7 पिछले साल लॉन्च हुआ था। इसके अलावा Amazon Great Indian Festival की बात करें तो वन प्लस 7 आप 29,999, वन प्लस 7 प्रो 44,999 में खरीदा जा सकता है।
सैमसंग गैलेक्सी नोट 9 को 42,999 रुपये में आप यहां से खरीद सकते हैं। इन सभी के अलावा कई और गैजेट्स पर भारी छूट है। मसलन, 14 दिन की बैटरी बैकअप के साथ आने वाले ऑनर बैंड 4 रनिंग को आप ऐमजॉन सेल में 1,200 रुपये की छूट के बाद 799 रुपये में खरीद सकते हैं। शाओमी Mi 3 स्मार्ट फिटनेस बैंड सेल में ऐमजॉन पर यह 2,350 रुपये की छूट के साथ उपलब्ध है। डिस्काउंट के बाद अभी इसकी कीमत 649 रुपये है।
Flipkart Big Billion Days 2019 Sale: यहां भी बंपर छूट
इस सेल में कपड़ों से लेकर लेटेस्ट मॉडल के मोबाइल फोन, गैजेट्स आदि पर शानदार ऑफर्स मौजूद हैं। बिग बिलियन डेज के पहले होम एप्लायंसेज, स्मार्ट डिवाइस, टीवी और अन्य सामानों पर भी बड़ी छूट मिल रही है। वहीं, 30 सितंबर से मोबाइल फोन, टैबलेट, गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट पर ऑफर्स मिलेंगे। बफ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स के लिए यह सेल 29 सितंबर को रात 8 बजे शुरू हो जाएगी।