ये 5 एप्स जो आपको दे रही हैं फ्री इंटरनेट डाटा और कॉलिंग

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: December 23, 2017 15:14 IST2017-12-23T15:09:43+5:302017-12-23T15:14:51+5:30

अगर आपको मुफ्त में इंटरनेट डाटा और टॉकटाइम की सुविधा मिले तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है। ऑनलाइ...

5 Net Neutral Apps That Give You Free Mobile Internet Data | ये 5 एप्स जो आपको दे रही हैं फ्री इंटरनेट डाटा और कॉलिंग

ये 5 एप्स जो आपको दे रही हैं फ्री इंटरनेट डाटा और कॉलिंग

अगर आपको मुफ्त में इंटरनेट डाटा और टॉकटाइम की सुविधा मिले तो इससे बेहतर और क्या हो सकता है। ऑनलाइन कई ऐसी एप्स है जो आपको कुछ टास्क के बदले फ्री इंटरनेट डाटा और टॉकटाइम सुविधा देती है। इसके लिए आपको किसी तरह का भुगतान भी नहीं करना होता। आज हम कुछ ऐसे एप्स के बारें में बताएंगे जिनकी मदद से आप फ्री में इंटरनेट का आनंद ले सकते हैं।

Gigato

जिगाटो भी इन्ही एप्स में से एक है। इस एप के जरिए यूजर्स फ्री में डाटा पा सकते हैं। इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें दिए गए कुछ एप्स को आप डाउनलोड कर फ्री में डाटा प्राप्त कर सकते हैं।

Free Data Recharge

जैसा कि इस एप के नाम से ही प्रतीत होता है, फ्री डाटा रिचार्ज एप आपको रोज ढेरों ऑफर्स और कूपन पाने का मौका देता है। इसके जरिये आप रिचार्ज कर बैलेंस पा सकते हैं। इस बैलेंस का इस्तेमाल आप रीचार्ज करने के लिए भी कर सकते हैं।

mCent

एमसेंट एप में आपको काफी सारे एप्स को डाउनलोड करने का ऑप्शन मिलता है। इन एप्स को डाउनलोड करने पर मिलने वाली राशि से आप ना केवल अपना बल्कि अपने किसी दोस्त का मोबाइल रीचार्ज भी करवा सकते हैं। एमसेंट एप पर सुविधा पाने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करवाना होता है।

myAds

यह एक मोबाइल एप है। जिसे गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप के जरिए यूजर्स बैलेंस कमाने का मौका पा सकते हैं। यह एप यूजर्स को विज्ञापन दिखा कर कुछ सवालों पूछता है जिसका जवाब देकर आप बैलेंस पा सकते हैं। जिसके जरिए आप डाटा रिचार्ज कर सकते हैं।

Mobile Money

इस एप को स्टूडेंट्स को ध्यान में रख कर बनाया गया है। यह एक फ्री एप है। जिसे आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। इस एप के जरिये आप फ्री में कूपन पर कैश बैक, इन्सटेंट फ्री रिचार्ज पा सकते हैं। इसके अलावा आप इस एप में वीडियो और ऑनलाइन गेम्स खेलकर भी टॉकटाइम पा सकते हैं।

Web Title: 5 Net Neutral Apps That Give You Free Mobile Internet Data

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे