महावीर या वर्धमान महावीर जैन धर्म के प्रवर्तक भगवान ऋषभनाथ की परम्परा में 24वें जैन तीर्थंकर थे। महावीर का जन्म 599 ईसा पूर्व चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी को हुआ था। इस बार महावीर जयंती 29 मार्च 2018 को पड़ रहा है। महावीर अहिंसा के मूर्तिमान प्रतीक थे। उनका जीवन त्याग और तपस्या से भरा हुआ था। इनकी माता का नाम 'त्रिशला देवी' और पिता का नाम 'सिद्धार्थ' था। बचपन में महावीर का नाम 'वर्धमान' था, लेकिन बाल्यकाल से ही यह साहसी, तेजस्वी, ज्ञान पिपासु और अत्यंत बलशाली होने के कारण 'महावीर' कहलाए। भगवान महावीर ने अपनी इन्द्रियों को जीत लिया था, जिस कारण इन्हें 'जीतेंद्र' भी कहा जाता है।
माना जाता है कि जिस युग में हिंसा, पशुबलि, जाति-पांति का भेदभाव अपने चरम सीमा पर था उसी युग भगवान महावीर ने जन्म लिया और इसके खिलाफ अपनी अवाज अहिंसा व शांतिपूर्ण उठाई। इस दौरान उन्हें ढेर सारे कठिनाईयों का मुकाबला करना पड़ा था। इस दिन विश्वभर के जैन मंदिरों में भगवान महीवर की लोग पूजा अर्चना करते हैं।
यह भी पढ़ें- जैन महाकुंभ 2018: श्रवणबेलगोला में गोम्मटेश्वर भगवान 'बाहुबली' का हुआ महामस्तकाभिषेक, जुड़ी है ये पौराणिक कथा
एंग्लो कैलेंडर के अनुसार 29 मार्च 2018 को महावीर जयंती हैं। यह जैन धर्म का प्रमुख त्योहारों में से एक हैं। इस मौके पर अगर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदोरों को भगवान महावीर जयंती पर बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो इन कोट्स के साथ आप भेज सकते हैं।