शिवलिंग घर में कहां रखें, कैसे करें पूजा और क्या इसे खंडित रूप में रखना सही है? जानिए इस बारे में सबकुछ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 29, 2020 10:25 IST2020-01-29T10:25:57+5:302020-01-29T10:25:57+5:30

हिंदू धर्म में शिवलिंग के पूजन का बहुत महत्व है। इसे शिव के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है। हिंदू मान्यताओं में शिव लिंग का अर्थ अनंत भी होता है।

Where to keep Shivling at home, how to worship and is it right to keep shivling in fragmented form | शिवलिंग घर में कहां रखें, कैसे करें पूजा और क्या इसे खंडित रूप में रखना सही है? जानिए इस बारे में सबकुछ

शिवलिंग से जुड़ी इन बातों का रखें ध्यान (फाइल फोटो)

Highlightsशिवलिंग को घर में रखने को लेकर कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिएघर में शिवलिंग को उस जगह पर नहीं रखें जहां रोज साफ-सफाई नहीं होती है

हिंदू घरों में देवी-देवताओं की मूर्तियां और उनके प्रतीक को रखने की परंपरा रही है। ऐसी मान्यता है कि इससे घर में नकारात्मकता दूर होती है। कई घरों में लोग शिवलिंग भी रखते हैं। शिवलिंग दरअसल भगवान शिव के प्रतीक के तौर पर घर में रखा जाता है। हिंदू मान्यताओं में शिव लिंग का अर्थ अनंत भी होता है।

इसके मायने ये हुए कि जिसका कोई अंत नहीं है और न ही कोई शुरुआत है। शिवलिंग से जुड़ी इन्हीं मान्यताओं के कारण ये बहुत जरूरी है कि इसे रखने को लेकर कुछ अहम बातों का ध्यान रखना चाहिए। जानिए इस बारे में सबकुछ...

- घरों में शिवलिंग को हमेशा पूजा के स्थान पर ही रखें। घर में कभी भी शिवलिंग को उस जगह पर नहीं रखें जहां रोज साफ-सफाई नहीं होती है। शिवलिंग को रखने के लिए पवित्रता का बहुत ध्यान रखना होता है।

- शिवलिंग का पूजन करते समय अगर साधक का मुंह उत्तर दिशा की ओर हो ये सबसे शुभ है। अगर आपने शिवलिंग को घर में रखा है तो रोज इसकी पूजा अवश्य करें। अगर विधिवत पूजा नहीं कर पाते हैं तो कम से कम दीपक जरूर जलाएं।

- हिंदू घरों में ऐसी मान्यता है कि टूटी हुई या खंडित मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए। हालांकि शिवलिंग को लेकर ऐसा नहीं है। दरअसल शिवलिंग को कभी भी खंडित नहीं माना जाता है। शिवलिंग का स्वरूप निराकार माना गया है।

- घर में बहुत बड़ा शिवलिंग नहीं रखना चाहिए। हमेशा घर में छोटा (हमारे अंगूठे से भी छोटा) शिवलिंग ही रखना शुभ है।

- शिवलिंग के साथ गणेशजी, माता पार्वती और नंदी की भी पूजा जरूर करें। हमेशा पूजा की शुरुआत गणेश जी की पूजा से ही करें। साथ ही शिवलिंग पर रोज जल चढ़ाएं।

Web Title: Where to keep Shivling at home, how to worship and is it right to keep shivling in fragmented form

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे