जब पति के अंतिम संस्कार में पांच दिन के नवजात को लेकर पहुंची मेजर, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

By भारती द्विवेदी | Published: February 23, 2018 07:05 PM2018-02-23T19:05:48+5:302018-02-23T19:10:16+5:30

15 फरवरी को असम के माजुली आइसलैंड में भारतीय सेना का माइक्रोलाइट हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। इसमें सवार दोनों ही पायलटों की मौत हो गई थी।

Major Kumud Dogra on her way to pay last tributes to her husband Wing Commander D Vats | जब पति के अंतिम संस्कार में पांच दिन के नवजात को लेकर पहुंची मेजर, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

जब पति के अंतिम संस्कार में पांच दिन के नवजात को लेकर पहुंची मेजर, सोशल मीडिया पर तस्वीर वायरल

नई दिल्ली, 21 फरवरी: सोशल मीडिया में महिला ऑर्मी ऑफिसर कुमुद डोगरा की फोटो वायरल हो रही है। इस तस्वीर में मेजर कुमुद अपनी आर्मी यूनिफॉर्म में दिख रही हैं। साथ ही गोद में उन्होंने अपने पांच दिन के नवजात को ले रखा है। कुमुद अपनी बच्ची को गोद में लेकर किसी इवेंट में नहीं शामिल हुई हैं बल्कि वो अपने पति के अंतिम संस्कार में पहुंची हैं।

15 फरवरी को असम के माजुली आइसलैंड में भारतीय सेना का माइक्रोलाइट हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया था। इसमें सवार दोनों ही पायलटों की मौत हो गई थी। मरने वाले दोनों पायलटों का नाम विंग कमांडर जयपाल जेम्स और विंग कमांडर दुष्यंत वत्स है। विंग कमांडर दुष्यंत वत्स मेजर कुमुद डोगरा के पति थे। हेलीकॉप्टर ने असम के जोरहट्ट से उड़ान भरी थी और उसे सामान लेकर अरूणाचल प्रदेश पहुंचना था। लेकिन उससे पहले ही माजुली आइसलैंड में ये हादसा हो गया। मेजर कुमुद की इस साहस को तारीफ करते हुए इंडियन डिफेंस नाम के पेज से तस्वीरें पोस्ट की गई है। जिसके बाद से लोगों ने अपनी-अपनी राय दी है। 

सोशल मीडिया पर लोगों ने क्या कहा

ट्विटर यूजर्स पारूल माथुर लिखती हैं कि मेजर कुमुद को देख कर उन्हें एक ही समय पर दुख और साहस दोनों का एहसास हो रहा है।


श्वेता मेजर कुमुद की तस्वीर शेयर करते हुए उनकी हिम्मत को सलाम करती हैं।


फारूक अहमद लिखते हैं कि इस फोटो ने लाखों लोगों का दिल तोड़ा है साथ ही इस तस्वीर को अरबों की तरफ से सलाम है। एक साधारण भारतीय होने के नात में सिर्फ शुक्रिया अदा करना चाहूंगा। जय हिंद।


मेजर कुमुद डोगरा सच में हर भारतीय की तरफ से सैल्यूट की हकदार है। किसी अपने के जाने के बाद जहां परिवार वालों के पास संभालने के मौका नहीं होता है। वहीं एक ऑर्मी ऑफिसर होने के नाते मेजर कुमुद ने ना सिर्फ साहस दिखाया है बल्कि हम सबको ये भी एहसास कराया है कि जब बात देश की हो तो फैमिली को लेकर आपकी जिम्मेदारी सेकेंड्री हो जाती है।

Web Title: Major Kumud Dogra on her way to pay last tributes to her husband Wing Commander D Vats

झंड से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे