Jio Effect: एयरटेल ने पेश किए 4G बेस्ट डेटा अनलिमिटेड प्लान्स, सिर्फ 199 रु से शुरू

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 5, 2019 02:00 PM2019-03-05T14:00:49+5:302019-03-05T14:00:49+5:30

Airtel यूजर्स के लिए शानदार पैक जारी कर रही है। एयरटेल ने जियो को टक्कर देने के लिए कई 4G इंटरनेट पैक लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन 4जी प्लान्स को 'बेस्ट सेलिंग अनलिमिटेड पैक्स' नाम से बाजार में उतारा है। ये सभी प्लान्स प्रीपेड कस्टमर्स के लिए हैं। इन इंटरनेट पैक्स की शुरुआत 199 रुपये से है जो 509 रुपये तक है।

Airtel is offering Best 4G Internet recharge packs Starting from Rs 199 to compete with Jio | Jio Effect: एयरटेल ने पेश किए 4G बेस्ट डेटा अनलिमिटेड प्लान्स, सिर्फ 199 रु से शुरू

Airtel is offering Best 4G Internet recharge packs

देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए रोज नए नए प्लान्स पेश कर रही है। बाजार में Jio के कदम रखने के बाद से सभी कंपनियों की दिक्कतें बढ़ गई है। ऐसे में बाजार में अकपी पकड़ मजबूत बनाए रखने के लिए Airtel यूजर्स के लिए शानदार पैक जारी कर रही है। एयरटेल ने जियो को टक्कर देने के लिए कई 4G इंटरनेट पैक लॉन्च किए हैं। कंपनी ने इन 4जी प्लान्स को 'बेस्ट सेलिंग अनलिमिटेड पैक्स' नाम से बाजार में उतारा है। ये सभी प्लान्स प्रीपेड कस्टमर्स के लिए हैं। इन इंटरनेट पैक्स की शुरुआत 199 रुपये से है जो 509 रुपये तक है।

एयरटेल का 199 रुपये वाला प्लान

कंपनी के इस प्लान के तहत यूजर्स को एयरटेल अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही 1.5 जीबी 4G/3G डेटा की सुविधा मिलेगी। यानी की महीने भर के लिए आपको कुल 42 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं, रोमिंग के दौरान फ्री इनकमिंग कॉल्स के साथ 100 एसएमएस रोजाना दिए जाते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है।

airtel
airtel

एयरटेल का 399 रुपये वाला प्लान

Airtel के 399 रुपये के प्लान में यूजर को 1 जीबी डेटा रोजाना मिलेगा। यानी कि 84 दिनों के लिए यूजर को कुल 84 जीबी डेटा मिलता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और रोमिंग फ्री की सुविधा भी मिलती है। यूजर्स को मैसेज के लिए रोज 100 एसएमएस मिलेंगे। प्लान की वैलिडिटी 84 दिनों की है।

एयरटेल का 448 रुपये वाला प्लान

इस प्लान में Airtel यूजर्स को रोज 1.5 जीबी डेटा ऑफर कर रहा है। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री रोमिंग के साथ 100 एसएमएस और 82 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान की कीमत 448 रुपये है।

airtel
airtel

एयरटेल का 509 रुपये वाला प्लान

इस कीमत में कंपनी का यह सबसे महंगा प्लान है। प्लान के तहत यूजर्स को 1.4 जीबी डेली डेटा मिलता है। यानी कि 90 दिनों के लिए कुल 126 जीबी डेटा मिलेगा। इसी के साथ ही आपको अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कॉल के साथ फ्री रोमिंग की भी सुविधा मिलेगी। यूजर्स इस दौरान 100 एसएमएस भी पा सकते हैं। इस प्लान की वैलिडिटी 90 दिनों की है।

Web Title: Airtel is offering Best 4G Internet recharge packs Starting from Rs 199 to compete with Jio

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे