Papankusha Ekadashi 2021 Upay: पापांकुशा एकादशी आज, सुख-समृद्धि के लिए जरूर करें ये 5 उपाय

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 16, 2021 07:16 AM2021-10-16T07:16:18+5:302021-10-16T07:31:23+5:30

यह समस्त प्रकार के पापों को हरने वाली एकादशी है। हिन्दू पंचांग के अनुसार पापांकुशा एकादशी व्रत प्रति वर्ष आश्विन मास शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाता है। मान्यता है कि इस दिन व्रत करने वालों के जन्मों जन्मों के पाप मिट जाते हैं। यहां तक की इस व्रत से उनके परिजनों और पूर्वजों के भी पाप धुल जाते हैं।

Papankusha Ekadashi 2021 Upay in Hindi | Papankusha Ekadashi 2021 Upay: पापांकुशा एकादशी आज, सुख-समृद्धि के लिए जरूर करें ये 5 उपाय

पापांकुशा एकादशी 2021

Highlightsसमस्त प्रकार के पापों से मुक्त करता है यह एकादशी व्रतइस दिन व्रत रखने वालों को जन्म चक्र से मिलती है मुक्ति

पापांकुशा एकादशी तिथि आज (16 अक्टूबर) है। यह समस्त प्रकार के पापों को हरने वाली एकादशी है। हिन्दू पंचांग के अनुसार पापांकुशा एकादशी व्रत प्रति वर्ष आश्विन मास शुक्ल पक्ष की एकादशी को रखा जाता है। मान्यता है कि इस दिन व्रत करने वालों के जन्मों जन्मों के पाप मिट जाते हैं। यहां तक की इस व्रत से उनके परिजनों और पूर्वजों के भी पाप धुल जाते हैं। मान्यता है कि पापांकुशा एकादशी के दिन कुछ विशेष उपाय करने से जीवन में धन-वैभव और सुख-समृद्धि मिलती है। आप पापांकुशा एकादशी के दिन ये 5 कामों को कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। 

1. जो लोग आज के दिन उपवास रखते हैं और सच्चे मन से विष्णु जी की पूजा करते हैं। उन्हें स्वस्थ, समृद्ध और संपन्न जीवन प्राप्त होता है। साथ ही, हिन्दू मान्यता के अनुसार, इस दिन व्रत रखने वाले भक्त जन्म चक्र से मुक्त से निकलकर  मोक्ष प्राप्त करते हैं।

2. आज के दिन भगवान शालिग्राम की पूजा अवश्य करें। मान्यता है कि इस दिन विधि पूर्वक भगवान शालिग्राम की आराधना करने से जीवन में धन-धान्य के भंडार भरते हैं। भगवान शालिग्राम को आप पीले पुष्प, पीले वस्त्र और हल्दी मिला हुआ जल चढ़ा सकते हैं। इससे आपकी कामना पूर्ण होगी।

3. आज के दिन तुलसी पूजा करें। शाम के समय मां तुलसी के समीप शुद्ध घी का दीपक जलाएं। इस दिन ऊँ वासुदेवाय नमः मंत्र का जाप करें और तुलसी की 11 बार परिक्रमा करें। मान्यता है कि ऐसा करने से आपका आर्थिक पक्ष मजबूत होगा।

4. आज के दिन पीपल के वृक्ष की पूजा करें। शास्त्रों के अनुसार, पीपल में भगवान विष्णु जी का वास माना जाता है। इस दिन पीपल का पौधा लगाने और उसमें नियमित रूप से जल चढ़ाने से पितरों की आत्मा को शांति मिलती है।

5. आज के दिन गरीब लोगों को पीले रंग के वस्त्र, अनाज और फल दान करनी चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान विष्णु की कृपा सदैव बनी रहती है और जीवन में कभी भी सुख की कमी नहीं रहती है।

Web Title: Papankusha Ekadashi 2021 Upay in Hindi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे