लाइव न्यूज़ :

साप्ताहिक राशिफल: 23 से 29 जून तक कैसा रहेगा आपका भविष्य, जानिए अपनी राशि का हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 23, 2019 16:06 IST

गोचर के स्थान परिवर्तन का असर सभी राशियों के जातकों पर देखने को मिलेगा। जानिए, पंडित उमेश तिवारी से 23 जून से 29 जून का भविष्यफल...

Open in App

हमेशा की तरह इस बार भी हम आपके लिए साप्ताहिक राशिफल लेकर आए हैं। इस बार हम आपको 23 जून 2019 से 29 जून 2019 के बीच ग्रहों की स्थिति, उनके प्रभाव और साथ ही कुछ उपायों की जानकारी दे रहे हैं। ज्योतिष परिणामों के अनुसार 23 जून से 29 जून के बीच बड़े ग्रहों का फेरबदल हो रहा है। पढ़िए इस हफ्ते का अपना भविष्यफल...

मेषगोचर में आय स्थान में चंद्र का भ्रमण रहेगा. सप्ताह  का आरंभ मानसिक, आर्थिक सुखद रहेगा.  नौकरीपेशा जातक की भागदौड़  बनी रह सकती है. सप्ताह का भाग्य का समय मानसिक तनाव गुप्त शत्रु परेशान कर सकते हैं. क्रोध पर संयम रखें. राजकीय पक्ष का सहयोग मिलेगा. सप्ताह  का अंत रूका धन प्राप्त होगा.  बंधु वर्गो को लाभ के योग हैं. स्वास्थ्य के लिए चोट चपेट से  बचना होगा.  मंगलवार को धर्मस्थान में गुरु का दान करें. शुभ दिनांक 23-27-28 एवं  29 भाग्य की शुभदता देगा. शुभ रंग समुद्रीय हरा है.

वृषभगोचर दशम भाव में चंद्र राशिश शुक्र शुभदता प्रदान करेगा. कारोबार व्यापार में प्रगति मिलेगी, भूमि वाहनादि के लिए शुभ है. प्रापंचिक सुखद रहेगा. भूमि निर्माण कार्यो के लिए अनुकूल है. स्थायी संपत्ति से लाभ मिल सकता है. स्त्री पक्ष ससुरालपक्ष से लाभ  की स्थिति निर्माण होती है.  विद्या क्षेत्र से जुड़े जातक यशप्रदान करेगा. स्वास्थ्य के लिए अनुकूल रहेगा. शुभ  दिनांक 23-25-24 एवं 29  भाग्य की शुभदता प्रदान करेगा. शनिवार पीपल के नीचे दीपदान करें. शुभ रंग पिस्ता है.

मिथुनगोचर नवम भाव में चंद्र का भ्रमण रहेगा. सप्ताह का आरंभ नौकरी पेशा जातक को अनुकूल  प्रभाव देगा. शिक्षण क्षेत्र से लाभ मिल सकता है.  प्रतियोगिता परीक्षा में  भाग ले सकते हैं. प्रापंचिक खर्चो में वृद्धि होगी.  पिता को मान प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी.  रूका धन मिल सकता है. राजकीय पक्ष से लाभ मिल सकता है. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से नेत्रजन्य सिरदर्द से संबंधित रोग कष्ट दे सकते हैं. शुभ दिनांक 23-24-27 एवं 28 भाग्य की शुभदता मिलेगी. करने योग्य श्री गणोशजी की अर्चना शुभ रंग नारंगी है.

कर्कगोचर अष्टम भाव में चंद्र रहेगा. सप्ताह का आरंभ मानसिक चिंता, मन में अस्थिरता उदासीनता बनी रहेगी. कार्यक्षेत्र में परिश्रम की अधिकता रहेगी.  प्रापंचिक खर्चो में वृद्धि का योग निर्माण होता है. सप्ताह मध्य में रूका धन प्राप्त होगा. संतान पक्ष को उन्नति मिलेगी. शिक्षण क्षेत्र में  अनुकूल  भाग्य की अनुकूलता प्राप्त होगी.  आर्थिक प्रगति शुभ समाचार प्राप्त होंगे. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से दर्दजन्य रोग परेशान कर सकते हैं. शुभ दिनांक 25-26-27-29 है. मंगलवार को धर्मस्थान में लाल वस्तु का दान करें. शुभ रंग नारंगी है.

सिंहगोचर सप्तमभाव में चद्र है. गुरु की शुभदता प्राप्त होगी. कार्यक्षेत्र व्यापार में प्रगति मिलेगी. पराक्रमपूर्वक कार्य सिद्धि होगी.  प्रापंचिक पारिवारिक सुखद रहेगा.  संतान पक्ष को प्रगति मिलेगी. अपूर्ण कार्य पूर्णता को प्राप्त करेंगे. राजकीय पक्ष में यशप्रद रहेगा. मध्य का समय मानसिक तनाव, नकारात्मक सोच परेशान कर सकती है. उत्तरार्ध का समय अनुकूल, भाग्य की शुभदता प्रदान करेगा. शुभ दिनांक 23-26-27 एवं 29 अच्छे हैं. श्री सूर्यनारायण की अर्चना करें. शुभ रंग नारंगी है.

कन्यागोचर षष्ठभाव में चंद्र का भ्रमण रहेगा. कर्मक्षेत्र व्यापार के लिए अच्छा है.  व्यापारी के कार्य से संबंधित प्रवास यशप्रद रहेंगे.  भूमि निर्माण कार्यो के लिए अच्छा है. जीवन साथी का सहयोग  प्रापंचिक  सुखद रहेगा. मांगलिक कार्य, पारिवारिक सुख संसाधनों पर अतिरिक्त व्यय की स्थिति बनती है. आय-व्यय की स्थिति  सम रह सकती है. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मध्यम है. शुभ दिनांक  24-25-26 एवं 29 अनुकूल है. श्री हनुमानजी की अर्चना, शनिवार करें. शुभ रंग सुनहरा है.

तुलागोचर सप्तम भाव में चंद्र रहेंगे. सप्ताह का आरंभ मानसिक आर्थिक सुखद मन में प्रसन्नता बनी रहेगी. कारोबार व्यापार में नए अवसर प्राप्त होंगे. भूमि, भवन वाहनादि के लिए सुखद रहेगा. ससुराल पक्ष का सहयोग प्राप्त होगा. यदि आर्थिक क्षेत्र में कोई वाद विवाद चल रहे हैं तो सोचबूझ पूर्वक निर्णय लेना चाहिए. मांगलिक कार्यो का योग निर्माण होना है. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मानसिक तनाव रह सकता है. शुभ दिनांक 23-24-27-28 अनुकूल है. शुक्रवार को वृद्धजनों की सेवा करें. शुभ रंग गुलाबी है.

वृश्चिकगोचर चतुर्थभाव में चंद्र रहेगा. सप्ताह के आरंभ में सोच समझकर निर्णय लेना चाहिए. वाणी पर संयम रखें. राजकीय क्षेत्र से लाभ मिल सकता है. व्यापारिक यात्रएं शुभदता प्रदान करेगी. माता एवं पिता के स्वास्थ्य के प्रति चिंता रह सकती है. दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा. मांगलिक कार्यो में सहयोगी हो सकते हैं. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मध्यम है. शुभ दिनांक 25-26-27 एवं 29 अनुकूल है. मंगलवार श्री हनुमानजी अर्चना करें. शुभ रंग ‘नारंगी’ है.

धनुगोचर में पराक्रम भाव में चंद्र का भ्रमण रहेगा. कार्यक्षेत्र में अनुकूल प्रभावशाली रहेगा. वरिष्ठजनों का सहयोग प्राप्त होगा. सप्ताह का मध्य का समय अगर आप विवाहित हैं तो जीवनसाथी से अनबन हो सकती है. वाणी पर संयम रखें. संतानपक्ष का सहयोग प्राप्त होगा.व्यापारिक कारोबार में यशप्रद आर्थिक प्रगति मिलेगी. विदेश से संबंधित कार्यक्षेत्र से लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से पाचनतंत्र से संबंधित कष्ट हो सकता है. शुभ दिनांक 23-24-27-28 अनुकूल है. शुभ रंग सुनहरा है. श्री हनुमानजी की अर्चना करें.

मकरगोचर में द्वितीय भाव में चंद्र का भ्रमण रहेगा. नौकरीपेशा जातक को पदोन्नति मिल सकती है. उच्चधिकारियों का सहयोग मिलेगा. राजकीय क्षेत्र में यशप्रद रहेगा. भूमि स्थायी संपत्ति से लाभ मिल सकता है. ससुराल पक्ष से संबंध अनुकूल रहेंगे. संतान का सहयोग प्राप्त होगा. अगर निवेश करने का सोच रहे हैं तो अभी इंतजार करना चाहिए. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अस्थिजन्य, दर्दजन्य रोग कष्ट दे सकते हैं. शुभ दिनांक 24-25-26-29 अनुकूल है. शनिवार पीपलवृक्ष की अर्चना करें. शुभ रंग सिलेटी है.

कुंभगोचर प्रथम भाव में चंद्र रहेगा. सप्ताह का आरंभ बौद्धिक कार्यो के लिए अनुकूल परिणाम प्रदान करेंगे. साहस और उत्साह से किए कार्यो से सफलता प्राप्त होगी. राजकीय कार्यो में अनुकूल रहेगा. भूमि वाहनादि के लिए सुखद रहेगा. पराक्रम पूर्वक कार्यसिद्धि होगी. संतानपक्ष को उन्नति मिलेगी. जीवनसाथी के साथ मधुर संबंध रहेंगे. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से मौसमी बीमारियों से बचाव करें. शनिवार को अन्नदान करें. शुभ दिनांक 23-24-25-26 अनुकूल है. शुभ रंग सुनहरा है.

मीनगोचर चंद्र व्ययभाव रहेगा. सप्ताह का आरंभ मन में खिन्नता दे सकता है. सोचबूझ पूर्वक निर्णय लेना होगा. नौकरीपेशा जातक को अनुकूल है. व्यापारिक कार्यो में नए अनुबंध प्राप्त होंगे.दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा.धन विनियोग सोचबूझ पूर्वक करें. संतान पक्ष से संतुष्टि मिलेगी. स्वास्थ्य के लिए ध्यान देना चाहिए. पाचनतंत्र, उदरजन्य रोग परेशान कर सकते हैं. शुभ दिनांक 25-26-27 एवं 28 अनुकूल है. श्री हरि विष्णु की अर्चना करें. शुभ रंग पीला है.

टॅग्स :राशिचक्रज्योतिषीय संकेतज्योतिष शास्त्र
Open in App

संबंधित खबरें

पूजा पाठPanchang 08 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 08 December 2025: आज इन 4 राशिवालों को बड़ी खुशखबरी मिलने की संभावना, बाकी भी जानें अपना भविष्य

पूजा पाठSaptahik Rashifal: इस सप्ताह इन 5 राशिवालों को मिलेगा धनी बनने का मौका, लग सकती है लॉटरी

पूजा पाठPanchang 07 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 07 December 2025: आज इन 3 राशियों के लिए दिन रहेगा चुनौतीपूर्ण, वित्तीय नुकसान की संभावना

पूजा पाठ अधिक खबरें

पूजा पाठगोवा अग्निकांड: कौन हैं सौरभ लूथरा? अरपोरा के बर्च नाइट क्लब के संस्थापक आग में 25 लोगों की मौत के बाद अब पुलिस जांच के दायरे में

पूजा पाठसभ्यता-संस्कृति का संगम काशी तमिल संगमम

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 06 December 2025: आज आर्थिक पक्ष मजबूत, धन कमाने के खुलेंगे नए रास्ते, पढ़ें दैनिक राशिफल

पूजा पाठPanchang 06 December 2025: जानें आज कब से कब तक है राहुकाल और अभिजीत मुहूर्त का समय

पूजा पाठAaj Ka Rashifal 05 December 2025: आज 4 राशिवालों पर किस्मत मेहरबान, हर काम में मिलेगी कामयाबी