शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटीः स्वर्ण मंदिर से गुरबानी प्रसारण जल्द, अपना यूट्यूब चैनल शुरू करेगी एसजीपीसी, अगले तीन महीने में उपग्रह चैनल की शुरुआत, जानें सबकुछ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 15, 2023 02:27 PM2023-07-15T14:27:41+5:302023-07-15T14:34:00+5:30

Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee: एसपीजीसी ने कहा कि वह अगले तीन महीने में उपग्रह चैनल की शुरुआत करेगा। समिति ने यह कदम निजी चैनल द्वारा ‘दरबार साहिब’ से गुरबानी का प्रसारण करने को लेकर उत्पन्न विवाद के बाद उठाया है।

Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee SGPC announces launch its YouTube channel air Gurbani from Golden Temple satellite channel will start in next 3 months | शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटीः स्वर्ण मंदिर से गुरबानी प्रसारण जल्द, अपना यूट्यूब चैनल शुरू करेगी एसजीपीसी, अगले तीन महीने में उपग्रह चैनल की शुरुआत, जानें सबकुछ

file photo

Highlightsपंजाब विधानसभा ने 20 जून को सिख गुरुद्वारा (संशोधन) विधेयक 2023 पारित किया।उद्देश्य गुरबानी का ‘फ्री टू एयर’ प्रसारण सुनिश्चित करना है। ब्रिटिश शासन के दौरान बने सिख गुरुद्वारा अधिनियम 1925 में संशोधन की मंजूरी दिए जाने के बाद उठाया गया।

अमृतसरः शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) स्वर्ण मंदिर से गुरबानी के प्रसारण के लिए अपना यूट्यूब चैनल शुरू करेगी। समिति ने यह जानकारी दी। एसपीजीसी ने कहा कि वह अगले तीन महीने में उपग्रह चैनल की शुरुआत करेगा। समिति ने यह कदम निजी चैनल द्वारा ‘दरबार साहिब’ से गुरबानी का प्रसारण करने को लेकर उत्पन्न विवाद के बाद उठाया है।

पंजाब विधानसभा ने 20 जून को सिख गुरुद्वारा (संशोधन) विधेयक 2023 पारित किया जिसका उद्देश्य गुरबानी का ‘फ्री टू एयर’ प्रसारण सुनिश्चित करना है। यह कदम भगवंत मान नीत आम आदमी पार्टी (आप) सरकार द्वारा ब्रिटिश शासन के दौरान बने सिख गुरुद्वारा अधिनियम 1925 में संशोधन की मंजूरी दिए जाने के बाद उठाया गया।

हालांकि, एसजीपीसी ने संशोधन का कड़ा विरोध किया और पंजाब के मुख्यमंत्री पर धार्मिक मामलों में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया। एसजीपीसी प्रमुख हरजिंदर सिंह धामी ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि शीर्ष गुरुद्वारा निकाय गुरबानी के सीधे प्रसारण के लिए 24 जुलाई को यूट्यूब चैनल की शुरुआत करेगी।

धामी ने बताया कि समिति ने ‘पीटीसी’ से करार किया था, जो मौजूदा समय में स्वर्ण मंदिर से गुरबानी का प्रसारण कर रहा है और समझौते की मियाद 23 जुलाई को समाप्त हो रही है। धामी ने कहा कि एसजीपीसी हरमंदिर साहिब से गुरबानी के सीधे प्रसारण संबंधी करार का विस्तार तीन और महीने करने के लिए पीटीसी से कहेगी। उन्होंने कहा कि अपना उपग्रह चैनल शुरू करने के लिए एसजीपीसी युद्धस्तर पर काम कर रही है। 

Web Title: Shiromani Gurdwara Parbandhak Committee SGPC announces launch its YouTube channel air Gurbani from Golden Temple satellite channel will start in next 3 months

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे