'श्री रामायण एक्सप्रेस' मार्च में चैत्र नवरात्र में होगी रवाना, जानिए किराया और किन जगहों की कर सकेंगे यात्रा

By विनीत कुमार | Published: February 26, 2020 02:26 PM2020-02-26T14:26:50+5:302020-02-26T14:26:50+5:30

Shri Ramayana Express: 'श्री रामायण एक्‍सप्रेस' में 10 कोच होंगे। इसमें पांच स्लीपर (गैर-वातानुकूलित) कोच होंगे। श्रद्धालु इसके जरिए रामायण से जुड़े तीर्थ स्थल घूम सकेंगे।

Shri Ramayana express by irctc booking, start date, fare and list of places to visit | 'श्री रामायण एक्सप्रेस' मार्च में चैत्र नवरात्र में होगी रवाना, जानिए किराया और किन जगहों की कर सकेंगे यात्रा

'श्री रामायण एक्सप्रेस' चैत्र नवरात्र में होगी रवाना

Highlights'श्री रामायण एक्सप्रेस' 28 मार्च से होगी रवाना, 17 दिनों में पूरा कर सकेंगे तीर्थइस बार एसी कोच की भी व्यवस्था, ट्रेन में मिलेगा केवल शाकाहारी भोजन

राम भक्तों और भगवान श्रीराम से जुड़े तीर्थ स्थलों को एक यात्रा में दर्शन कराने के इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए एक बार फिर अच्छी खबर आई है। 'श्री रामायण एक्सप्रेस' की रवानगी अगले महीने चैत्र नवरात्र में हो रही है। भारतीय रेलवे की ओर से शुरू की गई इस विशेष ट्रेन के जरिए श्रद्धालु श्रीराम से जुड़े सभी तीर्थ स्थलों का दर्शन कर सकेंगे। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भी ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है।

केशव प्रसाद मौर्य के अनुसार भारतीय रेलवे 'श्री रामायण एक्सप्रेस' के जरिए 16 रात और 17 दिनों में पूरे रामायण सर्किट का दर्शन कराएगी। इस दौरान ट्रेन में शुद्ध शाकाहारी भोजन दिया जाएगा। साथ ही व्रत के भोजन की भी व्यवस्था होगी। पिछले साल भी भारतीय रेल ने ऐसी ही एक ट्रेन चलाई थी। उसमें हालांकि सभी स्लीपर कोच ही लगे थे।

'श्री रामायण एक्सप्रेस' की रवानगी की तारीख

विशेष पर्यटक ट्रेन 'श्री रामायण एक्‍सप्रेस' की रवानगी चैत्र नवरात्र में होगी। इसकी तारीख 28 मार्च तय की गई है। वैसे चैत्र नवरात्र की शुरुआत 25 मार्च से ही हो रही है। आईआरसीटीसी के अनुसार 'श्री रामायण एक्‍सप्रेस' में 10 कोच होंगे। इसमें पांच स्लीपर (गैर-वातानुकूलित) कोच होंगे। इसके अलावा पांच एसी थ्री टियर कोच होंगे। आप चाहें तो आप दिल्ली के सफदरजंग, गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली और लखनऊ से भी इस ट्रेन में चढ़ सकते हैं।

Shri Ramayana Express Fare: 'श्री रामायण एक्सप्रेस' का किराया

इस ट्रेन में स्लीपर श्रेणी का किराया प्रति व्यक्ति 16,065 रुपये होगा। वहीं, वातानुकूलित श्रेणी का किराया 26,775 रुपये होगा। अगर आप श्रीलंका की यात्रा करना चाहते हैं तो इसका कुल किराया प्रति व्यक्ति 37,800 होगा।

Shri Ramayana Express Fare: किन जगहों की कर सकेंगे यात्रा

इस विशेष पर्यटन ट्रेन से आप अयोध्या में राम जन्मभूमि और हनुमान गढ़ी, नंदीग्राम में भारत मंदिर, बिहार के सीतामढ़ी में सीता माता के मंदिर जा सकेंगे। साथ ही जनकपुर, वाराणसी में तुलसी मानस मंदिर और संकट मोचन मंदिर भी जा सकेंगे।

इसके अलावा प्रयाग में त्रिवेणी संगम, हनुमान मंदिर और भारद्वाज आश्रम जाने का भी मौका मिलेगा। श्रृंगवेरपुर में श्रृंगी ऋषि मंदिर, चित्रकूट में रामघाट और सती अनुसुइया मंदिर, नासिक में पंचवटी, हंपी में अंजनाद्री हिल और रामेश्वरम में ज्योतिर्लिंग शिव मंदिर के दर्शन कर सकेंगे। 

Web Title: Shri Ramayana express by irctc booking, start date, fare and list of places to visit

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे