बस थोड़ा इंतजार, भारत में जल्द लॉन्च होने वाले हैं ये 5 धांसू स्मार्टफोन्स

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: November 11, 2018 07:58 AM2018-11-11T07:58:03+5:302018-11-11T07:58:03+5:30

साल 2018 में कई स्मार्टफोन्स ने भारत में दस्तक दिए हैं। वहीं, कुछ स्मार्टफोन्स ऐसे हैं जो जल्द ही भारत में लॉन्च किए जाएंगे। इनमें Xiaomi Mi MIX 3, Honor Magic 2 और Nubia X जैसे स्मार्टफोन शामिल है। यह सभी स्मार्टफोन चीनी निर्माता कंपनियों द्वारा लॉन्च किए थे। हम बात कर रहे हैं जिन्हें जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा।

5 Chinese Smartphone will soon be launched in India, Xiaomi, Honor, Nubia, Huawei | बस थोड़ा इंतजार, भारत में जल्द लॉन्च होने वाले हैं ये 5 धांसू स्मार्टफोन्स

5 Chinese Smartphone will soon be launched

नई दिल्ली, 11 नवंबर: भारतीय स्मार्टफोन बाजार में मोबाइल कंपनियों के डिवाइसों को तांता लगा हुआ है। बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन बिक्री के लिए मौजूद है। यूजर्स अपने बजट और जरुरत के मुताबिक स्मार्टफोन को चुन सकते हैं। साल 2018 में कई स्मार्टफोन्स ने भारत में दस्तक दिए हैं। वहीं, कुछ स्मार्टफोन्स ऐसे हैं जो जल्द ही भारत में लॉन्च किए जाएंगे। इनमें Xiaomi Mi MIX 3, Honor Magic 2 और Nubia X जैसे स्मार्टफोन शामिल है। यह सभी स्मार्टफोन चीनी निर्माता कंपनियों द्वारा लॉन्च किए थे।

इन सभी स्मार्टफोन भारत में अभी लॉन्च नहीं किया गया है, लेकिन जल्द ही भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। चलिए बात करते हैं कुछ स्मार्टफोन्स के बारें में जिन्हें जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा।

Xiaomi Mi Mix 3

एमआई मिक्स 3 में 6.4 इंच की फुल एचडी प्लस ओएलईडी डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2340 पिक्सल और आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 है। इसके अलावा फोन में क्वॉलकॉम का स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 630 GPU दिया गया है। एमआई मिक्स 3 में 10 जीबी तक रैम के साथ 256 जीबी तक की स्टोरेज मिलेगी। स्मार्टफोन को ऑनिक्स ब्लैक, जेड ग्रीन और सेफायर ब्लू कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। Xiaomi Mi Mix 3 की कीमत चीनी बाजार में RMB 3,299 रखी गई है जो कि भारतीय रुपये में लगभग 34,900 रुपये होगी।

Honor Magic 2

ऑनर मैजिक 2 में 6.39 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2340 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले पैनल होगा। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 91.5 प्रतिशत है। फोन के फ्रंट साइड पर कैमरा स्लाइडर का इस्तेमाल किया गया है, साथ ही Honor Magic 2 3डी फेस अनलॉक सेंसर के साथ आएगा। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए हाइसिलिकॉन किरिन 980 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी और 8 जीबी रैम के दो विकल्प मिलेंगे। फोटोग्राफी के लिए Honor Magic 2 फोन के बैक पैनल पर वर्टिकल पोज़ीशन में ट्रिपल कैमरे होंगे। वहीं फ्रंट पैनल पर भी तीन कैमरे दिए गए हैं। ऑनर मैजिक 2 की कीमत चीनी बाजार में RMB 3,799 रखी गई है जो कि भारतीय रुपये में लगभग 40,000 रुपये होगी।

Xiaomi Black Shark Helo

शाओमी ब्लैक शार्क हेलो (ब्लैक शार्क 2) में नई लिक्विड कूलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल हुआ है जो हैंडसेट को ज़्यादा गर्म होने से बचाता है। इसके फ्रंट में स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। हैंडसेट की दूसरे खासियतों में 10 जीबी रैम, 6.01 इंच डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर और अलग से इमेज प्रोसेसिंग चिप शामिल हैं। Xiaomi ने ब्लैक शार्क हेलो के लिए ब्लैक शार्क बायप्लेन हैंडल कंट्रोलर डॉक भी दिया है। 6 जीबी रैम और 8 जीबी रैम वाले वेरिएंट बायीं तरफ से बायप्लेन हैंडल के साथ आएंगे। जबकि 10 जीबी रैम मॉडल में दोनों तरह यह बायप्लेन हैंडल होगा। Xiaomi Black Shark Helo वेरिएंट की कीमत RMB 3,199 यानी लगभग 33,700 रुपये है।

Nubia X

Nubia X
Nubia X

नूबिया एक्स स्मार्टफोन की बात करें तो फोन में सेल्फी कैमरा नहीं दिया गया है। फोन में 6.26 इंच एलसीडी FHD+ स्क्रीन मिलती है। फोन का स्क्रीन बॉडी रेश्यो 93.5 पर्सेंट है। स्मार्टफोन में टू डिस्प्ले शामिल है। स्मार्टफोन में ड्यूल साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। बता दें, फोन को फ्लिप करने पर इसमें 5.1 इंच OLED डिस्प्ले मिलता है। इसका ड्यूल रियर कैमरा सेल्फी के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है। फोन की कीमत RMB 3,299 यानी लगभग 34,700 रुपये होगी।

Huawei Mate 20 X

Huawei Mate 20 X 
Huawei Mate 20 X 

हुआवे मेट 20 एक्स स्मार्टफोन को जल्द ही भारत में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इस फ्लैगशिप फैबलेट को हाई एंड गेमिंग यूजर्स को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। Huawei Mate 20 X स्मार्टफोन में 7.12इंच एमोलेड डिस्प्ले दी गई है। जो 5,000mAh बैटरी के साथ आता है। हैंडसेट में ट्रिपल कैमरा सेटअप है। Mate 20 X की कीमत यूरोप में 900 यूरो यानी लगभग 74,800 रुपये है।

Web Title: 5 Chinese Smartphone will soon be launched in India, Xiaomi, Honor, Nubia, Huawei

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे