महाशिवरात्रि 2019 हिन्दुओं का प्रमुख पर्व है। इस दिन भोलेनाथ और माता पार्वती की शादी हुई थी। इस दिन भक्त भगवान शिव की पूजा करते हैं। इस साल यानी 2019 में यह पमहापर्व 4 मार्च को है। शिवरात्रि शब्द का अर्थ है- 'शिव की महान रात'। शिवरात्रि के दिन, भक्त सुबह की रस्में पूरी करते हैं, स्नान करते हैं और फिर पूरे दिन उपवास रखते हैं।
शिवरात्रि का उपवास कैसे रखें? (Maha Shivratri Fast)
भक्तों को व्रत का अधिकतम लाभ प्राप्त करने के लिए सूर्योदय के बीच और चतुर्दशी तिथि के अंत से पहले उपवास तोड़ना चाहिए। यह माना जाता है कि धार्मिक रूप से इस दिन का पालन करने से पापों से मुक्ति मिलती है और सभी इच्छायें पूरी होती हैं।
महाशिवरात्रि पर अगर आप परिवार, दोस्तों और प्रियजनों को शिवजी के महाशिवरात्रि पर शुभकामनाएं भेजना चाहते हैं, तो हम आपकी मदद कर सकते हैं। आपको नीचे दिए गए मैसेज सेंड करने चाहिए।
महाशिवरात्रि मैसेज, एसएमएस (Mahashivratri Wishes Quotes, SMS in Hindi 2019)
दिखावे की मोहब्बत से दूर रहता हूँ मैंइसलिए भोले के नशे मे चूर रहता हू मैं
महा शिवरात्रि शुभकामना संदेश
नागिन के दिया ना तोल के दियामेरे भोलेनाथ ने जिसे भी दिया दिल खोल के दिया”
Mahashivratri Wishes in Hindi
जिनके रोम-रोम में शिव हैं वही विष पिया करते हैंजमाना उन्हें क्या जलाएगा , जो श्रृंगार ही अंगार से किया करते हैं
निराश नहीं करते बस एक बार सचे मन से भोले शंकर से फ़रियाद करो !! जय भोले जय भंडारी तेरी है महिमा न्यारी
महाशिवरात्रि एसएमएस ( Maha Shivratri SMS for whatsapp Staus)
Bhole ki leela mein mujhe doob jane do,Shiv ke charno mein shish jhukane do,Aaj hai shivratri mere bhole baba ka din,Aaj ke din mujhe bhole ke geet gane do.#Happy Shivratri#
Om Namah SHIVAYHAR HAR MAHADEVHAPPY Maha Shivratri
Om me hi AsthaOm me hi VishwasOm me hi ShaktiOm me hi Sara SansarOm se hoti hai achchhe din ki suruwaatBolo.. Om Namah ShivayaHAPPY SIVRATRIJAY BHOLENATH.
Happy Shivaratri to all. Bhagwan Bholenath, I pray to you for all the people in this world. Please give everyone happiness, peace and lots of smiles. This is my prayer for today. Om Namah Shivaaye!!
Mahashivratri Best Wishes In Hindi
कर्ता करे न कर सके,शिव करे सो होयतीन लोक नौ खंड में, शिव से बड़ा न कोय
खुशबु आ रही है कहीँ से गांजे और भांग कीशायद खिड़की खुल गयी है, मेरे महांकाल के दरबार की
शिव की ज्योति से नूर मिलता हैसबके दिलो को सुरूर मिलता हैंजो भी जाता है भोले के द्वारकुछ न कुछ ज़रूर मिलता हैं
ॐ में ही आस्था,ॐ में ही विश्वास,ॐ में ही शक्ति,ॐ में ही सारा संसार,ॐ से होती है अच्छे दिन कि शुरुवातबोलो ॐ नमः शिवाय…हैप्पी शिवरात्रि!जय भोलेनाथ…
भगवान शिवजी की शायरी (lord shiva shayri in hindi)
महाकाल का नारा लगा केदुनिया में हम छा गयेदुश्मन भी छुपकर बोले वोदेखो महाकाल के भक्त आ गये
महाशिवरात्रि के भजन (Shivratri songs in hindi)
मैं काल का कपाल हूँमैं मूल की चिंघाड़ हूँमैं मग्न…मैं चिर मग्न हूँमैं एकांत में उजाड़ हूँमैं महाकाल हूँहैप्पी शिवरात्रि
Mahashivratri Wishes Quotes & SMS in Hindi
भोले की लीला में मुझे डूब जाने दो,शिव के चरणों में शीश झुकाने दो,आई है शिवरात्रि मेरे भेले बाबा का दिन,आज दिन मुझे भोले के गीत गाने दो।।
ॐ में है आस्थाॐ में है विश्वासॐ मैं है शक्तिॐ में है संसारॐ से ही होती हैअच्छे दिन की शुरुआतबोलो ॐ नमः शिवायहैप्पी शिवरात्रि
lord shiva status for whatsapp, facebook, instagram
May Lord Shiva Answerall your prayerson Mahashivratri & always.Om Namah Shivaya
Shiv ki mahima aparampar!Shiv karte sabka udhar,Unki kripa aap par sada bani rahe,aur Bhole Shankar aapke jeevan mekhushi hi khushi bhar de.OM NAMAH SHIVAY