Coronavirus: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच माता वैष्णो देवी यात्रा बंद, वाराणसी में भी गंगा आरती नहीं होगी

By विनीत कुमार | Published: March 18, 2020 02:16 PM2020-03-18T14:16:49+5:302020-03-18T14:18:51+5:30

Coronavirus: जम्मू-कश्मीर से आने-जाने वाली अंतर्राज्यीय बसों के परिचालन को भी रोका गया है। इससे पहले रविवार को भी श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने कुछ परामर्श जारी किये थे।

Novel Corona COVID 19 effect Shri Mata Vaishno Devi Yatra has been closed | Coronavirus: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच माता वैष्णो देवी यात्रा बंद, वाराणसी में भी गंगा आरती नहीं होगी

कोरोना के चलते माता वैष्णो देवी यात्रा बंद

Highlightsकोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के चलते माता वैष्णो देवी यात्रा पर लगाई गई रोकइससे पहले शिरडी साई मंदिर समेत देश के कई बड़े मंदिरों को भी बंद किया जा चुका है

देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के लगातार आ रहे मामलों के बीच जम्मू-कश्मीर में स्थित वैष्णो देवी यात्रा को बंद करने का फैसला किया गया है। साथ ही जम्मू-कश्मीर से आने-जाने वाली अंतर्राज्यीय बसों के परिचालन को भी रोका गया है। दूसरी ओर वाराणसी में भी गंगा आरती पर गुरुवार को रोक लगा दी गई।

इससे पहले रविवार को वैष्णो देवी तीर्थ का प्रबंधन करने वाले श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड (एसएमवीडीएसबी) ने परामर्श जारी कर प्रवासी भारतीयों और विदेशियों को भारत आने के 28 दिन बाद तक मंदिर नहीं आने को कहा था। 

मंदिर प्रशासन कटरा से मां के भवन तक के रास्ते में लगे बहुद्देशीय ऑडियो प्रणाली से कोरोना वायरस को लेकर जागरूकता फैलाने वाले संदेश प्रसारित कर रहा था। गौरतलब है कि विदेशों से हजारों श्रद्धालु जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकूटा की पहाड़ी पर स्थित वैष्णो देवी मंदिर के दर्शन करने आते हैं।

इससे पहले मंगलवार को महाराष्ट्र के प्रसिद्ध शिरडी साई मंदिर को बंद करने का फैसला लिया गया था। वहीं, सोमवार रात मुंबई के प्रसिद्ध सिद्धिविनायक मंदिर को भी अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया गया। भगवान गणेश का ये मंदिर देश भर में काफी प्रसिद्द है। मध्य प्रदेश के महाकालेश्वर मंदिर को भी भक्तों के लिए बंद कर दिया गया है। इसके अलावा मुंबई के मुंबा देवी मंदिर को भी बंद करने का फैसला लिया गया। 

भारत में अब तक 140 से ज्यादा मामले

भारत में अब तक कोरोना वायरस से संक्रमण के 147 मामले सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार संक्रमित लोगों के संपर्क में आए 5,700 से अधिक लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। दुनियाभर में कोरोना के मरीजों की संख्या अभी 1 लाख 94 हजार से अधिक हो गई है और करीब 7,900 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Web Title: Novel Corona COVID 19 effect Shri Mata Vaishno Devi Yatra has been closed

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे