Surya Gochar 2024: रक्षाबंधन के 3 दिन पहले सूर्य अपनी स्वराशि सिंह में करेंगे प्रवेश, इन 4 राशिवालों के लिए पैदा होंगी मुसीबतें
By रुस्तम राणा | Published: August 10, 2024 03:32 PM2024-08-10T15:32:21+5:302024-08-10T15:32:21+5:30
Surya ka Singh Rashi mein Gochar 2024: सूर्य का सिंह राशि में गोचर 16 अगस्त, शुक्रवार को होगा और इस राशि में सूर्य देव 16 सितंबर 2024 तक विराजमान रहेंगे।
Surya Gochar 2024: रक्षाबंधन से ठीक तीन दिन पहले सूर्य ग्रह सिंह राशि में प्रवेश करेंगे। सूर्य का सिंह राशि में गोचर 16 अगस्त, शुक्रवार को होगा और इस राशि में सूर्य देव 16 सितंबर 2024 तक विराजमान रहेंगे। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य ग्रह को राजा, पिता, नेतृत्व कर्ता, आत्मा, उच्च-पद-प्रतिष्ठा, मान-सम्मान, सरकारी नौकरी आदि का कारक माना जाता है। जबकि सिंह सूर्य की ही राशि है और कोई भी ग्रह अपनी स्वराशि में उच्च का माना जाता है। अपनी स्वराशि में सूर्य ग्रह, शुक्र और बुध ग्रह के साथ मिलकर त्रिग्रही योग का निर्माण करेंगे। सूर्य ग्रह के इस गोचर से चार राशि के जातकों की समस्याएं बढ़ सकती हैं। ये राशियां इस प्रकार हैं-
मिथुन राशि: सेहत में होगा उतार-चढ़ाव
गोचर के दौरान सूर्य ग्रह आपके तीसरे भाव में रहेंगे। स्वास्थ्य में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। जमीन और घर से जुड़े मुद्दों पर बातचीत से लेकर कोई भी फैसला लेने से पहले थोड़ा संभल जाये। किसी भी बड़े फैसले को लेने से पहले किसी की सलाह जरूर ले लें। सूर्य के तीसरे भाव में होने की वजह से बेवजह की चीजों पर धन खर्च हो सकता है।
कन्या राशि: धन हानि होने की प्रबल संभावना
सूर्य का गोचर कन्या राशि के द्वादश भाव में रहेगा। इस दौरान कन्या राशि के जातकों को सरकारी कार्यों से जुड़े सभी कामों में बाधा आ सकती है। कोई भी काम सोच समझकर करें। हानि हो सकती है। अगर आप व्यापार से जुड़े हैं तो ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। उतार-चढ़ाव से घबराये नहीं, लेकिन पैसों के लेन देन में खास सावधानी बरतें। इस राशि के जातकों को मानसिक परेशानियां हो सकती है।
मकर राशि: गोचर का होगा नकारात्मक प्रभाव
सूर्य का गोचर आपके अष्टम भाव में होगा। आपके जीवन पर इस गोचर का नकारात्मक असर पड़ेगा। इस दौरान आपको क्रोध ज्यादा आएगा। यह आपकी शत्रुता बढ़ाने के साथ ही मुश्किलों में डाल सकता है। इसलिए संभलकर रहने की जरूरत है। मानसिक विकार हो सकता है। वाहन सावधानी से चलाएं, अन्यथा दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। स्वास्थ्य के लिए भी सूर्य का गोचर अशुभ ही साबित होगा।
मीन राशि: इस अवधि में शत्रु होंगे सक्रिय
मीन राशि वालों की कुंडली में सूर्य ग्रह छठे भाव में विराजमान होंगे। इसके चलते आपके शत्रु सक्रिय हो सकते हैं। यह आपका काम बिगाड़ने का प्रयास करेंगे। हालांकि आप उन्हें जल्दी हावी नहीं होने देंगे, फिर भी यह समय सतर्क रहने का है। आपको उदर से जुड़ी स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं। इससे बचने के लिए अगले 30 दिनों तक खानपान का विशेष ध्यान रखें।