करवा चौथ का व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए सबसे खास माना जाता है। खासकर उत्तर भारत के कुछ इलाकों में इसे बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है। इसदिन सभी सुहागनें अपने पति की लंबी आयु की कामना करते हुए निर्जला उपवास करती हैं। इस बार यह व्रत 17 अक्टूबर को है। सुहागनों के अलावा अच्छे वर को पाने की इच्छा से कुवारी लड़कियां भी यह व्रत करती हैं।
करवा चौथ पर सुहागनों को नए कपड़े पहनने, श्रृंगार करने, शॉपिंग करने और मेहंदी काग्वाने का बहुत शौक होता है। लेकिन इस पर्व पर सजने-संवरने के अलावा उन्हें एक और बात का बेहद शौक होता है और वह है कि उनके पति इसदिन उन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट दें। उनसे प्यार से पेश आएं और उनके लिए कुछ अलग करें।
चूंकी पत्नियां दिन भर अपने पति के लिए भूखी-प्यासी व्रत करती हैं तो पतियों का भी फर्ज बनता है कि वो उन्हें स्पेशल ट्रीटमेंट दें। तो इस बार अगर आपकी पत्नी यह व्रत कर रही है और आप उसकी खुशी के लिए कुछ करना चाहते हैं तो हम यहां आपको दे रहे हैं ऐसे ही 7 टिप्स। इन्हें ट्राई करें, ये जरूर काम करेंगे।
1. करवा चौथ पर अगर आपकी पत्नी व्रत कर रही है और अगर संभव हो तो अपनी पत्नी के साथ आप भी इस व्रत को रखें। आपकी वाइफ आपके इस रोमांटिक और केयरिं नेचर से इंम्प्रेस हो जाएंगी। 2. करवाचौथ के दिन कोशिश करें कि पत्नियों से घर का कोई काम ना कराएं। इस दिन आप अपनी पत्नी की घर के कामों में मदद जरूर करें। 3. घर पर ही उनके लिए 'स्पा' का इंतजाम करें। भूख से होने वाली उनकी थकान स्पा के जरिए कुछ कम हो जाएगी।