Parashurama Jayanti 2019: परशुराम जयंती को भगवान विष्णु के छठे अवतार के रूप में मनाया जाता है। यह वैशाख माह में शुक्ल पक्ष तृतीया के दौरान पड़ता है। ऐसा माना जाता है कि परशुराम का जन्म प्रदोष काल के दौरान हुआ था और इसीलिए जिस दिन प्रदोष काल के दौरान तृतीया पड़ती है, उसे परशुराम जयंती के रूप में मनाया जाता है। भगवान विष्णु के छठे अवतार का उद्देश्य पापी, विनाशकारी और अधार्मिक राजाओं को भगाकर पृथ्वी के भार को दूर करना है जिन्होंने इसके संसाधनों को नष्ट कर दिया और राजाओं के रूप में अपने कर्तव्यों की उपेक्षा की।
परशुराम जयंती मुहूर्त (Parashurama Jayanti Muhurat)
तृतीया तिथि 7 मई, 2019 को शुरू होगीतृतीया तिथि 8 मई, 2019 को समाप्त होगी
हिंदू मान्यता के अनुसार अन्य सभी अवतारों के विपरीत परशुराम अभी भी पृथ्वी पर रहते हैं। इसलिए, राम और कृष्ण के विपरीत, परशुराम की पूजा नहीं की जाती है। दक्षिण भारत में, उडुपी के पास पवित्र स्थान पजाका में, एक प्रमुख मंदिर मौजूद है जो परशुराम का स्मरण करता है। भारत के पश्चिमी तट पर कई मंदिर हैं जो भगवान परशुराम को समर्पित हैं।
कल्कि पुराण में कहा गया है कि भगवान विष्णु के 10वें और अंतिम अवतार, श्री कल्कि के गुरु होंगे। यह पहली बार नहीं है कि भगवान विष्णु के छठे अवतार एक और अवतार से मिलेंगे। रामायण के अनुसार, परशुराम सीता और भगवान राम के विश्वासघात समारोह में आए और भगवान विष्णु के 7वें अवतार से मिले।
Jai Parshuram SMS in Hindi
ब्राह्मण बदलते हैँ तो नतीजे बदल जाते हैँ,सारे मंजर, सारे अंजाम बदल जाते हैँ,कौन कहता है परशुराम फिर नहीं पैदा होतेपैदा तो होते है बस नाम बदल जाते हैँ.
ब्राह्मण बदलते हैँ तो नतीजे बदल जाते हैँसारे मंजर, सारे अंजाम बदल जाते हैँकौन कहता है परशुराम फिर नहीं पैदा होतेपैदा तो होते है बस नाम बदल जाते हैँ
परशुराम का फरसा एक बार चमकाना होगाजहाँ राम ने जन्म लिया मंदिर वही बनाना होगाजय श्री रामजय श्री परशुराम
Parshuram Best Status in Hindi
बन्दूक का जमाना है इसलिएतलवारे म्यांन मे रख कर बैठे है.वरना जितने तूने बाइक से किलोमीटर नही काटे,उतने हमारे पूर्वजो ने सर काटे हैं!!जय दादा परशुराम की.!
महाकाल के बेटे है। परशुराम बनने पर मजबुर मत करोवरना इतने सर काटूंगाजननत मागने वालो नाली भी गीने चुने को ही नसीब होगीबामण रुठा तो भुकंप आ जायेगा जय महाकाल
रेगिस्तान भी हरे हो जाते है,जब 'अपनो' के साथ“अपने” खड़े हो जाते है
Parshuram Attitude Status in Hindi
हिन्दुओं से राम का सबूत तब तक मांगा जाता रहेगा,जब तक वो राम बने रहेंगे,जिस दिन परशुराम बन गये,बाबर की औलादें भी बोलेंगी जयश्रीराम
परशुराम का नारा लगा के हमदुनिया में छा गये हमारे दुश्मन भी छुपकर बोले वो देखो परशुराम के भक्त आ गये….
🐅शेरों के कुल मैं म्हारा_जन्म होया,💪पीछे हटना म्हारा काम नहीं,💪📚महाज्ञानी था म्हारा 🤴🏽दादा लंकेश,और परशुराम⚒जैसा कोई नाम नही
Happy parshuram jayanti sms
परशुराम है प्रतिक प्यार काराम है पराया सत्य सनातन काइस प्रकार परशुराम का अर्थ हैपराक्रम के कारक और सत्य के धारकहैप्पी परशुराम जयंती
आओ सब मनाये परशुराम जयंती…लेकर प्रभु का नाम करे गुणगान..माँगे आशिष परमेश्वर से जप कर उनका नाम..जय परशुरामहैप्पी परशुराम जयंती