Google Maps को हुए 15 साल, जुड़े कुछ नए फीचर्स; सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्वीट कर शेयर की ये बातें
By ज्ञानेश चौहान | Updated: February 7, 2020 16:31 IST2020-02-07T16:31:29+5:302020-02-07T16:31:29+5:30
गूगल ने साल 2005 में Google Earth के तौर पर इसे लॉन्च किया गया था। यह फीचर इतना यूजफुल है कि इसे हर एंड्रॉइड यूजर इस्तेमाल करता है।

Google Maps को हुए 15 साल, जुड़े कुछ नए फीचर्स; सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्वीट कर शेयर की ये बातें
गूगल की सबसे लोकप्रिय सर्विस Google Maps को 15 साल पूरे हो चुके हैं। इस मौके पर कंपनी ने Google Maps का नया Logo भी लॉन्च किया है। साथ ही मैप्स के लिए कंपनी ने कुछ नए फीचर्स भी रोलआउट किए हैं।
गूगल ने साल 2005 में Google Earth के तौर पर इसे लॉन्च किया गया था। यह फीचर इतना यूजफुल है कि इसे हर एंड्रॉइड यूजर इस्तेमाल करता है। Google Maps के नए लोगो को काफी कलरफुल बनाया गया है। इसमें मिनिमल डिजाइन व्हाइट बैकग्राउंड और राउंड एजेस दिए गए हैं।
Google के सीईओ सुंदर पिचाई ने यह नया लोगो शेयर करते हुए बधाई दी है। साथ ही गूगल मैप्स के एक्सपीरियंस को ब्लॉग लिखकर शेयर किया है। सुंदर पिचाई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट करते हुए लिखा, "15वां जन्मदिन मुबारक हो गूगल मैप्स। आज मैं मैप्स पर ऐसी कुछ जगहें दिखा रहा हूं, जो मेरे लिए मददगार रहीं और हर जगह मैं अपने पसंदीदा वेज बरीतो (खास डिश) खोज पाया।"
Happy 15th Birthday @GoogleMaps! Reflecting today on some of the ways it’s been helpful to me, from getting around more easily to finding a good veggie burrito wherever I am:) Thanks to the support of our users, Maps keeps getting more helpful every day.https://t.co/Q4ky0pEpC3
— Sundar Pichai (@sundarpichai) February 6, 2020