Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि के पहले दिन वैष्णो देवी मंदिर में भक्तों की भीड़, कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही पूजा-अर्चना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 30, 2025 13:58 IST2025-03-30T13:58:08+5:302025-03-30T13:58:38+5:30

Chaitra Navratri 2025: श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग कहते हैं, "कल करीब 48 हजार श्रद्धालु कटरा से भवन के लिए रवाना हुए और आज सुबह से ही कतारों का सिलसिला जारी है, लेकिन बोर्ड द्वारा पंजीकरण काउंटरों की संख्या में काफी वृद्धि की गई है ताकि किसी भी तीर्थयात्री को पहचान पत्र प्राप्त करने के लिए पंद्रह से बीस मिनट से अधिक इंतजार न करना पड़े... आज हमने दिव्यांग लोगों के लिए दो महत्वपूर्ण सुविधाएं शुरू की हैं, जिसके तहत वे मुफ्त में आरती का लाभ उठा सकते हैं। पीसीओ सेवाएं भी शुरू की गई हैं..."

On first day of Chaitra Navratri 2025 there is huge crowd of devotees at Vaishno Devi temple worship is being done amid tight security | Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि के पहले दिन वैष्णो देवी मंदिर में भक्तों की भीड़, कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही पूजा-अर्चना

Chaitra Navratri 2025: नवरात्रि के पहले दिन वैष्णो देवी मंदिर में भक्तों की भीड़, कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही पूजा-अर्चना

Chaitra Navratri 2025:  चैत्र नवरात्रि उत्सव शुरू होने पर जम्मू-कश्मीर की त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित माता वैष्णो देवी मंदिर में रविवार को तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। अधिकारियों ने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए भवन के आधार शिविर और मार्ग पर ‘एआई-सक्षम सीसीटीवी कैमरों’ और ड्रोन से निगरानी की जा रही है तथा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।

शनिवार को 48,000 तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन किए, जबकि रविवार को आधार शिविर से लेकर मंदिर तक लंबी कतारें देखी गईं। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) अंशुल गर्ग ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं चैत्र नवरात्रि के अवसर पर तीर्थयात्रियों को बधाई देता हूं। कटरा से भवन तक तीर्थयात्रियों में भारी उत्साह है। तीर्थयात्रियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। कटरा से भवन तक लंबी कतारें दिखाई दे रही हैं।’’

उन्होंने कहा कि निर्बाध यात्रा सुनिश्चित करने के लिए कटरा से भवन तक मार्ग पर सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन टीम तैनात की गई हैं। यात्रा का प्रबंधन करने वाले श्राइन बोर्ड ने श्रद्धालुओं के लिए तीर्थयात्रा को आसान बनाने के लिए नयी पहल की है। कई श्रद्धालुओं ने कहा कि वे बोर्ड द्वारा की गई व्यवस्थाओं से खुश हैं।

दिल्ली के अमित शर्मा ने कहा, ‘‘नवरात्रि के पहले दिन, हम गुफा मंदिर में पूजा-अर्चना करके धन्य महसूस कर रहे हैं। हालांकि भारी भीड़ के कारण थोड़ी कठिनाई होती है, लेकिन जब आप भवन में पर्यावरण और आध्यात्मिकता की सुंदरता का अनुभव करते हैं, तो सब भूल जाते हैं।’’

बोर्ड की व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए पुणे निवासी श्रद्धालु सुधाकर कदम ने कहा कि हिंदू नव वर्ष और नवरात्रि के पहले दिन यहां आकर पूजा-अर्चना करना एक सपने के सच होने जैसा है। 

Web Title: On first day of Chaitra Navratri 2025 there is huge crowd of devotees at Vaishno Devi temple worship is being done amid tight security

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे