Video: काशी के अर्धचंद्राकार घाट रोशन हो रहे लाखों दीयों से, कार्तिक पूर्णिमा पर सज उठी विश्वनाथ की नगरी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: November 7, 2022 08:16 PM2022-11-07T20:16:35+5:302022-11-07T20:29:56+5:30

देव दीपवली के पावन अवसर पर रोशनी से नहा रहे घाटों का अद्भुत नजारा देखने के लिए काशी की सरजमीं पर लाखों सैलानियों का रेला लगा हुआ है।

Video: The city of Vishwanath was decorated on Kartik Purnima with lakhs of lamps being illuminated at the Ghats of Kashi | Video: काशी के अर्धचंद्राकार घाट रोशन हो रहे लाखों दीयों से, कार्तिक पूर्णिमा पर सज उठी विश्वनाथ की नगरी

काशी के राजघाट से

Highlightsदेव दीपावली के पावन मौके पर काशी के घाट लाखों दीयों से की रोशनी में नहा रहे हैंजलते हुए दीये की रोशनी में काशी के घाट किसी कोहिनूर से कम नहीं नजर आ रहे हैंविश्वनाथ धाम में लाखों भक्तों का रेला लगा हुआ है, 'हर हर महादेव' के नारे से पूरी काशी गूंज रही है

वाराणसी:देव दीपावली के पावन मौके पर काशी के घाट लाखों दीयों की रोशनी में नहा रहे हैं। काशी की जनता अर्धचंद्रकार घाटों को सजाने के लिए दीयों से दीयों की लौ जला रही है। अद्भुत नजारा देखने के लिए काशी की जमीन पर लाखों सैलानियों का रेला लगा हुआ है।

जानकारी के मुताबिक इतनी बड़ी संख्या में आने वाले पर्यटकों की कल्पना बनारस प्रशासन की कल्पना से सभी परे थी। लेकिन पूरी प्रशासनिक अलमा घाटों पर उतरा हुआ है। क्या कमिश्नर, क्या डीएम, क्या पुलिस कमिश्नर, जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी बेहद मुस्तैदी से घाटों पर जमे हुए हैं।

इस मौके पर काशी विश्वनाथ धाम को बेहद सुंदर फूलों से सजाया गया है। पूरा विश्वनाथ कॉरीडोर श्रद्धालुओं से पटा पड़ा है और हर तरफ हर-हर महादेव का नारा गूंज रहा है। देश-विदेश से आये लाखों दर्शनार्थी बाबा दरबार में मत्था टेकने के बाद सीधे घाटों का रूख कर रहे हैं, जो दीये की रोशनी में किसी कोहिनूर से कम नहीं नजर आ रहे हैं।

काशी के घाटों से लेकर गलियों तक और गंगा के किनारे बनारस की पूरी पुलिस फोर्स पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश की अगुवाई में लगातार चक्रमण कर रही है। खुद पुलिस कमिश्नर भारी-भरकम फोर्स के साथ घाट की सुरक्षा तैयारियों का जायजा लेने के लिए मोटरवोट से गंगा में गश्त कर रहे हैं।

देव दीपावली पर शहर के चप्पे-चप्पे पर फोर्स तैनात की गई है। इसके अलावा घाट किनारे के मकानों पर भी स्पेशल फोर्स की तैनाती की गई है। इन सबके साथ एनडीआरएफ की स्पेशल टीम प्रशिक्षित गोताखोरों के साथ गंगा में पहले से मोर्चा संभाले हुए है।

वाराणसी प्रशासन के अलावा काशी की जनता अपने-अपने घरों से भी दीया-बाती लेकर घाटों पर पहुंची है और लगातार दीयों को रोशन कर रही है। इस मौके पर लेजर लाइट से भी घाटों पर भव्य लाइट-साउंड का प्रदर्शन किया जा रहा है। राजघाट पर गंगा महोत्सव का भी रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर काशी को पलकों से निहारना अलौकिक सुख दे रहा है।

Web Title: Video: The city of Vishwanath was decorated on Kartik Purnima with lakhs of lamps being illuminated at the Ghats of Kashi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे