30th एनिवर्सरी वर्ल्ड वाइड वेब गूगल डूडल: 30 साल का हुआ WWW, जानें World Wide Web से जुड़ी कुछ खास बातें

By जोयिता भट्टाचार्या | Published: March 12, 2019 11:42 AM2019-03-12T11:42:01+5:302019-03-12T11:42:01+5:30

30th एनिवर्सरी वर्ल्ड वाइड वेब गूगल डूडल: ने आज यानी 12 मार्च 2019 को अपना डूडल वर्ल्ड वाइड वेब (world wide web) पर बनाया है। गूगल अपने डूडल के जरिए वर्ल्ड वाइड वेब की 30वीं सालगिरह मना रहा है। वर्ल्ड वाइड वेब को WWW से भी जाना जाता है। आज हम इस मौके पर www और इंटरनेट के बारे में कुछ रोचक बातें जानते हैं... 

30th anniversary of world wide web google doodle, www birth anniversary google doodle, | 30th एनिवर्सरी वर्ल्ड वाइड वेब गूगल डूडल: 30 साल का हुआ WWW, जानें World Wide Web से जुड़ी कुछ खास बातें

30th anniversary of world wide web google doodle

दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन Google ने आज यानी 12 मार्च 2019 को अपना डूडल वर्ल्ड वाइड वेब (world wide web) पर बनाया है। गूगल अपने डूडल के जरिए वर्ल्ड वाइड वेब की 30वीं सालगिरह मना रहा है। वर्ल्ड वाइड वेब को WWW से भी जाना जाता है। वर्ल्ड वाइड वेब ने हमारी जिंदगी को पूरी तरह से बदल दिया है। हमें कुछ भी जानना और देखना होता है तो हम तुरंत कंप्यूटर खोल कर ब्राउजर के एड्रेस में जाकर संबंधित वेबसाइट ओपन कर लेते हैं। आज हम इस मौके पर www और इंटरनेट के बारे में कुछ रोचक बातें जानते हैं... 

क्या है WWW?

सबसे पहले तो बता दें कि WWW का पूरा नाम वर्ल्ड वाइड वेब है। इसे W3 या वेब के नाम से भी जाना जाता है। हम इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करते हैं तो कोई पेज ओपन करने के लिए उसके आगे आप WWW लगाते हैं। यह एक ऐसी जगह है जहां किसी खास टॉपिक, व्यक्ति या दूसरी चीजों से जुड़ी जानकारी वेब पेज के रूप में आपस में लिंक से कनेक्ट होती है। ब्राउजर में जब हम किसी विषय से जुड़ी जानकारी सर्च करते हैं तो ये पेज हमारे सामने खुलकर आते हैं।

world wide web
world wide web

कौन है WWW के आविष्कारक?

वेब के आविष्कार का श्रेय टिम बर्नर्स-ली को जाता है। 12 मार्च, 1989 को 33 वर्षीय सर टिम बर्नर्स-ली ने अपने बॉस को एक प्रपोजल 'इंफॉरमेशन मैनेजमेंट: अ प्रपोजल' सबमिट किया था, जिसके आज हम वर्ल्ड वाइड वेब के नाम से जानते हैं। टिम यूरोपियन सीईआरएन लैब में काम करते थे। टिम अपनी नौकरी के दौरान ब्राउजर प्रोग्राम लिखा करते थे। उन्होंने HTML, URL और HTTP टेक्नोलॉजी के फंडामेंल लिखे थे। 6 अगस्त को 1991 को उन्होंने वर्ल्ड वाइड वेब पर अपना रिसर्च पेपर जमा किया था।

ऑफिस के सिस्टम कनेक्ट करने के लिए हुई थी शुरुआत

शुरुआत में टिम एक ऐसे इंफॉर्मेशन सिस्टम को तैयार कर रहे थे जिससे लैब के कई कंप्यूटर्स को एक-दूसरे से कनेक्ट किया जा सके। टिम का ये प्रपोजल उनके बॉस को पसंद आया। 1991 में पहली बार बाहरी वेब सर्वर पर रन कराया गया। पहली बार साल 1993 अप्रैल में वेब को पब्लिक किया गया।

world wide web
world wide web

वेब इंडस्ट्री में आया बड़ा बदलाव

धीरे-धीरे इंटरनेट की चर्चा ज्यादा होने लगी। इंटरनेट के जन्म के बाद गूगल, अमेजन जैसी कंपनियां ने जन्म लिया। वहीं, उसी साल नवंबर में Mosaic लॉन्च किया गया। ये पहला ऐसा सर्च इंजन था जिसमें तस्वीरें एक्सेप्ट की जाती थी। ये वेब इंडस्ट्री में होने वाला बड़ा बदलाव था। लेकिन बाद में इंटरनेट एक्सप्लोरर, गूगल क्रोम और मोजिला फायरफॉक्स ने रिप्लेस कर दिया है।

English summary :
30th Anniversary of world wide web Google doodle: Google honor world wide web on 30th anniversary by making google doodle.


Web Title: 30th anniversary of world wide web google doodle, www birth anniversary google doodle,

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे