आरोग्य सेतु के बाद लॉन्च हुआ आरोग्यसेतु मित्र पोर्टल, घर बैठे मिलेंगी टेस्ट, फार्मेसी और डॉक्टरी सलाह

By रजनीश | Published: May 5, 2020 07:50 PM2020-05-05T19:50:43+5:302020-05-05T19:50:43+5:30

आरोग्य सेतु मित्र वेबसाइट को आरोग्य सेतु मोबाइल एप के जरिए भी लॉगइन किया जा सकता है। यहां यूजर्स को कंसल्ट डॉक्टर, होम लैब टेस्ट और ई-फार्मेसी का ऑप्शन मिलेगा। 

AarogyaSetu Mitr website for free Covid-19 consultancy, medicine deliveries and home lab test | आरोग्य सेतु के बाद लॉन्च हुआ आरोग्यसेतु मित्र पोर्टल, घर बैठे मिलेंगी टेस्ट, फार्मेसी और डॉक्टरी सलाह

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

कोरोना वायरस से बचाव के लिए कुछ दिन पहले ही सरकार ने आरोग्य सेतु एप लॉन्च किया था। एक रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ने स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों से नए स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप को प्री इंस्टाल करने के लिए कहा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में सभी स्मार्टफोन में आरोग्य सेतु एप पहले से ही इंस्टाल रहेगा। अब सरकार ने आरोग्य सेतु मित्र (AarogyaSetu Mitr) नाम की वेबसाइट को लॉन्च किया है। 

इस वेबसाइट के जरिए लोगों को घर बैठे ही कोरोना वायरस से जुड़ी जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। सरकार ने इस वेबसाइट के लिए ई-संजीवनी ओपीडी, स्वस्थ, स्टेप वन, टाटा ब्री-डिजिटल हेल्थ और टेक महिंद्रा कनेक्टसेंस के साथ भी समझौता किया है। 

मिलेंगी ये सुविधाएं
इस वेबसाइट या पोर्टल के जरिए लोगों को ऑडियो कॉल, मैसेज चैट और वीडियो कॉल के जरिए कोविड-19 वायरस से जुड़ी स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी। इसके अलावा 1mg, डॉ लाल पैथलैब्स, मेट्रोपोलिस, एसआरएल डायग्नोस्टिक्स और थायरोकेयर जैसी थर्ड पार्टी कंपनियां होम लैब टेस्ट की सुविधा भी देंगी।

आरोग्य सेतु मित्र वेबसाइट को आरोग्य सेतु मोबाइल एप के जरिए भी लॉगइन किया जा सकता है। यहां यूजर्स को कंसल्ट डॉक्टर, होम लैब टेस्ट और ई-फार्मेसी का ऑप्शन मिलेगा। 

यूजर्स अपनी जरूरत के अनुसार इन तीनों में से किसी एक ऑप्शन को चुनकर स्वास्थ सेवा प्राप्त कर सकते हैं। हालांकि, इन सेवाओं का उपयोग करने के लिए साइट पर रजिस्टर करना होगा और इसके लिए निजी जानकारी देनी होगी। आरोग्य सेतु मित्र पोर्टल भारत के 25 शहरों में काम करेगा।

Web Title: AarogyaSetu Mitr website for free Covid-19 consultancy, medicine deliveries and home lab test

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे