Airtel ने लॉन्च किए दो नए प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा 4 लाख का इंश्योरेंस

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 2, 2020 10:37 AM2020-01-02T10:37:51+5:302020-01-02T10:37:51+5:30

एयरटेल पहले केवल 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को ऐमजॉन प्राइम मेंबरशिप देता था। लेकिन अब इसे बदकर एयरटेल अपने दूसरे प्लान्स में पुराने बेनिफिट्स को ऑफर कर ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने की तैयारी में है।

airtel launched two new 279 and 379 prepaid plan offering up to 84 days of validity true unlimited calling | Airtel ने लॉन्च किए दो नए प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा 4 लाख का इंश्योरेंस

Airtel ने लॉन्च किए दो नए प्लान, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ मिलेगा 4 लाख का इंश्योरेंस

Highlightsकंपनी ने पुराने 249 रुपये वाले प्लान को 30 रुपये महंगा किया और इसमें 4 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस कवर शामिल कर दिया। टैरिफ की कीमत बढ़ने से पहले कंपनी 249 रुपये और 599 रुपये वाले प्लान्स के साथ ही 4 लाख रुपये का लाइफ कवर ऑफर करती थी। 

दिसंबर में हुए टैरिफ वॉर के बाद टेलिकॉम कंपनियां नए प्लान लेकर आ रही हैं। अधिकतर कंपनियों के प्लान महंगे हो गए हैं इसके चलते कंपनियों की कोशिश है कि उनके ग्राहक कम न हों। अब एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 279 रुपये और 379 रुपये के दो नए प्रीपेड प्लान पेश किया है। आपको बताते हैं कि इन दोनों प्लान्स में यूजर्स को क्या बेनिफिट दिए जा रहे हैं...

379 रुपये वाला प्लान-
एयरटेल इस नए प्लान में यूजर्स को 84 दिन की वैलिडिटी दे रहा है। इस प्लान की खास बात यह है कि इसमें कोई भी FUP लिमिट नहीं दी गई है। मतलब इस प्लान की मदद से आप किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉल कर सकते हैं। साथ ही इस प्लान में कुल 900 फ्री एसएमएस मिलते हैं। इस प्लान के साथ ही यूजर्स को एयरटेल अन्य फ्री बेनिफिट्स भी दे रही है। जिसमें विंक म्यूजिक, एयरटेल एक्सट्रीम ऐप का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। इसके साथ ही FASTag की खरीद पर 100 रुपये का कैशबैक भी शामिल है।

279 रुपये वाला प्लान-
279 रुपये वाला यह प्लान टैरिफ की कीमत बढ़ने के बाद पुराने 249 रुपये वाले प्लान जैसा ही है। इस प्लान में यूजर्स को रोज 1.5जीबी डेटा, 100 फ्री SMS और अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग ऑफर की जा रही है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। 

इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इसमें HDFC लाइफ की तरफ से 4 लाख रुपये का टर्म लाइफ इंश्योरेंस दिया जा रहा है। जबकि 249 रुपये वाले प्लान में यूजर्स को यह लाभ नहीं मिलता। इस प्लान में भी यूजर्स को विंक म्यूजिक, एयरटेल एक्सट्रीम एप का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन और FASTag की खरीद पर 100 रुपये का कैशबैक मिलता है।

कुछ हफ्तों पहले ही एयरटेल ने 349 रुपये वाला एक प्लान पेश किया था। इसमें यूजर्स को हर रोज 2जीबी डेटा दिया जा रहा है। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की होती है। इसमें अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ रोजाना 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। यह प्लान एयरटेल के ही 299 रुपये वाले प्लान की तरह ही है। एयरटेल के इस प्लान में भी ऐमजॉन प्राइम मेंबरशिप बेनिफिट देने के साथ इसकी कीमत को बढ़ाकर 349 रुपये कर दिया। 

कुछ ऐसा ही एयरटेल के नए 279 रुपये वाले प्लान के साथ हुआ। कंपनी ने पुराने 249 रुपये वाले प्लान को 30 रुपये महंगा किया और इसमें 4 लाख रुपये का लाइफ इंश्योरेंस कवर शामिल कर दिया। टैरिफ की कीमत बढ़ने से पहले कंपनी 249 रुपये और 599 रुपये वाले प्लान्स के साथ ही 4 लाख रुपये का लाइफ कवर ऑफर करती थी। 

एयरटेल पहले केवल 299 रुपये वाले प्रीपेड प्लान में यूजर्स को ऐमजॉन प्राइम मेंबरशिप देता था। लेकिन अब इसे बदकर एयरटेल अपने दूसरे प्लान्स में पुराने बेनिफिट्स को ऑफर कर ज्यादा से ज्यादा ग्राहकों को अपनी तरफ खींचने की तैयारी में है।

Web Title: airtel launched two new 279 and 379 prepaid plan offering up to 84 days of validity true unlimited calling

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे