सावन और शनैश्चरी अमावस्या के शुभ संयोग पर करें ये 7 उपाय, चमकेगी किस्मत

By गुलनीत कौर | Published: August 11, 2018 08:06 AM2018-08-11T08:06:37+5:302018-08-11T08:06:37+5:30

सावन अमावस्या एक शाम पहले 10 अगस्त को 7 बजकर 8 मिनट पर ही प्रारंभ हो जाएगी जो कि अगले दिन 3 बजकर 27 मिनट पर रहेगी।

Sawan/shanishchari Amavasya Things to do to attain lord shiva and lord shani blessings | सावन और शनैश्चरी अमावस्या के शुभ संयोग पर करें ये 7 उपाय, चमकेगी किस्मत

सावन और शनैश्चरी अमावस्या के शुभ संयोग पर करें ये 7 उपाय, चमकेगी किस्मत

इस साल सावन महीने की अमावस्या 11 अगस्त को है। इसी दिन शनिवार भी है, जिसकी बदौलत यह अमावस्या 'शनैश्चरी अमावस्या' भी कहलाएगी। ठीक 3 दिन बाद हरियाली तीज होने के कारण इस अमावस्या को 'हरियाली अमावस्या' के नाम से भी पुकारा जाता है। इतने सारे संयोगों के कारण इस बार की सावन अमावस्या बेहद शुभ और महत्वपूर्ण होने वाली है। आइए आपको बताते हैं कि सावन अमावस्या पर शुभ लाभ पाने के लिए आप क्या-क्या कर सकते हैं:

1. सावन अमावस्या एक शाम पहले 10 अगस्त को 7 बजकर 8 मिनट पर ही प्रारंभ हो जाएगी जो कि अगले दिन 3 बजकर 27 मिनट पर रहेगी। इस दौरान पीपल के पेड़ की पूजा करें और प्रसाद के रूप में मालपुए चढ़ाएं

2. सावन अमावस्या पर व्रत भी कर सकते हैं। साधारण फलाहार का सेवन करते हुए अमावस्या का व्रत करें। इस व्रत को करने से मनमाँगी मुराद पूरी हो सकती है

3. शनैश्चरी अमावस्या होने के कारण इसदिन शनि देव को प्रसन्न करें के उपाय भी किए जा सकते हैं। शनि देव से प्रसन्न होकर स्वयं भगवान शिव ने उन्हें नवग्रहों का न्यायधीश बनाया था। सावन की शनैश्चरी अमावस्या पर उपाय करने से आप दोनों देवों की कृपा पा सकते हैं

4. सुबह उठकर :ॐ प्रां प्रीं प्रौं स: शनैश्चराय नम:" का एक माला (108) बार जाप करें। इसके बाद उड़द दाल की खिचड़ी गरीबों में दान करें। मान्यता है कि ऐसा करने से शनि की बुरे प्रकोप और पितृ दोष से मुक्ति मिलती है

5. 11 अगस्त को ही साल 2018 का अंतिम सूर्य ग्रहण भी लगने वाला है, तो इस दौरान शनिदेव के सी मंत्र का जाप करें- "ॐ शं नो देवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये। शंयोरभि स्रवन्तु न:।।" मंत्र जाप के बाद गरीबों में तिल के तेल से बने पकवान का दान करें

2018 का अंतिम सूर्य ग्रहण, 4 राशियों के लिए शुभ, 3 के लिए लाएगा संकट

6. शनैश्चरी अमावस्या पर शनिदोष से मुक्ति पाने का उपाय करें। इसके लिए शनि पत्नी स्तुति का जाप करें- "ध्वजिनी धामिनी चैव कंकाली कलहिप्रिया। कण्टकी कलही चाथ तरंगी महिषी अजा।।"

7. शनि साढ़ेसाती के प्रभाव को कम करें के लिए शनैश्चरी अमावस्या पर इस मंत्र का कम से कम एक माला जाप करें- "ॐ प्रां प्रीं प्रौं सः शनैश्चराय नमः"

धर्म और आस्था से जुड़ी अन्य ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

Web Title: Sawan/shanishchari Amavasya Things to do to attain lord shiva and lord shani blessings

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे