Yogini Ekadashi 2024: योगिनी एकादशी कल, व्रत में भूल से भी न करें ये 5 गलतियां, वरना होगा अर्थ का अनर्थ

By रुस्तम राणा | Updated: July 1, 2024 14:53 IST2024-07-01T14:53:40+5:302024-07-01T14:53:40+5:30

Yogini Ekadashi 2024 Upay: शास्त्रों के अनुसार, योगिनी एकादशी व्रत विधि-विधान के साथ करने से सारे पाप मिट जाते हैं। जीवन में सुख-समृद्धि के साथ-साथ मोक्ष की प्राप्ति होती है।

Yogini Ekadashi 2024: Yogini Ekadashi tomorrow, do not make these mistakes during the fast even by mistake, otherwise the meaning will be disastrous | Yogini Ekadashi 2024: योगिनी एकादशी कल, व्रत में भूल से भी न करें ये 5 गलतियां, वरना होगा अर्थ का अनर्थ

Yogini Ekadashi 2024: योगिनी एकादशी कल, व्रत में भूल से भी न करें ये 5 गलतियां, वरना होगा अर्थ का अनर्थ

Yogini Ekadashi 2024: हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ माह कृष्ण पक्ष की एकादशी को योगिनी एकादशी कहा जाता है। इस बार योगिनी एकादशी व्रत 02 जुलाई 2024, मंगलवार को रखा जाएगा। शास्त्रों के अनुसार, योगिनी एकादशी व्रत विधि-विधान के साथ करने से सारे पाप मिट जाते हैं। जीवन में सुख-समृद्धि के साथ-साथ मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसके साथ ही योगिनी एकादशी व्रत रखने से 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन कराने के बराबर का फल प्राप्त होता है। हालांकि इस दौरान व्रत रखने वाले जातकों को कुछ विशेष चीजों का ध्यान रखना चाहिए, अन्यथा अर्थ का अनर्थ हो जाता है। आइए जानते हैं योगिनी एकादशी व्रत में किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

1. नियमानुसार, योगिनी एकादशी का व्रत रखने वाले जातकों को व्रत की तैयारी दशमी तिथि से करनी चाहिए, जो द्वादशी तिथि की व्रत पारण तक चलती है। जैसे व्रत रखने वाले जातक को दशमी की शाम को सात्विक भोजन ग्रहण करना चाहिए। 

2. वहीं जो लोग व्रत नहीं करते हैं उन्हें योगिनी एकादशी के दिन चावल नहीं खाना चाहिए। मान्यता है कि एकादशी के दिन चावल खाने से अगला जन्म रेंगने वाले जीव योनि में होता है। द्वादशी के दिन चावल खाना चाहिए। 

3. एकादशी तिथि पर शारीरिक संबंध या गलत विचारों आदि से दूर रहना चाहिए। इस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए और जगत के पालनहार विष्णु जी का स्मरण करना चाहिए। 

4. एकादशी के दिन व्रती को क्रोध नहीं करना चाहिए। साथ ही उसे झूठ नहीं बोलना चाहिए। कहा जाता है कि इस दिन क्रोध करने से भगवान विष्णु अप्रसन्न होते हैं जिससे जीवन की खुशियां चली जाती है।

5. इस दिन विशेष रूप से महिलाओं का अपमान नहीं करना चाहिए। ऐसा कहते हैं कि इससे मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं। इसके अलावा इस दिन नहाते समय साबुन का प्रयोग नहीं करना चाहिए और न ही नाखून और बाल काटना चाहिए। 

5. एकादशी के दिन सुबह देर तक नहीं सोना चाहिए और न ही किसी तरह का अनैतिक कार्य करना चाहिए। इस दिन जल्दी उठकर गंगाजल से स्नान करना चाहिए और पीले वस्त्र धारण करना चाहिए। विष्णु जी की पूजा करें।  

(डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं पर आधारित है। लोकमत हिन्दी इसकी पुष्टि नहीं करता है।) 
 

Web Title: Yogini Ekadashi 2024: Yogini Ekadashi tomorrow, do not make these mistakes during the fast even by mistake, otherwise the meaning will be disastrous

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे