Lunar Eclipse 2020: आज रात उपच्छाया चंद्र ग्रहण, इस साल कितनी बार लगेगा ग्रहण और कब-कब भारत में आएगा नजर, जानें

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: January 10, 2020 08:25 AM2020-01-10T08:25:15+5:302020-01-10T08:25:15+5:30

Lunar Eclipse: उपच्छाया चंद्र ग्रहण उस समय लगता है, जब पृथ्वी की परिक्रमा कर रहा चंद्रमा, 'पेनुम्ब्रा' (धरती की परछाई का हल्का भाग) से होकर गुजरता है.

Lunar Eclipse: chandra grahan 2020 dates of lunar and solar eclipse when it will be seen in India | Lunar Eclipse 2020: आज रात उपच्छाया चंद्र ग्रहण, इस साल कितनी बार लगेगा ग्रहण और कब-कब भारत में आएगा नजर, जानें

Lunar Eclipse: आज रात उपच्छाया चंद्रग्रहण (फाइल फोटो)

HighlightsLunar Eclipse: आज रात लगेगा उपच्छाया चंद्रग्रहण, रात 10.36 से होगा शुरूइस साल दो सूर्य ग्रहण और चार चंद्रग्रहण लगेंगे, भारत में केवल तीन नजर आएंगे

सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा की चाल इस वर्ष दुनियाभर के खगोल प्रेमियों को दो सूर्य ग्रहणों और चार चंद्र ग्रहणों समेत ग्रहण के 6 रोमांचक दृश्य दिखाएगी. हालांकि, भारत में इनमें से केवल तीन खगोलीय घटनाओं के ही नजर आने की उम्मीद है. इस वर्ष ग्रहणों की खगोलीय घटनाओं का सिलसिला शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात लगने वाले उपच्छाया चंद्रग्रहण से शुरू होगा. 

कब-कब लगेंगे ग्रहण इस साल

नववर्ष का पहला ग्रहण भारत में दिखाई देगा. भारतीय समयानुसार इसकी शुरूआत शुक्रवार यानी आज रात 10:36:00 बजे होगी और यह रात 02:44:04 बजे खत्म होगा. इस साल पांच और छह जून की दरम्यानी रात दूसरा उपच्छाया चंद्र ग्रहण लगेगा. यह ग्रहण भी भारत में दिखाई देगा. 21 जून को वलयाकार सूर्य ग्रहण होगा. उसे भी भारत में देखा जा सकेगा. इसके बाद पांच जुलाई और 30 नवंबर को सिलसिलेवार दो उपच्छाया चंद्र ग्रहण लगेंगे. 

हालांकि, दोनों ग्रहण भारत में नहीं देखे जा सकेंगे, क्योंकि दोनों खगोलीय घटनाएं जब होंगी उस वक्त भारत में दिन होगा. वर्ष का छठा और आखिरी ग्रहण पूर्ण सूर्य ग्रहण के रूप में 14 दिसंबर को लगेगा. यह ग्रहण भी भारत में नहीं दिखेगा, क्योंकि उस वक्त देश में रात होगी. वर्ष 2019 में दुनिया के अलग-अलग इलाकों में तीन सूर्यग्रहण और दो चंद्र ग्रहण नजर आए थे.  

क्या है उपच्छाया चंद्र ग्रहण? 

उपच्छाया चंद्र ग्रहण उस समय लगता है, जब पृथ्वी की परिक्रमा कर रहा चंद्रमा, 'पेनुम्ब्रा' (धरती की परछाई का हल्का भाग) से होकर गुजरता है. इस समय चंद्रमा पर पड़ने वाली सूर्य की रोशनी आंशिक तौर पर कटी हुई प्रतीत होती है और ग्रहण को चंद्रमा पर पड़ने वाली धुंधली परछाई के रूप में देखा जा सकता है. 

Web Title: Lunar Eclipse: chandra grahan 2020 dates of lunar and solar eclipse when it will be seen in India

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे