महाशिवरात्रि का व्रत इस बार 11 मार्च को है। शिवरात्रि ऐसे तो हर महीने में एक बार आता है लेकिन फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शिवरात्रि का महत्व काफी बढ़ जाता है। पौराणिक कथाओं के अनुसार इसी दिन भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था। यही कारण है कि इसे महाशिवरात्रि कहा गया है।
महाशिवरात्रि के मौके पर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का महत्व विशेष है। इस दिन श्रद्धालु भगवान शिव को प्रिय भांग, धतूरा, बेर चंदन, बेल पत्र, फल और फूल आदि चढ़ाते हैं वहीं, माता पार्वती के लिए सुहागन महिलाएं सुहाग की प्रतीक जैसे चूड़ियां, बिंदी, सिंदूर आदि अर्पित करती हैं।
महाशिवरात्रि के इस पावन मौके पर आप भी अपने परिवारजनों, दोस्तों, सहकर्मियों और रिश्तेदारों तक भगवान शिव का आशीर्वाद इन तस्वीरों और कोट्स के जरिए पहुंचा सकते हैं।
Mahashivratri 2021: महाशिवरात्रि पर मैसेज और तस्वीरें
1. महाशिवरात्रि के इस पर्व पर भगवान शिव और मां आदिशक्ति की कृपा आप पर बनी रहे। महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं।
2. सत्य शिव हैं, अनंत शिव हैं, अनादि शिव हैं, ओंकार शिव हैं, शिव ही ब्रह्मा, शिव ही शक्ति।
3. शिव की महिमा अपरंपारशिव करते हैं सबका उद्धारकृपा भोले की सब पर सदा बनी रहेजीवन में खुशियों के खजाने भरे रहें।
4. आज है महाशिवरात्रिकरिए भोले भंडारी का जापउनके जाप से धुलते हैं सारे पापHappy Mahashivratri
5. कैसे कह दूं मेरी हर दुआ बेअसर हो गईमैं जब-जब रोया, मेरे भोलेनाथ को खबर हो गईजय श्री महाकाल
6. भोले शंकर का आशीर्वाद मिलेउनकी दया का प्रसाद मिलेआप पाएं जीवन में सफलताआपको भोले शंकर का वरदान मिले
7. शिव शंकर को जिसने पूजाउसका ही उद्धार हुआअंत काल को भवसागर मेंउसका बेड़ा पार हुआहर-हर महादेव
8. सारा जहां है जिसकी शरण मेंनमन है उस शिव जी की चरण मेंबने उस शिवजी के चरणों की धूलआओ मिल कर चढ़ाएं हम श्रद्धा के फूलHappy Mahashivratri
9. एक पुष्प एक बेल पत्रएक लोटा जल की धारकर देता है सबका उद्धारजय बम भोले, जय शिव शंकर
10. भोले आए आपके द्वारभर दें जीवन में खुशियां अपारन रहे जीवन में कोई दुखहर ओर फैल जाए सुख ही सुख