काम से निकाले जाने के बाद 63 फीसदी टेक कर्मचारियों ने खोला खुद का नया बिजनेस: सर्वे

By आजाद खान | Published: March 7, 2023 08:51 AM2023-03-07T08:51:47+5:302023-03-07T09:32:23+5:30

ऐसे में चौंकाने वाली बात यह है कि जिन पूर्व टेक कर्मचारियों ने नया बिजनेस शुरू किया है, उनकी आय में सालाना औसतन 13 हजार डॉलर की वृद्धि भी दर्ज की है।

63 percent of tech workers started their own business after being fired financier Clarify Capital Survey | काम से निकाले जाने के बाद 63 फीसदी टेक कर्मचारियों ने खोला खुद का नया बिजनेस: सर्वे

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsकुछ महीनों से चल रहे टेक कर्मचारियों की छंटनी को लेकर एक खबर सामने आई है। एक सर्वे में काम से निकाले जाने वाले इन कर्मचारियों द्वारा नया बिजनेस शुरू करने की बात सामने आई है। यही नहीं पर्व कर्मचारी ऐसा कर अपनी पुराने मालिक व कंपनी को भी टक्कर देने की बात कह रहे है।

Tech News: पिछले कई महीनों से चल रही छंटनी के कारण बड़ी-बड़ी टेक कंपनियों से निकाले गए कर्मचारियों को लेकर एक नया सर्वे सामने आया है। सर्वे के अनुसार, निकाले गए कर्मचारियों में से 63 फीसदी कर्मचारी ऐसे है जो काम से निकाले जाने के बाद खुद का बिजनेस शुरू किया है। 

यह सर्वे एक सर्वेक्षण द्वारा किया गया है जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए है। आपको बता दें कि केवल टेक ही नहीं बल्कि कई और सेक्टर में भी छंटनी हुई है और कई कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को काम से निकाले जाने की प्रक्रिया अभी भी जारी है।

क्या हुआ है खुलासा

फाइनेंसर क्लेरिफाई कैपिटल के एक सर्वेक्षण के अनुसार, एक सर्वे में यह पता चला है कि बड़ी-बड़ी कंपनियों से निकाले गए 63 फीसदी कर्मचारियों ने खुद का बिजनेस शुरू किया है। सर्वे में यह भी बताया गया है कि उन लोगों ने अपना ये बिजनेस इसलिए शुरू किया है ताकि वे अपने पूर्व मालिक व कंपनी को बाजार में टक्कर दे सके। 

यह ही नहीं सर्वे में यह भी खुलासा हुआ है कि इन पूर्व कर्मचारियों द्वारा यह कदम उस वक्त उठाया गया है जिस वक्त काम से निकाले गए हर चार में से एक कर्मचारी अभी भी नौकरी की तलाश कर रहा है। ऐसे में इस तरीके के टेक के पूर्व कर्मचारियों द्वारा नया बिजनेस शुरु करने पर उनके आय में सालाना औसतन 13 हजार डॉलर की वृद्धि भी दर्ज की है।

कंपनी ने निकाले जाने के 6 महीने के भीतर ही खोला अपना बिजनेस

सर्वे में यह भी दावा किया गया है कि जिन कर्मचारियों को कंपनी द्वारा निकाला गया है उन लोगों ने छह महीने के भीतर ही अपनी कंपनी खोली है। ऐसे में कंपनी द्वारा अचानक निकाले जाने के बाद ये कार्मचारी अपने फर्म में पहले से अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे है, ऐसा सर्वे में खुलासा हुआ है। 

केवल भारत ही नहीं बल्कि अमेरिका में भी रहने वाले टेक कर्मचारियों के बीच छंटनी को लेकर काफी डर है। ऐसे में वहां काम कर रहे भारतीयों को छंटनी के बाद उन्हें यह डर सता रहा है कि अगर 60 दिन के भीतर दूसरी नौकरी नहीं ढूंढ़ लेते है तो उन्हें यूएस से निकाला जा सकता है। ऐसे में इन भारतीयों द्वारा वहां पर कोई भी बिजनेस शुरू करना काफी अच्छा विकल्प माना जा रहा है ताकि वह देश से न निकाले जाए।  
 

Web Title: 63 percent of tech workers started their own business after being fired financier Clarify Capital Survey

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे