January Festivals 2020: वसंत पंचमी कब है और कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति, देखें जनवरी के सभी व्रत और त्योहारों की लिस्ट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 1, 2020 12:04 PM2020-01-01T12:04:52+5:302020-01-01T12:04:52+5:30

January Festivals 2020: जनवरी में मकर संक्रांति सहित माघ अमावस्या और वसंत पंचमी जैसे कई व्रत और त्योहार पड़ रहे हैं जिनका बहुत महत्व है।

January 2020 calender, festivals, vrat and tyohar date Makar sankranti, lohari, basant panchami date in hindi | January Festivals 2020: वसंत पंचमी कब है और कब मनाई जाएगी मकर संक्रांति, देखें जनवरी के सभी व्रत और त्योहारों की लिस्ट

January Festivals 2020: जानें जनवरी में कब पड़ेंगे कौन से त्योहार

HighlightsJanuary Festivals 2020: जनवरी में पड़ रहे हैं कई महत्वपूर्ण व्रत और त्योहार6 जनवरी को पौष पुत्रदा एकादशी, 29 जनवरी को होगी वसंत पंचमी

January Festivals 2020: नये साल की शुरुआत हो चुकी है और जनवरी में पड़ने वाले व्रत, त्योहारों का भी सभी को इंतजार है। साल के इस पहले महीने में लोहड़ी समेत मकर संक्रांति और बसंत पंचमी जैसे कई अहम त्योहार और व्रत हैं।

इस माह का सबसे पहला त्योहार पौष पुत्रदा एकादशी भी अगले कुछ दिनों में आने वाला है। ऐसे में यहां देखिए जनवरी में पड़ने वाले सभी त्योहारों और व्रत की पूरी लिस्ट...

January Festivals 2020: जनवरी में पड़ने वाले त्योहार और व्रत

6 जनवरी 2020 पौष पुत्रदा एकादशी: इस दिन भगवान विष्णु की पूजा का विशेष महत्व है। ऐसी मान्यता है कि इस व्रत को करने से संतान की प्राप्ति होती है।

8 जनवरी 2020, प्रदोष व्रत: यह व्रत हर मास के कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को किया जाता है। इसमें भगवान शिव की पूजा की जाती है। ऐसी मान्यता है कि पूरी निष्ठा से इस व्रत को करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती है।

10 जनवरी 2020 पौष पूर्णिमा: हिंदू मान्यताओं में पूर्णिमा का विशेष महत्व है। इस दिन लोग व्रत रखते हैं। साथ ही पवित्र नदियों में स्नान और दान आदि देने की भी परंपरा है। इसी दिन चंद्र ग्रहण भी है। हालांकि, भारत में ये दिखाई नहीं देगा।

13 जनवरी 2020, संकष्टी चतुर्थी/ चौथ व्रत: इस दिन भगवान गणेश की पूजा का विशेष विधान है। इस व्रत को संकट हरने वाली चतुर्थी भी कहा जाता है।

14 जनवरी 2020, लोहड़ी: यह त्योहार मुख्य रूप से सिख धर्म के लोग मनाते हैं। पंजाब में इस त्योहार को देखने का अनुभव ही अलग है।

15 जनवरी 2020, मकर संक्रांति और पोंगल: सूर्य जब उत्तरायण होते हैं तो मकर संक्रांति मनाया जाता है। वहीं, दक्षिण के राज्य तमिलनाडु में पोंगल मनाए जाने की परंपरा है। इस दिन दान करने और तिल की विशेष महत्त होती है।

20 जनवरी 2020, षट्तिला एकादशी: यह एकादशी का व्रत है और इसलिए भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। इस दिन तिल से स्नान, तिल से उबटन लगाना, हवन आदि की परंपरा है। तिल का दान देने की भी इस दिन परंपरा है। 

22 जनवरी 2020, प्रदोष व्रत: हर माह में दो प्रदोष व्रत पड़ते हैं। भगवान शिव और माता पार्वती की इस मौके पर विशेष पूजा की जाती है।

23 जनवरी 2020, मासिक शिवरात्रि व्रत: मासिक शिवरात्र हर माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाई जाती है।

24 जनवरी 2020, माघ अमावस्या: हर माह में अमावस्या तिथि होती है। इस दिन पितरों का तर्पण करने की परंपरा है। साथ ही पवित्र नदियों में श्रद्धालु स्नान भी करते हैं।

29 जनवरी 2020, वसंत पंचमी: ज्ञान की देवी माता सरस्वती को समर्पित वसंत पंचमी का त्योहार माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी को मनाया जाता है।

Web Title: January 2020 calender, festivals, vrat and tyohar date Makar sankranti, lohari, basant panchami date in hindi

पूजा पाठ से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे