आई शब-ए-बारात की पाक रात, मिलेगी गुनाहों से बख्शीश, इन तस्वीरों, शायरी से दें मुबारकबाद

By गुलनीत कौर | Published: April 20, 2019 12:46 PM2019-04-20T12:46:00+5:302019-04-20T12:46:00+5:30

शब-ए-बारात पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और ईरान सहित इस्लामी देशों में व्यापक रूप से मनाया जाता है। इन इस्लामिक देशों में आज के दिन अवकाश रहता है।

Shab-e-barat or mid-shaban 2019: Meaning, significance, quotes, wishes, mubarak sandesh, images to share on whatsapp, chat, SMS, facebook, social media | आई शब-ए-बारात की पाक रात, मिलेगी गुनाहों से बख्शीश, इन तस्वीरों, शायरी से दें मुबारकबाद

आई शब-ए-बारात की पाक रात, मिलेगी गुनाहों से बख्शीश, इन तस्वीरों, शायरी से दें मुबारकबाद

शब-ए-बारात इस्लाम में ईद की तरह ही एक महत्वपूर्ण त्योहार है। इसे 'मध्य-शाबान' और 'लैलात-उल-बारा' के नाम से भी जाना जाता है। इस्लामिक कैलेंडर के मुतैक यह रमजान से ठीक पहले आने वाला 8वां महीना होता है जिसे इस्लाम धर्म के अनुयायी धूमधाम से मनाते हैं। इस वर्ष शब-ए-बारात का यह दिन 20 अप्रैल को मनाया जा रहा है। 

इस्लाम में शब-ए-बारात आने का मतलब है कि रमजान अब बेहद करीब अहि। क्योंकि यह दिन रमजान के पाक महीने से ठीक 15 दिन पहले ही आता है। इसे रमजान के जल्द ही आने का सन्देश माना जाता है। यह दिन भारत में रहने वाले मुसलमान भाईयों के अलावा पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, अरब और ईरान में मनाया जाता है।

इस्लामिक देशों में शब-ए-बारात के मौके पर एक दिन की छुट्टी भी होती है। शब-ए-बारात के संदर्भ में एक बात कही जाती है कि शब-ए-बारात की रात सभी की किस्मत तय की जाती है। यह पवित्र रात आने वाले दिनों में इंसान के भविष्य, उसके सुख-दुःख की गणना करती है। ऐसा भी कहा जाता है कि इस पाक रात में अल्लाह से अपने पापों की क्षमा मांगने वाले हर शख्स की गलती को वे माफ़ कर देते हैं।

शब-ए-बारात के पाक मौके पर आएं पढ़ें कुछ मुबारक सन्देश, इन्हें दोस्तों संग शेयर करना ना भूलें:

या अल्लाह, मैं तुझसे माँगता हूं,
ऐसी माफ़ी जिसके बाद गुनाह ना हो,
ऐसी सेहत जिसके बाद बीमारी ना हो,
ऐसी राजा जिसके बाद कोई नाराज़गी ना हो,
शब-ए-बारात मुबारक!

रहमतों की आई है रात,
दुआ है आप सदा रहें आबाद
मुबारक हो आपको शब-ए-बारात!

अल्लाह, तूने मुझे यह सुन्दर जीवन दिया है,
तूने ही ये मुबारक रात दी है,
तू ही मेरा आने वाला कल संवारेगा,
तेरी राजा में ही मुझे खुशियाँ मिलेंगी,
शब-ए-बारात मुबारक!

शब-ए-बारात की पाक रात में,
अल्लाह आप पर मेहरबान हों,
आपके दामन में खुशियां ही खुशियां हों,
मुबारक हो आपको शब-ए-बारात!

Tonight is the night of the highest,
remember me in your prayers,
Shab e Barat Mubarak!

English summary :
Shab-e-barat or mid-shaban 2019: Mid-Sha'ban also known as Shab-e-barat is on 20th April. Here is the Shab-e-barat meaning, significance, quotes, wishes, mubarak sandesh, images to share on whatsapp, chat, SMS, facebook, social media with friends and families.


Web Title: Shab-e-barat or mid-shaban 2019: Meaning, significance, quotes, wishes, mubarak sandesh, images to share on whatsapp, chat, SMS, facebook, social media

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे