रमजान का पवित्र महीना शुरू हो रहा है। यह इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना है जिसे सबसे पवित्र माना गया है।आमतौर पर रोजे 29 से 30 दिनों तक रखे जाते हैं। इसके बाद ईद उल फितर मनाई जाती है। रमजान इस बार दो अप्रैल से इस बार शुरू हो रहा है। हालांकि चांद अगर दो अप्रैल को दिखा तो तीन अप्रैल से रोजा रखा जाएगा। इस महीने में दुनिया भर के मुसलमान जकात यानी दान देना, कुरान पढ़ना, पांचों वक्त नमाज पढ़ना आदि काम करते हैं।
ऐसी मान्यता है कि इससे अल्लाह तआला खुश होते हैं और अपने बंदे के सभी गुनाह माफ करते हैं। साथ ही रमजान में रोजेदार को झूठ बोलना, चुगली करना, गाली-गलौज करना, औरत को बुरी नजर से देखना, खाने को लालच भरी नजरों से देखना आदि मना होता है। इस महीने में कुरान पढ़ें और अल्लाह से अपने सभी बुरे कर्मों के लिए माफी भी मांगें। इस मौके पर अपने दोस्तों-सगे संबंधियों को मुबारकबाद देकर भी आप इस महीने को और खास बना सकते हैं। पढ़ें रमजान पर मुबारक संदेश-
1. खुशियां नसीब हों, जन्नत करीब होतू चाहे जिसे, वो तेरे करीब होइस तरह हो रह करम अल्लाह कामक्का और मदीना की तुझे जियारत नसीब होरमजान मुबारक-2022
2. न रहेगा ये सदाकुछ ही दिन का मेहमान हैरहमत से भर लो झोलियांगुजर रहा माह-ए-रमजान है।रमजान मुबारक
3. रमजान लेकर आया है दुआओं की झोली में सच के अल्फाजदिल से अल्लाह को याद करेऔर पढ़ते रहो नमाजरमजान मुबारक
4. रमजान का मुबारक महीनाअल्लाह की इबादत का महीनामोहब्बत उस मबूद कीअहमियत उस खुदाई इल्म कीयही है राह-ए-ए-खुदाई का महीना
5. सूरज की किरणें, तारों की बहारचांद की चांदनी, अपनों का प्यारहर घड़ी हो खुशहालआपको रमजान मुबारक
6. ऐ माह-ए-रमजान आहिस्ता चल अभी काफी कर्ज चुकाना हैअल्लाह को करना है राजी और गुनाहों को मिटाना हैख्वाबों को लिखना है और रब को मनाना हैरमजान मुबारक
7. चांद-सूरज और ये तारेकहने आए हैं तुमको सारेरमजान में रोजे की मांगों दुआ और समझो हर सपना है पूरा हुआरमजान मुबारक
8. आपको हजारों खुशियां नसीब होंऔर आपको तमाम इबादत मकबूल और मंजूर होअल्लाह हम सबपे अपना फजल कायम करेरमजान मुबारक
9. रमजान का चांद देखारोजे की दुआ मांगीरोशन सितारा देखाआपकी खैरियक की दुआ मांगीरमजान मुबारक
10. होठों पे न कभी कोई शिकवा चाहिए, बस निगाह-ए-करम और दुआ चाहिए, चांद तारों की तमन्ना नहीं मुझको, आप रहें सलामत खुदा से यही खैरात चाहिए!रमजान मुबारक