रेप के आरोपी सौम्यजीत घोष निलंबित, कॉमनवेल्थ गेम्स में भी नहीं ले सकेंगे हिस्सा

By विनीत कुमार | Published: March 24, 2018 01:25 PM2018-03-24T13:25:42+5:302018-03-24T13:25:42+5:30

इस नए फैसले के बाद अब टीटीएफआई के लिए राष्ट्रमंडल खेलों में 5 सदस्यीय दल भेजना बड़ी चुनौती होगी।

rape accused table tennis player soumyajit ghosh suspended will not play in commonwealth games 2018 | रेप के आरोपी सौम्यजीत घोष निलंबित, कॉमनवेल्थ गेम्स में भी नहीं ले सकेंगे हिस्सा

सौम्यजीत घोष

टेबल टेनिस फेडरेशन ऑफ इंडिया (टीटीएफआई) ने रेप के आरोपों में फंसे सौम्यजीत घोष को निलंबित कर दिया है। इस निलंबन के कारण अब सौम्यजीत अगले महीने से ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में शुरू हो रहे कॉमनवेल्थ गेम्स में भी हिस्सा नहीं ले सकेंगे। 

टीटीएफआई की ओर से जारी बयान के अनुसार, 'टीटीएफआई की कार्यकारी बोर्ड (ईबी) ने सौम्यजीत को अस्थायी समय के लिए निलंबित कर दिया है। यह निलंबन पुलिस की जांच और कोर्ट के आखिरी फैसले के आने तक रहेगा।'   

टीटीएफआई के सचिव एमपी सिंह शुक्रवार को ईबी की आपात बैठक बुलाई और इस बारे में फैसला लिया। साथ ही टेबल टेनिस फेडरेशन सौम्यजीत को कारण बताओ नोटिस भी जारी करने का फैसला किया है। फेडरेशन ने इस नोटिस में उनसे लड़की द्वारा लगाए गए आरोपों पर जवाब मांगा है।

इस नए फैसले के बाद अब टीटीएफआई के लिए राष्ट्रमंडल खेलों में 5 सदस्यीय दल भेजना बड़ी चुनौती होगी। दरअसल, राष्ट्रमंडल खेलों के नियमों के अनुसार आखिरी दौर में तभी किसी एथलीट को रिप्लेस किया जा सकता है अगर वह चोटिल या फिर बीमार हो जाए। हालांकि, टीटीएफआई ने सौम्यजीत को निलंबित करने के बाद भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को इस बाबत पत्र भेज दिया है ताकि वह आईओए इस मसले पर राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजित समिति से बात करे। 

अगर राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति इस पर सहमत हुई तो सनिल शेट्टी को सौम्यजीत की जगह गोल्ड कोस्ट भेजा जा सकता है। बताते चलें कि सौम्यजीत को डबल्स इवेंट में हिस्सा लेना था। कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए भारतीय टेबल टेनिस टीम में शामिल अन्य खिलाड़ियों में जी साथियान, अचंता शरत कमल, एंथनी अमलराज और हरमीत देसाई शामिल हैं।

Web Title: rape accused table tennis player soumyajit ghosh suspended will not play in commonwealth games 2018

टेबल टेनिस से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे