Koo Vs Twitter के बाद अब व्हाट्सऐप का देसी 'संदेश' ऐप से टक्कर, जानें इस ऐप की खास फीचर्स

By अनुराग आनंद | Published: March 6, 2021 11:02 AM2021-03-06T11:02:52+5:302021-03-06T11:07:59+5:30

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के निर्देश पर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ने व्हाट्सऐप की तर्ज पर इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म 'संदेश' शुरू किया है।

After Koo Vs Twitter, now Desi sandes app will compete with WhatsApp, know the special features of this app | Koo Vs Twitter के बाद अब व्हाट्सऐप का देसी 'संदेश' ऐप से टक्कर, जानें इस ऐप की खास फीचर्स

संदेश ऐप (फाइल फोटो)

Highlightsव्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर यूजर्स की चिंता को देखते हुए भारत सरकार ने यह फैसला लिया है।ऐसे में यदि आप अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर परेशान हैं तो जल्द ही आपकी चिंता खत्म हो जाएगी।

नई दिल्ली: देश में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऐप के लांच होने के बाद इसे ट्विटर के विकल्प के तौर पर देखा जाने लगा है। खुद केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के कई मंत्री भी इस ऐप का प्रचार कर चुके हैं।

अब एक दूसरे सोशल मीडिया ऐप या मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप के विकल्प के तौर पर भी आमलोगों के लिए जल्द ही देसी संदेश ऐप लांच होने वाला है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के निर्देश पर राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ने इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म 'संदेश' को शुरू किया है।

व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर यूजर्स की चिंता को देखते हुए भारत सरकार ने यह फैसला लिया है। केंद्र सरकार ने विदेशी सोशल मीडिया कंपनी के प्रभुत्व को समाप्त करने का उद्धेश्य से भी इस ऐप को लांच करने का फैसला किया है। ऐसे में यदि आप अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर परेशान हैं तो अब आपकी चिंता खत्म हो जाएगी।

केंद्रीय एजेंसी राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र ने अभी 'Government Instant Messaging System (GIMS)' को यूज कर रहे राज्य और केंद्र के अधिकारी को अब देसी संदेश ऐप इस्तेमाल करने का सलाह दिया है। यदि यह टेस्टिंग सफल रहा तो जल्द ही आम भारतीय यूजर्स की व्हाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर जो चिंता है, वह खत्म हो जाएगी।

'संदेश' ऐप के खास फीचर्स के बारे में जानें-

संदेश एक इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जो व्हाट्सऐप समेत कई दूसरे मैसेजिंग ऐप के समान है। Sandes ऐप के फीचर्स की बात करें तो इस ऐप में व्हाट्सऐप की तर्ज पर कई सारे फीचर्स दिए जा रहे हैं।
1. इस ऐप के यूजर्स को चैटिंग के अलावा वॉयस कॉलिंग फीचर भी मिलेगा।
2. संदेश ऐप में यूजर्स फोन नंबर, मेल समेत तीन तरीके से साइन इन कर सकते हैं।
3. किसी दूसरे पॉपुलर मैसेजिंग ऐप की तरह इसमें भी ग्रुप बना सकते हैं, मैसेज फॉरवर्ड कर सकते हैं, इमोजी जैसी सुविधाएं भी दी जाती हैं।
4. इस ऐप के यूजर्स के डेटा की प्राइवेसी की गारंटी दी जाएगी। यूजर्स से कहा जाएगा कि संदेश ऐप आपके डेटा को किसी और के साथ नहीं साझा करता है।
5. संदेश ऐप किसी भी यूजर्स को अपनी ईमेल आईडी या रजिस्टर्ड फोन नंबर बदलने की अनुमति नहीं देता है।

Web Title: After Koo Vs Twitter, now Desi sandes app will compete with WhatsApp, know the special features of this app

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे