तिरुपति बालाजी: दस हजार रुपये दान दें, वीआईपी दर्शन टिकट पाएं

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: October 22, 2019 09:25 AM2019-10-22T09:25:11+5:302019-10-22T09:25:11+5:30

टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी ए वी धर्म रेड्डी ने कहा कि बिना वीआईपी सिफारिश पत्र के कोई भी श्रद्धालु अब ट्रस्ट में 10,000 रुपये का योगदान करके वीआईपी दर्शन टिकट का लाभ उठा सकता है.

Tirupati BalaJi: Now devotees can get VIP Darshan Ticket donating RS 10000 | तिरुपति बालाजी: दस हजार रुपये दान दें, वीआईपी दर्शन टिकट पाएं

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (Image Source: Facebook/@TirumalaVenkateswaraTemple)

Highlightsबिना वीआईपी सिफारिश पत्र के कोई भी श्रद्धालु अब ट्रस्ट में 10,000 रुपये का योगदान करके वीआईपी दर्शन टिकट का लाभ उठा सकता है. वीआईपी दर्शन पत्र सौंपकर श्रद्धालु को अतिरिक्त 500 रुपये का भुगतान करना होगा और इसके बाद श्रद्धालु अगले दिन सुबह दर्शन करने के लिए वीआईपी दर्शन टिकट पा सकेगा.

तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर का प्रबंधन देखने वाले तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम ने हाल में गठित टीटीडी संचालित 'श्रीवाणी ट्रस्ट' में दस हजार रुपये का दान देने वाले श्रद्धालुओं के लिए वीआईपी दर्शन टिकट प्रणाली शुरू करने का निर्णय लिया है.

मंंदिर के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी। टीटीडी के अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी ए वी धर्म रेड्डी ने कहा कि बिना वीआईपी सिफारिश पत्र के कोई भी श्रद्धालु अब ट्रस्ट में 10,000 रुपये का योगदान करके वीआईपी दर्शन टिकट का लाभ उठा सकता है.

उन्होंने कहा कि दान करने के बाद श्रद्धालु को जल्द ही खोले जाने वाले एक काउंटर से वीआईपी दर्शन पत्र जारी किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि टीटीडी ने इस प्रणाली के तहत प्रति परिवार नौ टिकटों की अधिकतम सीमा लागू करने का भी निर्णय लिया है.

अधिकारी ने कहा कि वीआईपी दर्शन पत्र सौंपकर श्रद्धालु को अतिरिक्त 500 रुपये का भुगतान करना होगा और इसके बाद श्रद्धालु अगले दिन सुबह दर्शन करने के लिए वीआईपी दर्शन टिकट पा सकेगा.

Web Title: Tirupati BalaJi: Now devotees can get VIP Darshan Ticket donating RS 10000

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे